logo

आईलैश लिफ्टिंग कोर्स क्या है? What is Eyelash Lifting Courses?

  • Whatsapp Channel

चहेरा हमे सुंदर बनाता है और चहेरे को सुंदर बनाती है आंखें… ऐसे में अब हर कोई आंखों की सुंदरता पर ध्यान दे ना तो कैसे… गुड लुकिंग दिखाना हर महिलाओं का सपना होता है। ऐसे में मार्केट में आईलैश लिफ्टिंग डिमांड हाई होती जा रही है। जैसे-जैसे आईलैश लिफ्टिंग की डिमांड हाई हो रही है वैसे-वैसे आईलैश लिफ्टिंग ट्रेनर्स की डिमांड हाई होती जा रही है।

तो आज हम आपको इस पूरे लेख में बताएंगे कि आईलैश लिफ्टिंग कोर्स आखिर में होता क्या है? साथ ही यह भी बताएंगे यह कोर्स आप कहां से कर सकते है… चलिए शुरुआत करते हैं।

आईलैश लिफ्टिंग क्या होता है?

आईलैश लिफ्टिंग एक प्रकार का ब्यूटी ट्रीटमेंट है। इस ट्रीटमेंट के जरिए से पलकों को ऊपर की ओर बैड कर दिया जाता है। यह एक प्रकार का परमानेंट मेकअप का ही मॉड्यूल हैं। इस ट्रीटमेंट को कराने के बाद आंखों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। बता दें, आईलैश लिफ्टिंग एक सभी प्राकृतिक, अर्ध-स्थायी प्रक्रिया है जो आपको किसी भी लीव-ऑन रसायनों या एक्सटेंशन के उपयोग के बिना फुलर, मोटी पलकों की उपस्थिति देती है। इस ट्रीटमेंट के परिणाम आमतौर पर 4 से 6 सप्ताह तक चलते हैं। वैसे यह ट्रीटमेंट कितना चलेगा यह निर्भर करता है कि आपकी पलकें कितनी जल्दी बढ़ती हैं। इस ट्रीटमेंट के 48 घंटे तक मस्करा से दूरी बनाए रखनी होती है। साथ ही पूरे दिन के लिए पलकों को छूना भी नहीं होता है और ट्रीटमेंट लेने के 24 घंटे तक किसी भी प्रकार के मेकअप या फिर पानी का आपके चेहरे से संपर्क नहीं होना चाहिए। ऐसा करने से ट्रीटमेंट का रिजल्ट काफी अच्छा आता है।

आईलैश लिफ्टिंग कोर्स की ड्यूरेशन एंड फीस

आईलैश लिफ्टिंग परमानेंट मेकअप का ही मॉड्यूल है। यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। इस कोर्स को करने में लगभग 1 से 2 दिन का ही समय लगता है। साथ ही बता दें, इस कोर्स की फीस लगभग 20 से 30 हजार है।

यहां हमने आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के बारे में बात की। बता दें, दिल्ली-एनसीआर परमानेंट मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग के लिए एक बहुत बड़ा हब है। यहां से आप परफेक्ट परमानेंट मेकअप के सारे मॉड्यूल्स आसानी से सीख सकते है। अब हम आपको टॉप 3 एकेडमी के बारे में जानकारी देते हैं। जहां से आप इस कोर्स को कर सकते है।

अगर आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में आकर पैसा और नाम कमाना चाहते हैं तो आईलैश एक्सटेंशन कोर्स कर सकते हैं। नीचे हमने आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली कुछ एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमी से भी कोर्स करके करियर बना सकते हैं।

इंडिया की टॉप 3 आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology Courseइंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

Zorains Studio Bangalore

Zorains Studio Bangalore आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली फेमस एकेडमी है। यह एकेडमी आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहाँ आईलैश एक्सटेंशन कोर्स कोर्स की फ़ीस लगभग 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 3 दिन का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

Zorains Studio Bangalore add:-

WEB: https://www.zorainsstudio.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071

भारती तनेजा एकेडमी

भारती तनेजा एकेडमी आईलैश एक्सटेंशन कोर्स के लिए नंबर 3 पर आती है। यहांआईलैश एक्सटेंशन कोर्स की फ़ीस 40 हजार है। यहां कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। वहीं आईलैश एक्सटेंशन कोर्स का ड्यूरेशन 2 -3 दिन है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

भारती तनेजा एकेडमी का पता :-

B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020

website :- https://bhartitaneja.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- आईलैश लिफ्टिंग कोर्स क्या है?

उत्तर :- आईलैश लिफ्टिंग एक प्रकार का ब्यूटी ट्रीटमेंट है। इस ट्रीटमेंट के जरिए से पलकों को ऊपर की ओर बैड कर दिया जाता है। यह एक प्रकार का परमानेंट मेकअप का ही मॉड्यूल हैं। इस ट्रीटमेंट को कराने के बाद आंखों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।

प्रश्न :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट में मेकअप का कौन – कौन कोर्स करवाया जाता है ?

उत्तर :- सार्टिफिकेट कोर्स इन बिगनर्स मेकअप
कंप्लीट मेकअप आर्टिस्ट प्रोग्राम
सार्टिफिकेट इन एयरब्रश मेकअप आर्टिस्ट्री
एडवांस लेवल कोर्स

प्रश्न :- क्या मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है ?

उत्तर :- जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है। इन दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। आज भारत के बहुत से स्टूडेंट इंटरनेशनल कोर्स करके इंटरनेशनल मेकअप स्टूडियो में काम कर रहे हैं।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में क्या कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है ?

उत्तर :- जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातर 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है।

प्रश्न :- आईलैश लिफ्टिंग कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- Client Handling
Theory of Eyelashes
Product and tool knowledge
Knowledge of silk and mink
eyelashes knowledge
Hybrid volume full set
Knowledge of classic hybrid and volume eyelashes knowledge
Eyelashes Practise
Refling Knowledge
Eyelashes Removal Technique
Safety Points

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.