जावेद हबीब एकेडमी जहां मेकअप, हेयर,नेल आदि तरह के ब्यूटी से जुड़े कोर्सेज करवाया जाता है। ब्यूटी इंडस्ट्री में रूचि रखने वाले स्टूडेंट यहां से कोर्सेज कर सकते हैं।
Read more Article : लेक्मे एकेडमी का हेयर कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Lakme Academy’s Hair course? What is the course fee and duration? In Hindi
अगर आप जावेद हबीब एकेडमी में दाखिला लेकर हेयर कोर्स करे जा रहे हैं तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए खास होने वाला है। आज के इस ब्लॉग में हम जावेद हबीब एकेडमी के हेयर कोर्स में क्या कमियां है इसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
जावेद हबीब एकेडमी का हेयर कोर्स
जावेद हबीब एकेडमी में स्टूडेंट बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के सभी कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट चाहें तो International Diploma in Hair Dressing, Hair crash course, Hair comprehensive course, Hair intensive course कर सकते हैं।
जावेद हबीब एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। आइए अब हम आपको बताते हैं कि जावेद हबीब एकेडमी के हेयर कोर्स की कमियां क्या – क्या है ?
जावेद हबीब एकेडमी के हेयर कोर्स की फ़ीस :-
जावेद हबीब एकेडमी काफी फेमस एकेडमी में से एक है। ऐसे में यहां आप हेयर कोर्स करते है तो फ़ीस महंगी पड़ेगी। जावेद हबीब एकेडमी के हेयर कोर्स की फ़ीस करीब 1 लाख 40 हजार है।
जावेद हबीब एकेडमी में किसी भी तरह के फाइनेंस और ईएमआई की सुविधा भी नहीं प्रदान की जाती है। ऐसे में बहुत से स्टूडेंट हेयर कोर्स की फ़ीस हाई होने की वजह से यहां एडमिशन नहीं लेते हैं।
जावेद हबीब एकेडमी के हेयर कोर्स स्ट्रेचर
जावेद हबीब एकेडमी में बिगनर टू एडवांस लेवल का हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाया जाता है। स्टूडेंट की मानें तो जावेद हबीब एकेडमी के हेयर कोर्स स्ट्रेचर अपडेट नहीं रहता है।
ऐसे में स्टूडेंट को हेयर ड्रेसिंग से सम्बंधित नई चीजें सिखने का मौका नहीं मिल पाता है। जावेद हबीब में बहुत से ऐसे भी स्टूडेंट है जिन्हें कोर्स समझ में नहीं आता है।
स्टूडेंट बताते हैं कि कोर्स में काफी मॉड्यूल्स कवर नहीं करवाए जाते है। वहीं कुछ स्टूडेंट को लगता है कि हेयर कोर्स स्ट्रेचर के हिसाब से फ़ीस काफी हाई है।
हेयर ड्रेसिंग कोर्स की ट्रेनिंग क्वॉलिटी
जावेद हबीब एकेडमी की दुनियाभर में कई ब्रांच है खुली हुई है। इसके कुछ ही ब्रांच की ट्रेनिंग कवालिटी अच्छी है।
ऐसे में आप जब भी जावेद हबीब एकेडमी में एडमिशन के लिए जाएँ तो पहले से ही यह देख लें की कौन से ब्रांच की ट्रेनिंग कवालिटी सबसे अच्छी है।
Read more Article : हेयर स्टाइलिस्ट बनकर कैसे कमाएं लाखों रुपए, जानिए इसके कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी ?
स्टूडेंट की मानें तो यहां के ट्रेनर पूरी तरह से ट्रेंड नहीं है। जावेद हबीब में ज्यादातर ट्रेनर यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट ही हैं।
हेयर ड्रेसिंग से जुड़े इक्यूवमेंट की कमी
हेयर ड्रेसिंग कोर्स में अगर आपको इक्यूवमेंट के इस्तेमाल के बारे में नहीं पता है तो आप कभी भी प्रोफेशनली हेयर ड्रेसर नहीं बन सकते हैं। ऐसे में जावेद हबीब एकेडमी 30 -40 स्टूडेंट का बैच चलाती है।
इसकी वजह से एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग से जुड़े इक्यूवमेंट की कमी है। जावेद हबीब एकेडमी में बहुत से ऐसे भी स्टूडेंट हैं जिन्हें हेयर ड्रेसिंग से जुड़े इक्यूवमेंट का कभी प्रयोग करने के लिए मौका भी नहीं मिलता है।
इसके साथ – साथ स्टूडेंट बताते हैं कि ज्यादातर इक्यूवमेंट सही से काम ही नहीं करते है।
जावेद हबीब एकेडमी की प्लेसमेंट और इंटर्नशिप
जावेद हबीब एकेडमी का भले ही इतना नाम हो गया हो लेकिन यह एकेडमी न प्लेसमेंट प्रदान करती है और न इंटर्नशिप। यहां के स्टूडेंट को खुद से ही दोनों चीजें ढूंढनी पड़ती है। इसके कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
मार्केटिंग की नहीं दी जाती ट्रेनिंग :-
आज के समय में किसी भी बिजेनस के लिए मार्केटिंग बहुत जरुरी है। जावेद हबीब एकेडमी से अगर आप हेयर ड्रेसिंग कोर्स करते हैं तो यहां किसी भी तरह की मार्केटिंग नहीं सिखाई जाती है।
मार्केटिंग न सिखाये जाने की वजह से अगर आप सैलून खोलते हैं तो आपको यह समझ नहीं आएगा की बिजनेस को कैसे ग्रोथ करवाएं।
जावेद हबीब एकेडमी का डिटेल :-
जावेद हबीब एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें..
