ज़ोरेंस स्टूडियो के कोर्स में क्या-क्या कमियां है? What are the drawbacks of the course at Zorains Studio?

ज़ोरेंस स्टूडियो के कोर्स में क्या-क्या कमियां है

यदि आप परमानेंट मेकअप, परमानेंट आईब्रो, हाइड्रा फेशियल जैसे कोर्सेस करना चाहते है, तो आज ज़ोरेंस स्टूडियो को ही प्रीफर करते होंगे। आज हम भी आपको ज़ोरेंस स्टूडियों के बारे में बताएंगे, लेकिन इनके कोर्सेस की अच्छाई नहीं, क्योंकि दोस्तों अच्छाईंया तो हर कोई ही जानता है, मगर हम आपको ज़ोरेंस स्टूडियो के कोर्सेस की कुछ कमियों के बारे में बताएंगे कि यदि आप यहां से कोर्स करते है, तो आपको अपने कोर्स में किन कमियों का सामना करना पड़ सकता है।

कोर्स की फीस

ज़ोरेंस स्टूडियो से परमानेंट मेकअप, हाइड्रा फेशियल कोर्स या फिर कोई भी कोर्सेस करते हैं, तो दोस्तों यहां से कोर्स करने से पहले अपनी जेब को थोड़ा-सा चेक कर लें, क्योंकि फ्रेंड्स यहां के कोर्स की फीस इनके कोर्सेस के हिसाब से काफी ज्यादा हाई होती है, जिसको पे करने में कई स्टूडेंट्स को परेशानी हो सकती है।

देशभर में एक ही ब्रांच का होना

ज़ोरेंस स्टूडियो परमानेट मेकअप कोर्स के लिए काफी फेमस है। मगर पूरे इंडिया में इसकी एक ही ब्रांच है, जो कि बेंगलुरु में स्थित है। एक ही ब्रांच होने की वजह से यह स्टूडियो कई स्टूड्रेट्स को एक साथ भर लेते है और स्टूडेंट्स को जल्दी-जल्दी कोर्स की नॉलेज देते हैं।

कोर्स स्ट्रेचर

कोर्स स्ट्रेचर और कॉटेंट हर स्टूडेंट्स की अपेक्षाओं और जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती है। कुछ स्टूडेंट्स को ऐसा लगता है कि ज़ोरेंस स्टूडियो के कोर्स में कुछ पॉइंट्स को कवर ही नहीं किया जा रहा है।

ट्रेनिंग

ज़ोरेंस स्टूडियों में कुछ-कुछ ट्रेनर्स तो ठीक है, लेकिन कई ऐसे ट्रेनर्स भी है, जो कोर्स को ना तो थीअरेटिकली समझा पाते है और ना ही प्रैक्टिकली, जिससे स्टूडेंट्स को कई ज्यादा परेशानी होती है।

इक्यूवमेंट

ज़ोरेंस स्टूडियों में कोर्सेस से रिलेटेड ज्यादा उपकरण है नहीं है उतने ज्यादा ठीक से काम नहीं करते हैं।

अभी तक हमने ज़ोरेंस स्टूडियो की कमियों के बारे में बताया। चलिए यहां हम आपको इंडिया की टॉप 5 परमानेंट मेकअप कोर्स की एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप यह कोर्स आराम से कर सकते है।

इंडिया की टॉप 5 परमानेंट मेकअप एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy
  2. Zorains Studio, Bangalore
  3. Renuka Krishna Academy, Delhi
  4. Bharti Taneja Institute, Delhi
  5. Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। 

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

2. ज़ोरेंस स्टूडियो, बैंगलोर (Zorains Studio, Bangalore)

यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। इस एकेडमी की शुरुआत 2008 में हुई थी। यहां सभी एजुकेटेड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे में समझाते है। इनकी एक ही ब्रांच है, जो कि बैंगलोर में स्थित है। यहां से यदि आप परमानेंट मेकअप कोर्स करते है, तो इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 हफ्ते की है। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। 

ज़ोरेंस स्टूडियो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

WEB: https://www.zorainsstudio.com/

3. रेणुका कृष्णा एकेडमी, दिल्ली (Renuka Krishna Academy, Delhi)

यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यह टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से आप परमानेंट मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां वैल स्किल्ड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स के डाउड्स को क्लीरियर करते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक की है। साथ ही इस कोर्स को करने में 1 लाख 50 हजार का खर्चा आएगा। परमानेंट मेकअप के अलावा आप यहां से मेकअप कोर्स आदि भी कर सकते है। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। 

रेणुका कृष्णा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

रेणुका कृष्णा एकेडमी का पता :- 

Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019

WEB: https://www.renukakrishna.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

एड्रेस- दिल्ली

4. भारती तनेजा इंस्टिट्यूट, दिल्ली (Bharti Taneja Institute, Delhi)

यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है, इनकी एक ही ब्रांच है। यह टॉप 4 नंबर पर आती है। यहां से आप परमानेंट मेकअप कोर्स कर सकते है। इसके अलावा और भी कोर्सेस आप यहां से कर सकते है। इस एकेडमी में हाइली प्रोफेशनल टेर्नर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को ट्रेनर्ड करते है। परमानेंट मेकअप कोर्स में 1 हफ्ते का समय लगता है। वहीं, कोर्स की फीस की बात करें, तो इस कोर्स की फीस 1 लाख 30 हजार रुपए है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

भारती तेनजा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

भारती तनेजा एकेडमी का पता :-

B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020

website :- https://bhartitaneja.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

एड्रेस- दिल्ली

5. डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी, दिल्ली (Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi)

यह एकेडमी टॉप 5 नंबर पर आती है। यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यहां सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। इस कोर्स को करने में 1 वीक की समय लगता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 30 हजार रुपए है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स का पता :-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

WEB- https://dermalyn.in/

एड्रेस- A- 12 1st Floor, Lajpat Nagar – II Opp Metro Station Gate No. 5 &, near Cafe Coffee Day, New Delhi, Delhi 110024

एड्रेस- दिल्ली

यहां हमने इंडिया की टॉप 5 परमानेंट मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अब इनमें से किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *