ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं, मगर ब्यूटीशियन कोर्स के लिए एकेडमी चुनने में कन्फ्यूज हो रहे है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह आर्टिकल आपके ब्यूटीशियन बनने के सपने को पूरा कर सकता है।
आज इस आर्टिकल में ब्यूटीशियन कोर्स के लिए इंडिया बेस्ट ब्यूटी एकेडमी शहनाज हुसैन एकेडमी Vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में चर्चा करेंगे। दोनों एकेडमी के कोर्सस में क्या अंतर है, दोनों एकेडमी का प्लेसमेंट कैसा है और किस प्रकार से यह दोनों एकेडमी एक-दूसरे से अलग है। और कौन सी एकेडमी आपके लिए बेस्ट रहेगी।
लड़का हो या लड़की हर किसी की चाह है कि वह इस क्षेत्र में अपना पैर जमा सके। इस क्षेत्र में यह दोनों एकेडमियां युवाओं के भविष्य को संवारने का काम कर रही हैं। बता दें, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक नोएडा दूसरी दिल्ली में स्थित है और शहनाज हुसैन एकेडमी की इंडिया में कई ब्रांच है।
चलिए सबसे पहले इन दोनों एकेडमी के बारे में जानते है…
मेकअप आर्टिस्ट को नेल टेक्नीशियन कोर्स करने के बेनिफिट्स
शहनाज हुसैन एकेडमी
शहनाज़ हुसैन किसी नाम की मोहताज नहीं हैं। वह अपने काम और प्रोडक्ट को लेकर दुनियाभर में मशहूर है। शहनाज हुसैन ने आयुर्वेद पर आधारित हर्बल सौंदर्य के क्षेत्र में पूरे जोश के साथ भारतीय हर्बल विरासत को विश्व स्तर तक पहुंचाने का बेमिसाल कार्य किया है, जिसके लिए शहनाज हुसैन को अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा भी हासिल हुई है। शहनाज हुसैन की दुनिया भर में एकेडमी खुली हुई है। बता दें, शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी के जरिए उन्होंने 40,000 से भी ज्यादा गरीब महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020,2021,2022,2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। यहां पूरे इंडिया से स्टूडेंट्स सीखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
कैसे बने नेल टेक्नीशियन? | Nail Technician Kaise Bane in Hindi
दोनों एकेडमी के कोर्सेस
शहनाज हुसैन एकेडमी
इस एकेडमी के नीचे दिए कोर्सेस में सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है।
- Cosmetology
- Beauty Culture&Art Therapy
- Skin Therapy
- Hair Designing
- Skin Care
- Professional Makeup Primary&Advance
- Hair Designing
- Basic Make Up
- केरला का Shiro Dhara Massage
- Ayurveda में Cetificate Program
- Special Hair Designing Course
- Personal Groomimg Course
भारत में नेल टेक्नीशियन के लिए करियर ऑपर्चुनिटी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस
इस एकेडमी से मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन के सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक कर सकते है। इस एकेडमी में देश से कोने-कोने से स्टूडेंट्स आते है।
- सार्टिफिकेशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन मेकअप आर्टिस्ट्री कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर कलर कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर स्टाइलिंग कोर्स
सार्टिफिकेट इन ब्यूटीशियन कोर्स
सार्टिफिकेट इन आईलैश एक्सटेंशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन नेल कोर्स
- डिप्लोमा कोर्स
डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स
डिप्लोमा इन हेयर कोर्स
डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
डिप्लोमा इन परमानेंट मेकअप कोर्स
एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
- मास्टर कोर्स
मास्टर इन मेकअप कोर्स
मास्टर इन हेयर कोर्स
मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
मास्टर इन स्किन कोर्स
मास्टर इन नेल कोर्स
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन
शहनाज हुसैन एकेडमी
यहां के सभी कोर्सेस की फीस अलग-अलग है, लेकिन इनके ब्यूटीशियन कोर्स की फीस की बात करें, तो 6 लाख है और इस कोर्स की अवधि 1 साल की है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
नेल्स मंत्रा- द बेस्ट प्लेस फॉर नेल कोर्स | Nails Mantra – The Best Place for Nail Course
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की फीस अलग-अलग है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मे प्रैक्टिकल पार्ट पर ज्यादा फोकस दिया जाता है। इनके सभी कोर्सेस की ड्यूरेशन भी अलग-अलग होती है। मेरबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स की अवधि 4 महीने की है। प्रेक्टिकल कोर्स पर ज्यादा फोकस करने की वजह से यहां के स्टूडेंट्स हाईली एक्सपर्ट बनकर निकलते है।
दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स
शहनाज हुसैन एकेडमी
यहां स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और प्लेसमेंट की बात करें, तो इस एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स करने पर सबसे ज्यादा प्लेसमेंट है वो 50% है। मगर आप इस एकेडमी से मेकअप कोर्स करते है, तो इसमें किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं होता है। और अन्य कोर्स जैसे- हेयर एंड नेल्स लगभग 30-40% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट्स होता है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हर स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप दी जाती है। मेरीबिंदिया के डिप्लोमा और मास्टर कोर्स में 100%प्लेसमेंट दी जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है। इंडिया के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स को जॉब के लिए प्रीफेंस देते है।
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से हेयर टेक्नोलॉजी के कोर्स ।। Course in Hair Technology from VLCC Institute
दोनों एकेडमियों की खासियत
शहनाज हुसैन एकेडमी
- इस एकेडमी में एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
- इनकी की देश-विदेश में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स आदि कोर्स कर सकते है।
- इस एकेडमी की फीस को कई सारे बैंक फाइनेंस करते है, इसलिए आप आसानी ईएमआई में अपनी फीस जमा कर सकते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020,2021,2022,2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
- भारत के अन्य किसी भी इंटरनेशनल एकेडमी से मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस शहनाज हुसैन एकेडमी से काफी कम है, जहां आपको क्वॉलिटी एजुकेशन में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी।
- ट्रैनिंग क्वालिटी वर्ल्ड क्लास होने की वजह से बहुत सारे बैंक स्टूडेंट्स के कोर्स को फाइनेंस के लिए तैयार रहते है, इसलिए फाइनेंसली कमजोर स्टूडेंट्स को आसानी से लोन लेने में मदद मिलती है।
- अच्छा परफॉर्म करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशीप भी दी जाती है।
- आपके मनचाहे ब्यूटी कोर्स पूरी होने के बाद मेरीबिंदिया इंटरनेशल एकेडमी इंटर्नशीप भी करवाती है, ताकि आप जॉब करने के पहले ही एक एक्सपीरियंस आर्टिस्ट बन पाए।
- मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी 100% जॉब प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स मिलते है। यहां के सार्टिफाइट स्टूडेंट्स को बड़े-बड़े ब्रांड जाब में प्रीफेंस देते है।
- इस एकेडमी में प्रैक्टिकल पार्ट पर अन्य एकेडमी से ज्यादा टाइम दिया जाता हैं इस वजह आप एकेडमी से एक्सपर्ट बनकर निकलते है, इसलिए मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को एकेडमी के नाम से ही बड़े-बड़े सैलून और पार्लर तुरंत जॉब दे देते हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ब्यूटी एजुकेशन में एक बड़ा ब्रांड हैं। आप यहां से कोर्स करते है तो किसी बड़े कंपनी या किसी बड़े सैलून में ही जॉब करोगे।
कपिल हेयर एकेडमी कोर्स एंड फी || Kapil Hair Academy Courses & Fee
दोनों एकेडमियों की खामियां
शहनाज हुसैन एकेडमी
- इस एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
- इस एकेडमी की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वॉलिटी काफी अच्छी है, तो किसी-किसी ब्रांच की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
- इसकी देश-विदेश में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इतना प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक नहीं है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
- यहां से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इसलिए कोर्स के बाद बाहर जॉब सर्च करने में काफी दिक्कतों का सामना करता पड़ता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
- स्मॉल बैचेज होने और बहुत स्टूडेंट का सबसे पसंदीदा ब्यूटी स्कूल होने की वजह से मेरीबिंदीया ब्यूटी स्कूल में नामांकन लेने के लिए आपको तीन-चार महीने पहले ही अपनी सीट बुक करवानी पड़ती है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक नोएडा-18 और दूसरी राजौरी गार्डन में स्थित है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको नोएडा या दिल्ली ही जाना पड़ेगा।
- प्रैक्टिकल पार्ट ज्यादा होने की वजह से इनका कोर्स का टाइम शहनाज हुसैन एकेडमी से 60 से 90 दिन ज्यादा हैं। इस वजह से आपका कोर्स करने में शहनाज हुसैन एकेडमी से ज्यादा टाइम लगता हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से यदि आप कोर्स करते हैं, तो यहां फीस फीक्स रहती है यहां न कोई डिक्सकाउंट देते है और न ही ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कॉमप्रोमाइज किया जाता है।
फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने || How to Become a Freelance Makeup Artist
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी शहनाज हुसैन एकेडमी से अलग किस प्रकार है?
- यह एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ भारत के अन्य राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं।
- मेरीबिंदिया अंतर्राष्ट्रीय एकेडमी में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं, जिनमें की स्थाई मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप कोर्स, न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स, स्पा, प्रमुख हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और मास्टर कोर्स अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।
- मेरीबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10 -12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक स्टूडेंट्स पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, ताकि वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 में स्थित है और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है। इन्होंने बहुत सारे ब्रांच खोलने की बजाए इन दो ब्यूटी स्कूल पर ही बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने पर ज्यादा फोकस करती हैं।
- यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।
- मेरीबिंदिया संस्थान से एक बार जुड़ने के बाद आपको जीवन भर की फ्री मेंबरशीप दी जाती है, जिससे आप किसी भी नए और ट्रेंडिंग ब्यूटी की तकनीक को दोबारा एडमिशन लिए बिना ही सिख सकते है। यह एक बहुत ही खास मेंबरशीप है, जो आपको भारत के किसी अन्य सौंदर्य एकेडमी में नहीं मिलती है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
- इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
- यहां इंडिया के साथ-साथ बाहर से भी स्टूडेंट्स आते हैं।
दोनों एकेडमियों की ब्रांच
शहनाज हुसैन
भारत में हेयरड्रेसर करियर के लिए अपॉर्चुनिटी || Career opportunities for a Hairdresser in India
इस एकेडमी की देश-विदेश में लगभग 75 एकेडमी है। शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी भारत में हर जगह फैली हुई है। आप दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कलकत्ता, नोएडा, देहरादून, चंडीगढ़ कई जगह फैली हुई है। आप कहीं भी एडमिशन ले सकते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS