ब्यूटी क्षेत्र से जुड़ना चाहते हैं, तो आज हम आपको वीएलसीसी एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप अपना मनपसंदीदा कोर्स करके ब्यूटी क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है। इस लेख में वीएलसीसी एकेडमी से आप कौन कौन-से कोर्सेस कर सकते है? वीएलसीसी का प्लेसमेंट कैसा है? आदि के बारे में बताएंगे। चलिए उससे पहले यह जानते है वीएलसीसी एकेडमी आखिर है क्या?
वीएलसीसी एकेडमी
वीएलसीसी एकेडमी भारत की ब्यूटी एंड वेलनेस कंपनियों में से एक है। वीएलसीसी की फुल फॉर्म वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। वंदना लूथरा एक भारतीय उद्यमी है। वंदना लूथरा ने सन् 1989 में वीएलसीसी कंपनी की स्थापना की थी।
यह एकेडमी दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्व अफ्रीका समेत 12 देशों के 143 शहरों में 310 स्थानों पर स्थित है। इस एकेडमी के सभी ट्रेनर्स काफी हाईली प्रोफेशनल होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे में जानकारी देते है।
वीएलसीसी एकेडमी के कोर्सेस
- AESTHETICS
- HAIR DRESSING
- MAKEUP
- NUTRITION
- SPA THERAPIES
- ESTHIOLOGY
एस्थेटिक कोर्स
एस्थेटिक कोर्स में आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल का कोर्स कर सकते है।
बेसिक कोर्स
- सार्टिफिकेट इन ब्यूटी एस्थेटिक
इस कोर्स में स्किन, स्किन डिसऑडर, हेयर, स्किन डिसिस, फेशियल मसाज स्टेप, स्किन एनालसिस, सभी प्रकार की स्किन का क्लिन अप आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 60 घंटे यानि कि 10 दिन की होती है।
एडवांस कोर्स
- वीएलसीसी सिगनेचर प्रोग्राम लेज़र एस्थेटिक
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को लेज़र एस्थेटिक का परिचय, स्किन स्ट्रेचर (एनाट्रोमी एंड फिजियोलॉजी), केराटिनाइजेशन और मेलनाइजेशन, लेज़र हेयर रिडक्शन, फोटोफेशियल आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 13 दिन की होती है।
- सार्टिफिकेट फोटोफेशियल ट्रीटमेंट
यह एडवांस लेवल कोर्स है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 दिन की है। इस कोर्स में लेज़र एस्थेटिक के परिचय के बारे में बारिकी से पढ़ाया जाता है।
- सार्टिफिकेट प्रोग्राम इन टैटू रिमूवल
यह कोर्स भी 3 दिन का होता है। यह कोर्स एक तरह का एडवांस लेवल कोर्स है। इस कोर्स में लेज़र एस्थेटिक के परिचय के साथ-साथ टैटू रिमूवल के बारे में भी बताया जाता है।
- सार्टिफिकेट प्रोग्राम इन लेज़र हेयर रिडक्शन
इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को लेज़र हेयर रिडक्शन के बारे में नॉलेज दी जाती है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 8 दिन की होती है।
- सार्टिफिकेशन प्रोग्राम इन डर्मा नीडिलिंग
यह कोर्स एडवांस लेवल कोर्स कहलाता है। इसमें स्टूडेंट्स को एस्थेटिक के साथ-साथ डर्मा नीडिलिंग के बारे में भी जानकारी दी जाती है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 दिन की होती है।
- सार्टिफिकेट प्रोग्राम इन लेज़र हेयर थेरेपी
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को लेज़र हेयर थेरेपी के बारे में बताया जाता है। साथ ही प्रैक्टिस भी करवाई जाती है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 दिन की होती है।
हेयर ड्रेसिंग कोर्स
हेयर ड्रेसिंग कोर्स में स्टूडेंट्स को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक का कोर्स सीखाया जाता है। इसमें आप सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्सेस तक कर सकते हैं।
बेसिक लेवल कोर्स
- बिगिनर्स हेयर ड्रेसिंग
यह कोर्स 2 महीने 2 दिन का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को हेयर स्टाइल, कटिंग, टाइप ऑफ हेयर आदि के बारे में सीखाया जाता है।
अतुल चौहान मेकअप एकेडमी और कोर्स | Atul Chauhan Makeup Academy & Courses
- स्टाइलिंग ट्रेंड्स
इस कोर्स में थ्योरी, पार्ट्स ऑफ हेयर, टेक्चर, शैपूिंग&कंडीशिनिंग, स्टाइलिंग प्रोडेक्ट थ्योरी, हेयर स्प्रे, जेल, वैक्स, क्ले, कई तरह की स्टाइलिंग टेक्निक्स जैसे- बीलो ड्राय, आईरिंग, टॉंग कर्ल्स, हॉट रोर्ल्स आदि, ट्रेंडिंग-अप स्टाइल्स आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 12 दिन की होती है।
- ऑर्ट ऑफ हेयर ड्रेसिंग
इस कोर्स की अवधि 1 महीने की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को पार्ट्स ऑफ हेयर, टेक्चर एंड टाइप, नॉलेज ऑफ हेयर स्टाइलिंग प्रोडेक्ट्स, हॉट रोलर, शाइन विथ आयरन, हेयर कटिंग टूल्स नॉलेज, रिबॉन्डिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है।
- सार्टिफिकेट कोर्स इन बारबरिंग
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेन कट विथ रेज़र, मशरूम हेयरकट फॉर किड्स, मेन हेयरस्टाइलिंग, डिफरेंट मेन हेयर कलर तकनीक आदि के बारे में नॉलेज दी जाती है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 11 दिन होती है।
एडवांस लेवल कोर्स
- ग्लोबल हेयर ड्रेसिंग प्रोग्राम
इस कोर्स के 5 मॉड्यूल होते है। इसमें हेयर कटिंग, हेयर कलरिंग, हेयर स्टाइलिंग, रिवॉन्डिंग आदि के बारे में बारिकी से पढ़ाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 महीने 15 दिन की होती है। इस कोर्स के बाद सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।
- प्रोफेशनल हेयर ड्रेसिंग प्रोग्राम
यह कोर्स 11 दिन का होता है। इसमें क्लाइंट कंस्यूलेशन, हेयर टेक्सचराइजिंग टेक्नीक्स जैसे- साइसर स्लाइड, रेजर स्लाइड चैनलिंग, ट्विस्टिंग, दीप पैरलल प्वाइंट कट, ट्रांसिएंट कट, हेड पोजिशन लेयरिंग, बैक ग्रेजुएशन, ईएमओ कट, हेयर कलर थ्योरी, प्रोडक्ट नॉलेज, कलर रिफ्रेश, कैटवॉक अप स्टाइल आदि के बारे में सीखाया जाता है।
स्पा कोर्स करने के बाद करियर के अवसर कैसे प्राप्त करें? Career Opportunities After Spa Course
- कंप्रीहेंसिव हेयर ड्रेसिंग प्रोग्राम
इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को सैलून मेनेजमेंट, प्रोग्रेसिव हेयर क्राफ्टिंग, हेयर कॉयफर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने 2 दिन की है।
- एब्सोलूट हेयर ड्रेसिंग प्रोग्राम
इस कोर्स ड्यूरेशन 4 महीने 4 दिन की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को पर्सनल ग्रुमिंग & हाईजीन, प्रोफेशनल एथिक्स& सोफ्ट स्किल्स, हेयर कटिंग टूल्स, कटिंग, हेयर ग्रोथ साइकिल, टाइप्स ऑफ का हेयर, हेयर फेक्स, हेयर एनासिस, हॉट रोलर, प्रोडेक्ट नॉलेज, फ्रैंच ब्राइड, बॉलीवुड टेल, कलर थ्योरी, ऑयल मसाज, सैलून मैनेजमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है।
- वीएलसीसी सिग्नेचर प्रो एडवांस हेयर स्टाइलिंग
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को पार्ट्स एंड टाइप ऑफ हेयर, शैंपू एंड कंडीशनर, रोलर सैटिंग, टॉन्ग रोड सेटिंग, वैट एंड ड्राइ फिंगर वेविंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 9 दिन की होती है।
- वीएलसीसी सिग्नेचर हेयर आर्टिस्ट पोटफोलियो
इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को हेयर एक्सटेंशन के इतिहास, माइक्रो लूप हेयर एक्सटेंशन्स, नैनो लूप हेयर एक्सटेंशन्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 72 घंटे की होती है।
मेकअप कोर्स
मेकअप कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के बारे में सीखाया जाता है। आप इस एकेडमी से मेकअप कोर्स में सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक कर सकते है।
बेसिक कोर्स
- सार्टिफिकेट कोर्स इन बिगनर्स मेकअप
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप का इतिहास, ब्रश थ्योरी, टूल्स ऑफ मेकअप, कलर थ्योरी, पर्सनल मेकअप, नो स्टेन मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने की होती है। यह एक सार्टिफिकेट कोर्स है।
- कंप्लीट मेकअप आर्टिस्ट प्रोग्राम
यह कोर्स 2 महीने 11 दिन का होता है। इस कोर्स में स्किन स्टेचर, फंक्शन्स ऑफ स्किन, टाइप ऑफ स्किन, स्किन पीएच, इंट्रो ऑफ मेकअप, मेकअप प्रोडेक्ट नॉलेज, ब्रश थ्योरी, टूल्स ऑफ मेकअप, कलर थ्योरी, फैस शेप, स्किन प्रीप्रेशन, स्किन एनालिस, बेस एप्लिकेशन थ्योरी, आई मेकअप एप्लिकेशन थ्योरी, लिप एप्लिकेशन थ्योरी, फेस चार्ट मेकिंग, डे सेल्फ मेकअप, डे पाटी मेकअप, नो मेकअप लुक, इवनिंग मेकअप, इंगेजमेंट मेकअप, हल्दी एंड मेंहदी लुक, ब्राइडल बिंदी डिजाइनिंग, इंडियन ट्रेडिशनल ब्राइडल मेकअप, रॉयल ब्राइडल मेकअप, टाइप्स ऑफ साड़ी आदि के बारे में सीखाया जाता है।
- सार्टिफिकेट इन एयरब्रश मेकअप आर्टिस्ट्री
यह कोर्स एक सार्टिफिकेट कोर्स है। इसमें स्टूडेंट्स को फेस एंड बॉडी मेकअप विथ एयरब्रश, इंट्रोडेक्शन ऑफ एयरब्रश मेकअप, एयरब्रश मेकअप टेक्निक्स, केयर ऑफ एयर गन मशीन, एयरब्रश फेस चार्ट मेकिंग, एयरब्रश बेस एप्लीकेशन टेक्निक्स, एयरब्रश फेस करेक्शन टेक्निक्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 दिन की होती है।
- सार्टिफिकेट इन सेमी परमानेंट मेकअप
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को फंडामेंटल्स ऑफ माइक्रोब्लाडिंग, स्किन, कलर फंडामेंटल, प्रोडेक्ट नॉलेज, कलर फंडामेंटल्स, माअक्रोब्लाडिंग प्रोडेक्ट नॉलेज, फंडामेंटल ऑफ सेमि परमानेंट मेकअप, हाइजीन प्रोक्टिस एंड सटैंड्स, द स्क्रिन, कलर फंडामेंटल आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 दिन की होती है।
एडवांस लेवल कोर्स
- स्टेट ऑफ द आर्ट मेकअप आर्टिस्ट प्रोग्राम
इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 हफ्ते की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप थ्योरी, मेकअप रूम सेटअप, थ्योरी ऑफ डिफरेंस फेस, आई & नोज़ शेप्स, नेच्युरल ब्राइडल लुक, कलर फोटोग्राफिक मेकअप विथ हेयरस्टाइल आदि के बारे में सीखाया जाता है।
- सार्टिफिकेट इन स्पेशल इफेक्ट्स मेकअप आर्टिस्ट्री
यह कोर्स भी सार्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को स्पेशल इफेक्ट्स, ऑल्ड ऐज मेकअप, बर्न इफेक्ट्स, स्पेशल इफेक्ट टेक्नीक्स, लाइट्स ऑफ मेकअप, मेकअप प्रेक्टिकल आदि के बारे में सीखाया जाता है।
दिल्ली एनसीआर की बेस्ट नेल एकेडमी कौन-सी है? The Best Nail Academy in Delhi NCR
इस कोर्स की ड्यूरेशन 11 दिन की होती है।
- इंटरनेशनल सार्टिफिकेट इन मीडिया मेकअप
यह कोर्स की ड्यूरेशन 7 महीने 3 दिन की होती है। इसमें स्किन फंडामेंटल, टाइप्स ऑफ स्किन, स्किन पीएच, मेकअप प्रोडेक्ट नॉलेज, टूल्स ऑफ मेकअप, कलर थ्योरी, फेस शेप, स्किन एनालिस, बेस एप्लीकेशन थ्योरी, आई मेकअप एप्लिकेशन थ्योरी, लिप एप्लिकेशन थ्योरी आदि के बारे में सीखाया जाता है।
- ग्लोबल मेकअप आर्टिस्ट प्रोग्राम
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन फंडामेंटल, इंटरोडेक्शन ऑफ मेकअप, मेकअप प्रोडेक्ट नॉलेज, ब्रश थ्योरी, टूल्स ऑफ मेकअप, कलर थ्योरी, फेस शेप, स्किन एनालिस, बेस एप्लिकेशन थ्योरी, आई मेकअप एप्लिकेशन थ्योरी, लिप एप्लिकेशन थ्योरी, फेस चार्ट मेकिंग, डे-सेल्फ मेकअप, डे पार्टी मेकअप, नो मेकअप लुक, इवनिंग मेकअप, इंगेजमेंट मेकअप, मेहंदी लुक आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 5 महीने 17 दिन की होती है।
- कॉम्प्रिहैनशिव मेकअप आर्टिस्ट प्रोग्राम
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को थ्योरी ऑफ मेकअप, मेकअप टूल्स, एडवांस करेक्शन, प्रोफेशनल मेकअप प्रोडेक्ट थ्योरी, आई मेकअप एंड आई लाइनर, वॉटरप्रूफ ब्राइडल मेकअप, डस्की मेकअप,फेस एंड बॉडी मेकअप विथ एयरब्रश आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने 19 दिन की होती है।
- एबस्लूट मेकअप आर्टिस्ट प्रोग्राम
स्टूडेंट्स को इस कोर्स में स्किन फंडामेंटल, मेकअप प्रोडेक्ट नॉलेज, ब्रश थ्योरी, टूल्स ऑफ मेकअप, कलर थ्योरी, फेस शेप, स्किन प्रीप्रेशन, स्किन एनालिस, बेस एप्लिकेशन थ्योरी, आई मेकअप एप्लिकेशन थ्योरी, लिप एप्लिकेशन थ्योरी, फेस चार्ट मेकिंग, डे-सेल्फ मेकअप, डे पार्टी मेकअप, नो मेकअप लुक, कॉकटेल मेकअप, हल्दी लुक, ब्राइडल बिंदी डिजाइनिंग, इंडियन ट्रेडिशनल ब्राइडल मेकअप, रॉयल ब्राइडल मेकअप, ग्रुम मेकअप, गुजराती साड़ी स्टाइल, डस्की मेकअप, फेस एंड बॉडी मेकअप विथ एयरब्रश, एयरब्रश मेकअप टेक्निक्स, केयर ऑफ एयर गन मशीन आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 5 महीने की होती है।
न्यूट्रीशियन कोर्स
इस कोर्स में आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्सेस कर सकते है।
बेसिक कोर्स
- सार्टिफिकेट इन चाइड केयर न्यूट्रीशियन
यह कोर्स सार्टिफिकेट कोर्स होता है। इसमें फुड, न्यूट्रीशियन एंड हेल्थ, न्यूट्रीशियन्स इन फुड, बेसल मेटाबोलिक रेट, एनर्जी बेलेंस आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने की होती है।
- सार्टिफिकेट इन न्यूट्रीशियन&डाइड्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को फूड, न्यूट्रीशियन एंड हेल्थ, न्यूट्रीशियन इन फुड, प्रोटीन्स, वॉटर, विटामिन्स, एनर्जी बेलेस, फुड एंड फुड ग्रुप्स, मील प्लेनिंग, फंडामेंटल्स ऑफ मील प्लेनिंग, टाइफाइड, डायरिया, फुड एलर्जी, मधुमेह आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन भी 6 महीने की होती है।
एडवांस लेवल कोर्स
- होलीस्टिक साइंस इन हेल्थ, न्यूट्रीशियन एंड डायट्रिक्स
यह एडवांस लेवल कोर्स है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल की होती है। जिसमें से 480 घंटे थ्योरी की क्लास होगी और 432 घंटे प्रेक्टिकल क्लास होगी।
इस कोर्स में 2 सेमेस्टर होंगे, जो कि 6-6 महीने के होंगे। बता दें, इस कोर्स में स्टूडेंट्स को इंट्रोडेक्शन टू न्यूट्रीशियन, स्कोप ऑफ न्यूट्रीशियन, बैलेस डाइड, विटामिन, ऑयल्स, मिल्क, फिश, मीट, एग, सेल्स, ऑर्गेन्स, फंडामेंटल्स ऑफ मिल प्लेनिंग, चाइड हुड, लिवर डिसऑडर, डाइड ऑफ हेल्दी स्किन, हेयर एंड नेल्स, वेट मेनेजमेंट, न्यूट्रीशियन एंड कैंसर आदि के बारे में सीखाया जाता है।
- प्रोफेशनल कोर्स इन वैट मेनेजमेंट& स्लिमिंग थेरेपिस
इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 महीने की है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स में द एनर्जी न्यूट्रीशियन, सॉफ्ट सिल्क, एनर्जी मेटाबॉलिज़म, वैट मेनेजमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है।
- द साइंस इन क्लीनिक न्यूट्रीशियन
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को न्यूट्रीशियन, डाइड्स एंड फुड के बारे में जानकारी, फुड्स, न्यूट्रीशियन एंड हेल्थ, न्यूट्रीशियन्स इन फुड, बेसल मेटाबॉलिक रेट, एनर्जी बैलेस, फुड्स&फुड ग्रुप्स, मिल प्लानिंग, कुकिंग, क्लीनिक न्यूट्रीशियन, फुड्स न्यूट्रीशियन एंड हेल्थ, मेटाबोलिक डिसऑडर्स आदि के बारे में नॉलेज दी जाती है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 महीने की होती है।
- द साइंस इन स्पोर्ट्स& फिट्स न्यूट्रीशियन
इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 मंथ की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को न्यूट्रीशियन एंड फुड, न्यूट्रीशियन इन फुड, एनर्जी बैलेस, मील प्लेनिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है।
स्पा थेरेपिस्ट
स्पा थेरेपिस्ट में आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्सेस कर सकते हैं।
बेसिक लेवल कोर्स
- सार्टिफिकेट इन वेस्टर्न स्पा थेरेपिस्ट
इस कोर्स की ड्यूरेशन 36 घंटे की होती है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स के दौरान स्पा वर्ल्ड, एनाट्रोमी, बॉडी थेरेपिस्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। यह एक सार्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।
- सार्टिफिकेट इन ऑरिएंटल स्पा थेरेपिस्ट
यह कोर्स भी एक तरह का सार्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स की ड्यूरेशन भी 36 घंटे की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्पा वर्ल्ड, एनाट्रोमी, एसिएन मेडिसन, बॉडी थेरेपिस्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है।
एडवांस लेवल कोर्स
- कॉम्प्रिहैनशिव प्रोग्राम इन इंटरनेशनल स्पा
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट इन वेस्टर्न स्पा थेरीपिस्ट, स्पा वर्ल्ड, बॉडी थेरेपी, एनाट्रोमी आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 72 घंटे की होती है।
एस्टीओलॉजी
एस्टीओलॉजी कोर्स में आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्सेस कर सकते है।
बेसिक लेवल कोर्सेस
- बिगनर्स प्रोग्राम इन नेल आर्टिस्ट्री
इस कोर्स में पर्सनल हाईजीन, हेल्थ& सेफ, नेल-एनाट्रोमी&साइकलोजी, नेल कंडीशन, डिफरेंट नेल सिस्टम्स, प्रोडेक्ट्स नॉलेज, प्री& पोस्ट केयर, क्लासिक जेल नेल एक्सटेंशन, फ्रेंच जेल नेल एक्सटेंशन, डिफरेंट टाइप्स ऑफ नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 54 घंटे की है।
- बिगनर्स ब्यूटी आर्टिस्ट्री कोर्स
इस कोर्स की अवधि 167 घंटे की होती है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स में एवोल्यूशन ऑफ कॉस्मेटोलॉजी, इनफेशन कंट्रोल, टूल्स ऑफ प्रोफेशनलिज़म, डर्मा साइंस, टिप्स&टोस, फेशियल इलेट्रो थेरेपी, अलर्ट्रासोनिक, कॉस्मेटिक फेशियल, फेस क्लिनअप आदि के बारे में सीखाया जाता है।
- सार्टिफिकेट इन एस्टीओलॉजी
इस कोर्स के 4 सेशन होते है। जिसमें एक बिगनर्स ब्यूटी आर्टिस्ट्री कोर्स में 167 घंटे लगते है। इसमें टूल्स ऑफ प्रोफेशनलिज़म डर्मा साइंस, एनाट्रोमी, क्लासिफिकेशन ऑफ स्किन लेयर्स, फंक्शन्स ऑफ स्किन, स्किन टाइप्स&फीचर्स, पीएच लेवल ऑफ स्किन, नेल्स शेप्स, हेंड केयर& फीट केयर, फेशियल इलेक्ट्रो थेरेपी, डर्मा स्कोप, अलर्ट्रासोनिक, स्किन केयर, कॉस्मेटिक, स्किन एग्जामिनेशन, फेस क्लीनअप, न्यूट्रीशियन आदि के बारे में सीखाया जाता है।
इसमें आप कंप्लीट मेकअप आर्टिस्ट प्रोग्राम कोर्स कर सकते है। इसकी ड्यूरेशन 99 घंटे की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन फंडामेंटल, ब्रश थ्योरी, वेस एप्लिकेशन थ्योरी, आई मेकअप एप्लिकेशन थ्योरी, लिप एप्लिकेशन थ्योरी, फेस चार्ट मेकिंग, इवनिंग मेकअप, कॉकटेल मेकअप, हल्दी/ मेहंदी लुक, ब्राइडल बिंदी डिजाइनिंग, रॉयल ब्राइडल मेकअप, साड़ी स्टाइल आदि के बारे में सीखाया जाता है।
साथ ही इसमें आप बिगनिंग हेयर ड्रेसिंग कोर्स भी कर सकते है। इसमें स्टूडेंट्स को पर्सनल ग्रुमिंग&हाईजीन, प्रोफेशनल एथिट्स& सोफ्ट सिल्क्स, हेयर कटिंग टूल्स नॉलेज, वैक वॉशिंग, हेयर& स्केल्प, रिबॉन्डिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 156 घंटे की होती है।
क्या नेल आर्ट अच्छा करियर है? Is Nail Art a Good Career Option?
साथ ही इसमें आप स्टाइलिंग ट्रेड्स कोर्स कर सकते हैं, इसकी ड्यूरेसन 36 घंटे की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को पार्ट्स ऑफ हेयर, स्टाइलिंग प्रोडेक्ट थ्योरी, टाइप्स ऑफ शैंपू एंड कंडीशनर, डिफरेंट स्टाइलिंग टेक्नीक्स आदि के बारे में सीखाया जाता है।
- बिगनर्स प्रोग्राम इन नेल आर्टिस्ट्री
इस कोर्स की ड्यूरेसन 54 घंटे की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को पर्सनल हाईजीन, हेल्थ&सेफ्टी, नेल-एनाट्रोमी&साइकलोजी, नेल कंडीशन, डिफरेंट नेल सिस्टम्स, प्रोडेक्ट्स नॉलेज, क्लासिक जेल नेल एक्सटेंशन, फ्रेंच जेल नेल एक्सटेंशन, डिफरेंट टाइप ऑफ नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है।
एडवांस लेवल कोर्स
- इंटरनेशनल सार्टिफिकेट इन एस्टीओलॉजी
इस कोर्स की अवधि 10 महीने की है। इसमें स्टूडेंट्स को 12 मॉड्यूल्स के बारे में सीखाया जाता है। इवोल्यूशन ऑफ कॉस्मेटोलॉजी, टूल्स ऑफ प्रोफेशनलिज़म, डर्मा साइंस, मसाज मैनिवर्स फॉर कॉस्मेटिक पर्पस, टिप्स&टोस, फेशियल इलेक्ट्रो थेरेपी, डर्मा स्कोप, फेस क्लीनअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। साथ ही इंटरनेशनल रेंज़ ऑफ फेशियल ट्रीटमेंट्स के बारे में सीखाया जाता है, जो कि 24 घंटे का होता है। एनाट्रोमी एंड साइकलोजी के बारे में सीखाया जाता है। यह 100 घंटे का होता है। बॉडी थेरेपी के बारे में सीखाया जाता है, जो कि 350 घंटे का होता है।
स्पा के बारे में सीखाया जाता है। इसकी ड्यूरेशन 72 घंटे की होती है। बिगनर्स प्रोग्राम इन नेल आर्टिस्ट्री के बारे में नॉलेज दी जाती है। इसकी अवधि 54 घंटे की होती है। कॉम्प्रिहेनशिव प्रोग्राम इन डर्मा पील के बारे में सीखाया जाता है। इसकी ड्यूरेसन 56 घंटे की होती है। वहीं सार्टिफिकेट इन माइक्रो डर्माब्रेशन के बारे में सीखाया जाता है। इसकी अवधि 16 घंटे की होती है। इसके एक मॉड्यूल में वीएलसीसी सिग्नेश्चर प्रोग्राम इन लेज़र एस्थेटिस के बारे में सीखाया जाता है। इसकी ड्यूरेशन 13 दिनों की होती है।
- प्रोफेशनल सार्टिफिकेट इन एस्टीओलॉजी
इस कोर्स में स्टूडेंट्स प्रोफेशनल सार्टिफिकेट इन ब्यूटी आर्टिस्ट्री, हेयर ड्रेसिंग प्रोग्राम, स्टाइलिंग ट्रेड्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इसकी ड्यूरेशन 679 घंटे यानि कि 7 महीने की होती है।
- वीएलसीसी ग्लोबल एस्टीओलॉजी प्रोग्राम
इस कोर्स की ड्यूरेशन 16 महीनों की होती है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद कभी-भी कर सकते है। इसमें स्टूडेंट्स को कई मॉड्यूल्स की नॉलेज दी जाती है। जैसे- कॉम्प्रीहनशिव मॉड्यूल्स, क्लासरूम ट्रीचिंग के साथ प्रेक्टिस, थ्योरी एसेसमेंट, फ्री ऑफ कॉस्ट कोर्सवेयर इनक्लूडिड आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी दिया जाता है।
- वीएलसीसी सिगनेचर एस्टीओलॉजी प्रोग्राम
इसकी ड्यूरेशन 891 घंटे की होती है। इस कोर्स को आप 8वीं के बाद कभी-भी कर सकते है। इस कोर्स के बाद वीएलसीसी एकेडमी की ओर से स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। इसमें स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल सार्टिफिकेट इन ब्यूटी आर्टिस्ट्री, हेयर ड्रेसर प्रोग्राम, स्टाइलिंग ट्रेडर्स, मेकअप आर्टिस्ट प्रोग्राम, स्पा वर्ल्ड के बारे में, बिगनर प्रोग्राम इन नेल आर्टिस्ट्री, सार्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल, प्रोफेशनल एथिक्स आदि के बारे में सीखाया जाता है।
- प्रोफेशनल सार्टिफिकेट इन ब्यूटी आर्टिस्ट्री
इस कोर्स की ड्यूरेशन 349 घंटे की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को 4 मॉड्यूल्स के बारे में सीखाया जाता है। डर्मा साइंस, टिप्स&टोस, फेशियल इलेक्ट्रो थेरेपी, डर्मा स्कोप, अर्ल्ट्रासोनिक, स्किन केयर फॉरमूलेशन, न्यूट्रीशियन आदि के बारे में सीखाया जाता है।
- प्रोफेशनल सार्टिफिकेट इन एस्टीओलॉजी & एब्सल्यूट
इस कोर्स की अवधि 9 महीने की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल सार्टिफिकेट इन ब्यूटी आर्टिस्ट्री, एब्सल्यूट हेयर ड्रेसिंग प्रोग्राम, एब्सल्यूट मेकअप आर्टिस्ट प्रोग्राम, स्टाइलिंग ट्रेडर्स आदि के बारे में सीखाया जाता है।
वीएलसीसी एकेडमी के कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन
वीएलसीसी एकेडमी के सभी कोर्सेस की फीस और ड्यूरेशन अलग-अलग है। लेकिन बात करें, हेयर कोर्स की तो इसमें 2 महीने का समय लगता है और इसकी फीस लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए है। स्किन, ब्यूटीशियन और कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस लगभग 6 लाख रुपए है और ड्यूरेशन ज्यादा-से-ज्यादा 1 साल की है। नेल कोर्स की बात करें, तो इसमें कोर्स की ड्यूरेशन 2 हफ्ते की है। और फीस लगभग 50 हजार है।
वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच
वीएलसीसी एकेडमी का मेन ऑफिस गुरुग्राम में स्थित है। और इनकी कई ब्रांच और सैलून है। आप अपने शहर की किसी भी ब्रांच में जाकर वीजिट कर सकते है। यहां हम आपको दिल्ली-एनसीआर की वीएलसीसी एकेडमी के नाम बताते हैं।
- VLCC Institute, Pitampura
- VLCC Institute, Kamla Nagar
- VLCC Institute, Malviya Nagar
- VLCC Institute, Dwarka Sector 7
- VLCC Institute, Lajpat Nagar
- VLCC Institute, Kirti Nagar
- VLCC Institute, Preet Vihar
- VLCC Institute, Noida
- VLCC Institute, Shakurpur
- VLCC Institute, Safdarjung
वीएलसीसी एकेडमी का प्लेसमेंट
वीएलसीसी एकेडमी की कई ब्रांच है और सभी ब्रांच का प्लेसमेंट अलग-अलग है। वैसे अगर बात करें इंटर्नशीप की तो वीएलसीसी एकेडमी से स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और बात रहीं, प्लेसमेंट्स की तो इनकी कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट काफी अच्छा है और कई-कई ब्रांच का प्लेसमेंट उतना अच्छा नहीं है।
यहां हमने वीएलसीसी एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अगर आप प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो अब दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में बात करते है, जहां से आप कोर्स कर सकते है।
ऊपर हमने बात की दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी के बारे में आप इनमें से किसी भी एकेडमी में वीजिट कर सकते है।
ब्यूटी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट अगर एक प्रोफेशनली ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं तो नीचे दी गई एकेडमी में दाखिला ले सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर टॉप 4 ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. वीएलसीसी एकेडमी
वीएलसीसी एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। यहां ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब में है। वहीँ इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। यहां एक बैच में 30 – 40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।
अगर आप वीएलसीसी एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https://www.vlccinstitute.com/
एड्रेस: Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
3. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली
लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
अगर आप लेक्मे एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https://www.lakme-academy.com/
एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi
4. ओरेन एकेडमी, दिल्ली
ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।
अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https://orane.com/
एड्रेस: A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024