आंखों की खूबसूरती व्यक्ति की पर्सनालिटी के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में लोग शादी, पार्टी के बिना भी आईलैश एक्सटेंशन कराना पसंद करते है। यदि आप आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करना चाहते है, तो निश्चित रहें। आज हम इस लेख में 2 ऐसी एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप आईलैश एक्सटेंशन कोर्स आराम से कर सकते है। इन 2 एकेडमी का नाम है। निशा लांबा सैलून VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ।
इन दोनों एकेडमियों के बारे में भी जानेंगे साथ ही दोनों एकेडमियों के कोर्सेस क्या-क्या है, दोनों एकेडमियों के आईलैश एक्सटेंशन कोर्स का खर्चा कितना है और इन दोनों एकेडमियों का प्लेसमेंट्स कैसा है… इन सभी टॉपिक के बार में इन आर्टिकल में चर्चा करेंगे… चलिए सबसे पहले जानते है दोनों एकेडमियों के बारे में…
आइए जानते है दोनों एकेडमियों के बारे में
निशा लांबा सैलून
दिल्ली-एनसीआर में निशा लांबा सैलून काफी मशहूर सैलून है। यह अपने सैलून में ही स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण देती है। निशा लांबा ने कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की शिक्षा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ली है, जो कि नोएडा में स्थित है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी देश की नंबर 1 एकेडमी है। यहां बहुत ही हाई प्रोफेशनल ट्रेनर्स होते है। दिल्ली-एनसीआर के कई बड़े-बड़े फेमस मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर ड्रेसर्स ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ही कोर्स किया है। इस एकेडमी से शिक्षा लेने के बाद उन्होंने अपने दम पर अपना सैलून खोला और उसी सैलून में अपने स्टूडेंट्स का बारिकी से प्रशिक्षिण करती है।
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस।। SMA INTERNATIONAL MAKEUP ACADEMY: COURSE AND FEES
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020,2021,2022,2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। यहां पूरे इंडिया से स्टूडेंट्स सीखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी कोर्स एंड फी || shahnaz husain beauty academy Course and Fee
दोनों एकेडमी का आईलैश एक्सटेंशन कोर्सेस
निशा लांबा सैलून का आईलैश एक्सटेंशन कोर्स
यदि आप यहां से आई एक्सटेंशन कोर्स करते है, तो इसमें आई एक्सटेंशन के बारे में, उसे कैसे यूज करते है, कैसे इसे निकालते है आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 2 से 3 दिन का समय लगता है। बता दें, इसमें 35 हजार का खर्चा आता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
इस एकेडमी से मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन के सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक कर सकते है। इस एकेडमी में देश से कोने-कोने से स्टूडेंट्स आते है।
- सार्टिफिकेशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन मेकअप आर्टिस्ट्री कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर कलर कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर स्टाइलिंग कोर्स
सार्टिफिकेट इन ब्यूटीशियन कोर्स
सार्टिफिकेट इन आईलैश एक्सटेंशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन नेल कोर्स
- डिप्लोमा कोर्स
डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स
डिप्लोमा इन हेयर कोर्स
डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
डिप्लोमा इन परमानेंट मेकअप कोर्स
एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
- मास्टर कोर्स
मास्टर इन मेकअप कोर्स
मास्टर इन हेयर कोर्स
मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
मास्टर इन स्किन कोर्स
मास्टर इन नेल कोर्स
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस
निशा लांबा सैलून
यदि आप यहां से आई एक्सटेंशन कोर्स करते है, तो इसमें आई एक्सटेंशन के बारे में, उसे कैसे यूज करते है, कैसे इसे निकालते है आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 2 से 3 दिन का समय लगता है। बता दें, इसमें 35 हजार का खर्चा आता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की फीस अलग-अलग है।
लोरियल एकेडमी कोर्स एंड फीस। Loreal Academy course and fee
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि
निशा लांबा सैलून
यदि आप यहां से आई एक्सटेंशन कोर्स करते है, तो इसमें आई एक्सटेंशन के बारे में, उसे कैसे यूज करते है, कैसे इसे निकालते है आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 2 से 3 दिन का समय लगता है। बता दें, इसमें 35 हजार का खर्चा आता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मे प्रैक्टिकल पार्ट पर ज्यादा फोकस दिया जाता है। इनके सभी कोर्सेस की ड्यूरेशन भी अलग-अलग होती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के आईलैश एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो 1 हफ्ते की होती है। प्रेक्टिकल कोर्स पर ज्यादा फोकस करने की वजह से यहां के स्टूडेंट्स हाईली एक्सपर्ट बनकर निकलते है।
नेल्स मंत्रा- द बेस्ट प्लेस फॉर नेल कोर्स | Nails Mantra – The Best Place for Nail Course
दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स
निशा लांबा सैलून
इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट/जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स के लिए एप्लाई करना रहता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हर स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप दी जाती है। मेरीबिंदिया के डिप्लोमा और मास्टर कोर्स में 100% प्लेसमेंट दी जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है। इंडिया के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स को जॉब के लिए प्रीफेंस देते है।
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से हेयर टेक्नोलॉजी के कोर्स ।। Course in Hair Technology from VLCC Institute
दोनों एकेडमियों की खासियत
निशा लांबा सैलून
- निशा लांबा सैलून में एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
- यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को मार्केट में जॉब सर्च करने में ज्यादा परेशानी नहीं आती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
- भारत के अन्य किसी भी इंटरनेशनल एकेडमी से मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस निशा लांबा सैलून से काफी कम है, जहां आपको क्वॉलिटी एजुकेशन में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी।
- ट्रैनिंग क्वालिटी वर्ल्ड क्लास होने की वजह से बहुत सारे बैंक स्टूडेंट्स के कोर्स को फाइनेंस के लिए तैयार रहते है, इसलिए फाइनेंसली कमजोर स्टूडेंट्स को आसानी से लोन लेने में मदद मिलती है।
- अच्छा परफॉर्म करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशीप भी दी जाती है।
- आपके मनचाहे ब्यूटी कोर्स पूरी होने के बाद मेरीबिंदिया इंटरनेशल एकेडमी इंटर्नशीप भी करवाती है, ताकि आप जॉब करने के पहले ही एक एक्सपीरियंस आर्टिस्ट बन पाए।
- मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी 100% जॉब प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स मिलते है। यहां के सार्टिफाइट स्टूडेंट्स को बड़े-बड़े ब्रांड जाब में प्रीफेंस देते है।
- इस एकेडमी में प्रैक्टिकल पार्ट पर अन्य एकेडमी से ज्यादा टाइम दिया जाता हैं इस वजह आप एकेडमी से एक्सपर्ट बनकर निकलते है, इसलिए मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को एकेडमी के नाम से ही बड़े-बड़े सैलून और पार्लर तुरंत जॉब दे देते हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ब्यूटी एजुकेशन में एक बड़ा ब्रांड हैं। आप यहां से कोर्स करते है तो किसी बड़े कंपनी या किसी बड़े सैलून में ही जॉब करोगे।
दोनों एकेडमियों की खामियां
निशा लांबा सैलून
- निशा लांबा सैलून के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
- निशा लांबा सैलून से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।
- निशा लांबा सैलून की एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली में है। इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको दिल्ली ही जाना पड़ेगा।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खामियां
- स्मॉल बैचेज होने और बहुत स्टूडेंट का सबसे पसंदीदा ब्यूटी स्कूल होने की वजह से मेरीबिंदिया ब्यूटी स्कूल में नामांकन लेने के लिए आपको तीन-चार महीने पहले ही अपनी सीट बुक करवानी पड़ती है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक नोएडा-18 और दूसरी राजौरी गार्डन में स्थित है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको नोएडा या दिल्ली ही जाना पड़ेगा।
- प्रैक्टिकल पार्ट ज्यादा होने की वजह से इनका कोर्स का टाइम निशा लांबा सैलून से 60 से 90 दिन ज्यादा हैं। इस वजह से आपका कोर्स करने में निशा लांबा सैलून से ज्यादा टाइम लगता हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से यदि आप कोर्स करते हैं, तो यहां फीस फीक्स रहती है यहां न कोई डिक्सकाउंट देते है और न ही ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कॉमप्रोमाइज किया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी किस तरह से निशा लांबा सैलून से भिन्न है?
- यह एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ भारत के अन्य राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं।
- मेरीबिंदिया अंतर्राष्ट्रीय एकेडमी में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं, जिनमें की स्थाई मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप कोर्स, न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स, स्पा, प्रमुख हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और मास्टर कोर्स अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।
- मेरीबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10-12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक स्टूडेंट्स पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, ताकि वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 में स्थित है और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है। इन्होंने बहुत सारे ब्रांच खोलने की बजाए इन दो ब्यूटी स्कूल पर ही बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने पर ज्यादा फोकस करती हैं।
- यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।
- मेरीबिंदिया संस्थान से एक बार जुड़ने के बाद आपको जीवन भर की फ्री मेंबरशीप दी जाती है, जिससे आप किसी भी नए और ट्रेंडिंग ब्यूटी की तकनीक को दोबारा एडमिशन लिए बिना ही सिख सकते है। यह एक बहुत ही खास मेंबरशीप है, जो आपको भारत के किसी अन्य सौंदर्य एकेडमी में नहीं मिलती है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
- इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
- यहां इंडिया के साथ-साथ बाहर से भी स्टूडेंट्स आते हैं।
आइए जानते है पर्ल एकेडमी के बारे में | Pearl Fashion & Beauty Academy
दोनों एकेडमियों की ब्रांच
निशा लांबा सैलून
निशा लांबा सैलून की पूरी भारत में एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली में स्थित है।
एड्रेस- CSC मार्केट, सेक्टर 18B रोड़, सेक्टर 18A द्वारका, नई दिल्ली 110075.
वीएलसीसी एकेडमी और कोर्स | VLCC Academy & Courses
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS