Become Beauty Expert

Nisha Lamba Biography in Hindi – शुरुआती जीवन, करियर, परिवार और सफलता की कहानी

निशा लांबा का जीवन परिचय |
  • Whatsapp Channel

आज हम आप से इस लेख में ब्यूटी इंस्डट्री की एक ऐसी जानी-मानी हस्ति के बारे में बात करेंगे। जिन्होंने अपने करियर में कई संघर्ष किए और दुनियाभर में मेअकप आर्टिस्ट के रूप में अपना नाम कमाया। आज हम बात करेंगे फेमस मेकअप आर्टिस्ट निशा लांब की।

निशा लांबा का जीवन परिचय | Nisha Lamba Biography in Hindi

निशा लांबा प्रोफेशन से स्पर्श ब्यूटी केयर एंड हेयर ट्रीटमेंट के मेकअप में एक्सपर्ट हैं। यह दिल्ली की निवासी है। इंटरनेट पर इनके मेकअप और ब्यूटी पार्लर के वीडियो बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैं। इनके ब्यूटी केयर सेंटर में सुष्मिता सेन, मलाइका अरोड़ा, कृतिका मलिक, पायल मलिक आदि मशहूर लोकप्रिय अभिनेत्रियों का आना-जाना है।

MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job

निशा लंबा का जन्म 1987 में हुआ था। वह प्रसिद्ध सैलून स्पर्श ब्यूटी केयर एंड हेयर ट्रीटमेंट की गौरवशाली मालकिन हैं। निशा लंबा का सैलून और एकेडमी द्वारका, नई दिल्ली के सेक्टर 18 में स्थित है । निशा सौंदर्य प्रसाधनों में माहिर हैं , और वह उद्योग में अपनी प्रतिभा और मौलिकता के लिए प्रसिद्ध हो गई हैं।

Top 10 Hair Academies in India for Hairdresser Training – Fees, Courses & Reviews

वह शादीशुदा हैं और उनके दो प्यारे बच्चे हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम देवांसी लांबा है । निशा को अपने पारिवारिक जीवन में खुशी और संतुष्टि मिलती है, भले ही उनके पति का नाम उजागर न किया गया हो।

विशेषता (Attribute)विवरण (Detail)
नाम (Name)निशा लांबा (Nisha Lamba)
पेशा (Profession)मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) और उद्यमी (Entrepreneur)
स्थान (Location)दिल्ली, भारत (Delhi, India)
जन्म तिथि (Date of Birth)23 फरवरी 1996
वर्तमान आयु (Current Age)30 वर्ष
शिक्षा (Education)BSc (बैचलर ऑफ साइंस)
करियर की शुरुआत (Career Start)लगभग 2013
संस्थापक (Founder)निशा लांबा ब्यूटी (Nisha Lamba Beauty)
पहचान (Recognition)भारतीय मेकअप और फैशन इंडस्ट्री में जाना-माना नाम

संघर्ष भरी जिंदगी, कम उम्र में ही करनी पड़ी थी निशा लांबा को
नौकरी

निश लांबा का जन्म दिल्ली में एक गरीब मध्यबर्ती परिवार में हुआ था। इनकी स्कूलिंग स्थानीय स्कूल से हुई थी। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से यह ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाई। छोटी सी उम्र में ही निशा ब्यूटी पार्लर में नौकरी करके अपने घर को चलाती थी।

Top 10 Makeup Academy in India in 2025 जानिए संपूर्ण डिटेल। 

निशा लांबा की जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो बचपन से ही आते गए थे। जब उन्हें किसी सी प्यार हुआ और उससे शादी करने के लिए अपने घर के खिलाफ जाकर भागकर शादी की। जब उस व्यक्ति ने निशा को धोखा देकर छोड़ दिया तब वह अंदर से पूरी तरह से टूट गई थी। और इस चीज़ का उन्हें पचतावा आजतक रहता है कि उन्होंने अपने घर वालों की मान नहीं मानी।

विशेषता (Feature)विवरण (Description)
पारिवारिक पृष्ठभूमिगरीब मध्यवर्गीय परिवार (Poor Middle-Class Family)
शिक्षाआर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाईं।
करियर की शुरुआतछोटी उम्र में ब्यूटी पार्लर में नौकरी करके घर को चलाया।
कहाँ से किया है कोर्सनिशा लंबा ने इंडिया की टॉप ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स किया है।
करियर में सफलताबेहतरीन एकेडमी से कोर्स करने के बाद खुद का स्पर्श ब्यूटी केयर सेंटर खोला।
वर्तमान स्थितिइनका ब्यूटी केयर सेंटर पूरी दिल्ली में मशहूर है और यहाँ मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी आती हैं।

करियर में कई संघर्ष के बाद खोला खुद का स्पर्श ब्यूटी केयर सेंटर

निशा अपने करियर को लेकर काफी ज्यादा फोकस रहती थी। निशा लंबा ने कड़ी मेहनत के बाद में अपना ब्यूटी केयर सेंटर खोला था। आज भारत में निशा लंबा का ब्यूटी केयर सेंटर काफी फेमस है।इसके साथ ही निशा लंबा की आज मेकअप एकेडमी भी खुल गई हैं। यहां स्टूडेंट को अलग – अलग तरह के कोर्सेज की जानकारी दी जाती है।

निशा लंबा के Sparsh Beauty Care के बारे में :-

दिल्ली के द्वारिका में निशा लम्बा ने अपना Sparsh Beauty Care & Hair Treatment नाम से अपना एक ब्यूटी सैलून और ब्यूटी सर्विस सेंटर शुरू किया है। आज यह सैलून दिल्ली के फेमस ब्यूटी सैलून के लिस्ट में आता है। यही उनकी एकेडमी भी है जहाँ स्टूडेंट को मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स आदि कोर्सेज की जानकारी दी जाती है। निशा लंबा के एकेडमी के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। अपनी एकेडमी में निशा लंबा खुद भी क्लास लेती है जो क्लासेज स्टूडेंट को काफी पसंद आती है।

निशा लांबा ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से किया कोर्स :-

निशा लांबा ने दिल्ली-एनसीआर की टॉप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप और फेमस एकेडमी है। यहां एक-एक स्टूडेंट्स पर बारिकी से फोकस किया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से दिल्ली-एनसीआर के कई बड़े फेमस मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयरड्रेसर ने कोर्स किया है। कोर्स के दौरान ही स्टूडेंट्स को इस एकेडमी की ओर से इंटर्नशीप के लिए भेजा जाता है। साथ ही स्टूडेंट्स का कोर्स पूरा होते ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स हो जाती है। बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024,2025) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।

इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्स भी करवाया जाता है। 1 . DIPLOMA IN INTERNATIONAL BEAUTY CULTURE कोर्स और 2. Master in International Cosmetology कोर्स। इन दोनों ही कोर्सेज में स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लसमेंट दिया जाता है। इन दोनों में से कोई एक कोर्सेज को करके स्टूडेंट United States, Canada, DUBAI, Europe, Australia, Singapore, Maldives में जॉब कर सकते है।

Read more Article : रेणुका कृष्णा एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Renuka Krishna Academy: Courses and Fees

निशा लांबा ने अपने करियर को ऊंचाई देने के लिए बेहतरीन एकेडमी का चुनाव किया था। कोर्स के बाद निशा ने अपने टैलेंट पर दिल्ली में खुद का स्पर्श ब्यूटी केयर सेंटर खोला, जो कि आज पूरी दिल्ली में फेमस है। इनके ब्यूटी केयर सेंटर में मशहूर बॉलिवुड अभिनेत्रियां आती रहती है। इनका ब्यूटी केयर सेंटर ब्राइडल मेकअप बहुत ही ज्याटा ट्रेंड में रहता है। इतना ही नहीं यह इंस्ट्राग्राम से लेकर यूट्यूब हर जगह चर्चा में रहती है। इनके यूट्यूब चैनल का नाम Nisha Lamba है। 

निशा लंबा सैलून :-

निशा लंबा का सैलून भी काफी फेमस है। निशा लंबा का सैलून नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। इसके साथ ही निशा लंबा सैलून में देश – विदेश से अपने हेयर कटिंग के लिए आते हैं।

Nisha Lamba के सोशल मीडिया पर सफलता की कहानी

निशा लंबा न सिर्फ अपनी एकेडमी के वजह से फेमस है बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके अच्छे फॉलोवर है। निशा लंबा ने Instagram और YouTube जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिये भी लोगो के बीच अपनी पहचान बनाई है। निशा लंबा ने मेकअप लुक्स, ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो, ब्राइडल मेकअप और ब्यूटी टिप्स शेयर करना शुरू किया और कुछ ही समय में उनके वीडियो वायरल होने लगे और वह इंफ्लुएंसर के रूप में भी जाने जानी लगी। उनके सोशल मीडिया की बात करें तो निशा लंबा के लाखों फॉलोवर है।

निशा लांबा - भारतीय मेकअप आर्टिस्ट और उद्यमी।

Read more Article : परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको क्या चाहिए? । What do you need to become a permanent makeup artist?

निशा लंबा Net Worth & Earning Sources :-

निशा लंबा का कमाई का जरिया ब्यूटी बिजनेस और सोशल मीडिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार निशा लंबा की कुल संपत्ति 3 -4 करोड़ के लगभग है। जो मुख्य रूप से उनके सलून (Sparsh Beauty Care), मेकअप सर्विस, ब्राइडल ब्यूटी पैकेज, हेयर एक्सटेंशन और अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट सेवाओं से आती है। इसके अलावा Nisha लंबा सोशल मीडिया से भी अच्छा कमाई करती है। उन्हें कई तरह के ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सर्शिप और विज्ञापन से अतिरिक्त इनकम मिलती है।

निशा लम्बा के ब्यूटी और करियर टिप्स :-

निशा लंबा से सीखकर स्टूडेंट आज देश की फेमस ब्यूटी सैलून, मेकअप स्टूडियो में काम कर रहे है। निशा लम्बा के ब्यूटी और करियर टिप्स की बात करें तो उन्होंने स्टूडेंट को हमेशा सलाह दिया है कि मेकअप या ब्यूटी इंडस्ट्री में सफल होना चाहता है, तो सबसे पहले स्किन की सही समझ होना बहुत ज़रूरी है।

निशा लंबा कहती है कि एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट को मेकअप करने से पहले क्लाइट के स्किन पर अच्छे से ध्यान देना चाहिए क्योंकि अच्छी स्किन पर किया गया मेकअप ज्यादा नेचुरल और लंबे समय तक टिकता है। वहीं करियर को लेकर निशा लंबा का कहना है कि एक सफल मेकअप आर्टिस्ट वहीं स्टूडेंट बन सकता है जो लागतार प्रैक्टिस करेगा। स्टूडेंट को हमेशा नए ट्रेंड्स सीखना, सोशल मीडिया पर अपना काम दिखाना और ग्राहकों के साथ ईमानदारी से काम करना ही ब्यूटी इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की सबसे बड़ी कुंजी है।

निशा लांबा के केयर सेंटर का एड्रेस

निशा लांबा का केयर सेंटर दिल्ली में स्थित है।  

Address : CSC Market, Sector 18B Rd, Sector 18, Sector 18A Dwarka,
Dwarka, New Delhi, Delhi 110075

WEBSITE :- https://nishalambha.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- कौन है निशा लंबा ?

उत्तर :- निशा लंबा भारत की फेमस मेकअप आर्टिस्ट है। निशा लंबा ने बहुत कम उम्र में ही मेकअप आर्टिस्ट बनने का सपना देखा था। अगर उनके मेकअप आर्टिस्ट कोर्स की बात करें तो उन्होंने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स किया था।

प्रश्न :- निशा लंबा ने कितना पढाई किया है ?

उत्तर :- निशा लंबा ने 12वीं के बाद ब्यूटीशियन का कोर्स दिल्ली-एनसीआर की टॉप और फेमस एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से किया था और आज वह भारत की टॉप मेकअप आर्टिस्ट है।

प्रश्न :- क्या निशा लंबा का मेकअप एकेडमी भी है ?

उत्तर :- जी हाँ ! निशा लंबा की भारत में मेकअप एकेडमी भी है यहां अलग – अलग तरह के ब्यूटी कोर्सेज करवाए जाते हैं।

प्रश्न :- क्या निशा लंबा मेकअप एकेडमी में इंटरनेशनल कोर्स भी करवाया जाता है ?

उत्तर :- जी नहीं ! भारत में इंटरनेशनल कोर्स केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है।

प्रश्न :- निशा लांबा की मेकअप एकेडमी का पता क्या है ?

Address : CSC Market, Sector 18B Rd, Sector 18, Sector 18A Dwarka,
Dwarka, New Delhi, Delhi 110075

Leave a Reply
2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.

Apply Now