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
एड्रेस- 65-A 1st Floor, near Nirman Vihar Metro Station, opposite Metro Pillar No. 57, Laxmi Nagar, Delhi, 110092
WEBSITE :- https://jawedhabib.com/academy/
यहां हमने जावेद हबीब एकेडमी के हेयर कोर्स की कुछ कमियों के बारे में बात की। चलिए अब हम आपको हेयर कोर्स की कुछ ऐसी एकेडमियों के बारे में बताते हैं, जहां से आप हेयर कोर्स कर सकते है।
नोएडा की टॉप 3 हेयर एकेडमी
Meribindiya International Academy
Tony and Guy Academy, Delhi
Loreal Academy, Delhi
1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है।
अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था।
इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था।
जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
Read more Article : हेयर ड्रेसर के क्षेत्र में करियर कैसे बनाएं? | How to make a career in the field of hair dresser?
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है।
यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है।
हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है।
स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2. Toni and Guy Academy
Toni and Guy Academy की शाखाएं पूरे विश्व में फैली हुई है। उन्होंने इंडिया में अपनी एकेडमी की शुरूआत की है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है।
Toni and Guy Academy में बहुत कीमती हेयर स्टाइल कोर्स कराए जाते है। यहां आपको Western Hair Cut, Asian Haircut आदि सीखने का मौका भी मिल सकता है।
यहां पर बेसिक कोर्स से लेकर एडवांस कोर्स तक कराए जाते है। साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाते है।
Read more Article : 15 वेडिंग हेयर स्टाइल दुल्हन के लिए – Wedding Hairstyle for Brides
यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 1 लाख 80 हजार रुपए लगेंगे। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है।
अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब की तलाश करनी पड़ती है।
अगर आप Toni and Guy Academy Salon में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
WEB – https://www.toniguy.com/
ADD – M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048
3- Loreal एकेडमी, दिल्ली
Loreal एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से हेयर स्टाइल कोर्स के अलावा कई कोर्सेस कर सकते है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है।
अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 2 लाख 50 हजार रुपए लगेंगे।
Loreal एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
WEB – https://www.lorealprofessionnel.in/
ADD – J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001
ऊपर हमने बात की नोएडा की टॉप 3 हेयर एकेडमी के बारे में… दोस्तों अगर हेयर कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं, तो बिना देरी किए ऊपर दी गई किसी भी एकेडमी में जाकर वीजिट करें और जल्दी-से-जल्दी अपने करियर में आगे बढ़े।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
प्रश्न :-1 जावेद हबीब एकेडमी के हेयर ड्रेसिंग कोर्स में किस चीज की ट्रेनिंग ले सकते हैं ?
उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी में स्टूडेंट बेसिक हेयर ड्रेसिंग से लेकर एडवांस लेवल तक हेयर ड्रेसिंग कोर्स की ट्रेनिंग ले सकते हैं।
प्रश्न :- 2 जावेद हबीब एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस कितनी है ?
उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 40 हजार है।
प्रश्न :-3 जावेद हबीब एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स का ड्यूरेशन कितना है ?
उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स का ड्यूरेशन 2 -3 मंथ का है।
प्रश्न :- 4 क्या जावेद हबीब एकेडमी अपने स्टूडेंट को प्लेसमेंट सुविधा प्रदान करती है ?
उत्तर :- जी नहीं ! जावेद हबीब एकेडमी अपने स्टूडेंट को किसी भी तरह की प्लेसमेंट और इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान नहीं करती है।
प्रश्न -5 क्या जावेद हबीब एकेडमी के हेयर ड्रेसिंग कोर्स में किसी भी तरह की इंटरनेशनल ट्रेनिंग प्रदान की जाती है ?
उत्तर :- जी नहीं ! जावेद हबीब एकेडमी के हेयर ड्रेसिंग कोर्स में किसी भी तरह की इंटरनेशनल ट्रेनिंग नहीं प्रदान की जाती।
प्रश्न :- 6 जावेद हबीब एकेडमी में क्या प्रोफेशनली हेयर ड्रेसर होते हैं ?
उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी की बहुत सी ब्रांचें देश में मौजूद है। ऐसे में यह बता पाना बहुत ही मुश्किल है की कौन से ब्रांच में प्रोफेशनली ट्रेनर है और कौन से ब्रांच में नहीं।
प्रश्न :-7 जावेद हबीब एकेडमी के हेयर ड्रेसिंग कोर्स की क्या – क्या कमियां है ?
उत्तर : अगर आप जावेद हबीब एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए दाखिला लेने जा रहे हैं तो ऊपर दी गई कमियों को पढ़ सकते हैं।