ब्यूटी इंडस्ट्री में एंट्री ले चुके है, और विचार बना रहे है। जल्द-से-जल्द फेमस हो जाए, तो आप निश्चित रहिए। आज हम आपको इस लेख बताएंगे कि आप बीबी ग्लो आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो उसके लिए आपको क्या चाहिए। बता दें, यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, इसमें आपको सीखने के लिए ज्यादा समय नहीं देना होगा। आप इस कोर्स को 2 से 3 दिन में आराम से कर सकते है। वैसे तो इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा एजुकेशन की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन आप ग्रेजुएशन के बाद करते है, तो आपके करियर के काफी अच्छा रहता है। आप चाहे, तो इसे 12वीं के बाद भी कर सकते है। चलिए अब जानते है कि बीबी ग्लो आर्टिस्ट बनने के लिए आप में कौन कौन-सी स्किल्स होनी चाहिए।
बीबी ग्लो आर्टिस्ट बनने के लिए स्किल्स
1. गुड एजुकेशन क्वालिफिकेशन
वैसे तो इस फील्ड में कदम रखने के लिए ज्यादा एजुकेशन की जरूरत नहीं होती है। मगर आप ग्रेजुएट के बाद कोर्स को करते है, तो आप इसे अच्छे से समझ पाएंगे। साथ ही क्लाइंट्स को भी अच्छे से डील कर पाएंगे। और यदि आप 12वीं पास है, तब भी आप इस कोर्स को कर सकते है। और बहतरीन बीबी ग्लो आर्टिस्ट बन सकते है।
ऐसे ढूंढिए नोएडा में बेस्ट ब्यूटिशियन कोर्स। Find The Best Beautician Course In Noida in Hindi
2. सही कोर्स का करें चुनाव
इस फील्ड में अपना पहला कदम रखना चाहते है, तो आप सही कोर्स और एकेडमी का चुनाव करें। बीबी ग्लो आर्टिस्ट बनने के लिए आप बीबी ग्लो कोर्स का चयन करें, जिसमें आपको बारिकी से इसके बारे में बताया जाएगा। बीबी ग्लो कोर्स परमानेंट मेकअप कोर्स का एक मॉड्यूल हैं। पूरे परमानेंट मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग लेते है, तो यह आपके करियर के लिए काफी अच्छा रहेगा।
3. अच्छी एकेडमी जॉइन करें
प्रोफेशनल आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, तो उसके लिए अच्छी एकेडमी का चुनाव करें, जहां से कोर्स करके आप अपने करियर में चार चांद लगा पाएं। जिससे आगे चलकर करियर में जॉब्स की कमी नहीं देखने को मिलती है। अच्छी एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर्स होते है, जो आपको हाईली प्रोफेशनल तरीके से ट्रेनिंग देते हैं। और प्रोफेशनल एकेडमी के सार्टिफिकेशन की भी मार्केट में ज्यादा वैल्यू दी जाती है।
चलिए यहां हम आपको भारत की टॉप 5 एकेडमी बीबी ग्लो कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए बताएंगे, जहां से आप यह कोर्स आराम से कर सकते है।
4. प्रोपर ट्रेनिंग के साथ-साथ ऑनलाइन से नॉलेज गैन करें
कोर्स का मतलब होता है कि आपके पास नॉलेज और सार्टिफिकेशन है, लेकिन कोर्स के बाद भी आपको अपने हाथों में सफाई लानी है, तो आप उसके लिए ट्रैनी के रूप में ट्रेनिंग ले सकते है। ट्रेनिंग के साथ-साथ ऐप ऑनलाइन भी पढ़े। ऐसा करने से आपकी नॉलेज और बढ़ेंगी। साथ-के-साथ आपके डाउट्स भी क्लियर होते जाएंगे। और आर्टिस्ट के रूप में आपका काम करने के तरीके में भी बदलाव आएंगे, जो कि आपके करियर के लिए फायदेमंद हो सकता है। कोर्स के दौरान जब स्टूडेंट्स प्रेक्टिस करते है, तब वह सीखते है। वहीं, ट्रेनिंग के दौरान को लाइव क्लाइंट का ट्रीटमेंट करते है। ऐसे में आपके काम करने के तीरके में कई अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते है।
5. एक्सपीरियंस के लिए अच्छे स्टूडियों में इंटर्नशीप या जॉब करें
बीबी ग्लो आर्टिस्ट के रूप जॉब, फ्रीलांसर या खुद का स्टूडियों खोलना चाहते है, तो सभी चीज़ के लिए आपके पास एक्सपीरियंस जरूर होना चाहिए। इसलिए आपको किसी भी अच्छे स्टूडियों से इंटर्नशीप जरूर करनी चाहिए। इंटर्नशीप के दौरान आप अपने सीनियर के साथ काम करके काफी कुछ सीख सकते है। जितना ज्यादा एक्सपीरियंस रहेगा, उतना ही ज्यादा आपके करियर के अच्छा रहेगा।
6. ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिस करें
किसी भी चीज़ में परफेक्शन लाना है, तो आपको उसके लिए प्रेक्टिस करनी होगी। जितनी ज्यादा प्रेक्टिस करेंगे, उतना ही काम आप सीखेंगे। इसलिए इस क्षेत्र में आगे बढ़ना है, तो आप अपनी प्रेक्टिस बिलुकल भी स्किप न करें। रोजाना प्रेक्टिस करें, जिससे आपका हाथ साफ हो। और आप क्लाइंट पर बीबी ग्लो ट्रीटमेंट करने से घबराएं नहीं।
यदि आप बीबी ग्लो आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो ऊपर बताई गई किसी भी एकेडमी में जल्दी-से-जल्दी विजिट करें। और अपने कोर्स का रजिस्ट्रेशन कराएं।
स्टूडेंट अगर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं तो बीबी ग्लो कोर्स कर सकते हैं। बीबी ग्लो कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी नीचे प्रदान की गई है।
बीबी ग्लो कोर्स करवाने वाली एकेडमी टॉप एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
नोएडा ब्रांच का पता :- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027
Zorains Studio Bangalore(banglore,hyderbad)
Zorains Studio Bangalore(banglore,hyderbad) बीबी ग्लो कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां बीबी ग्लो कोर्स की फ़ीस 55000 है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 विक है। यह एकेडमी बीबी ग्लो कोर्स करवाने के बाद कुछ स्टूडेंट को ही प्लेसमेंट प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।
Zorains Studio Bangalore(banglore,hyderbad) ADD :-
WEBSITE :- https://www.zorainsstudio.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071
Renuka Krishna Academy Delhi
Renuka Krishna Academy Delhi भी बीबी ग्लो कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी बीबी ग्लो कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में बीबी ग्लो कोर्स की फ़ीस 45000 है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को जॉब और प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। वहीं इस एकेडमी के एक साथ 40 -45 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।
Renuka Krishna Academy Delhi ADD:-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019