खूबसूरत बाल खूबसूरती का एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है। बालों को सही रंग और आकार देकर इसे आप और भी ज़्यादा आकर्षक बना सकते हैं। जो आपकी खूबसूरती में भी चार चाँद लगा देगा। बालों को एक सुन्दर आकार देना भी एक कला है। अगर आप इस कला में महारथ हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हेयर एक्सटेंशन कोर्स की आवश्यकता होगी।
भारत में ऐसे बहुत सारे स्कूल या अकादमी है जो हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाते हैं। जहाँ आप कोर्स करके एक एक्सपर्ट हेयर आर्टिस्ट बन सकते हैं और अपना करियर बना सकते है। बेस्ट ब्यूटी स्कूल फॉर हेयर एक्सटेंशन ट्रेंनिग (Best Beauty School For Hair Extension Training) की पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स में आप क्या-क्या सीखेंगे? | What Will You Learn In Hair Extension Course?
हेयर एक्सटेंशन द्वारा आप बालों को अच्छा प्राकृतिक रूप दे सकते हैं। अगर आप एक अच्छे इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करते हैं तो आप हेयर एक्सटेंशन कोर्स (Hair Extension Course) के अंतर्गत ये सारी चीज़ें सीख सकेंगे:
- बालों में लम्बाई जोड़ना
- नया लुक पाने के लिए बालों में ख़ास कटिंग करना
- बालों में मोटाई जोड़ना
- बालों में सही रंग जोड़ना
- बालों के रखरखाव की जानकारी
- एक्सटेंशन हटाने की तकनीक
- पोस्ट-एक्सटेंशन देखभाल
- हेयर स्टाइलिंग / हेयरकट के अनुसार सेट।
- मोतियों, केराटिन और क्लिप के साथ प्राकृतिक बालों को जोड़ना।
अगर आप हेयर एक्सटेंशन क्लास (Hair Extension Classes) के साथ जाते हैं तो आपको कोर्स के माध्यम से बहुत ही विस्तृत तरीके जानकारी मिलेगी। आप हेयर एक्सटेंशन कोर्स से जुड़ी एक-एक तकनीक को विस्तार में सीख पाएंगे।
Must Read: नोएडा में सेल्फ मेकअप कोर्स कहाँ से करें | Where to Learn Self Makeup Course in Noida
बिगिनर्स के लिए हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग की पूरी जानकारी | Hair Extension Training For Beginners
जो लोग बिगिनर लेवल के हैं और जिन्हे हेयर एक्सटेंशन में कोई भी जानकारी नहीं है उनके लिए हेयर एक्सटेंशन ट्रेंनिग (Hair Extension Training) एक अच्छा विकल्प है। हेयर एक्सटेंशन ट्रेंनिग में आपको अच्छे ब्यूटी आर्टिस्ट द्वारा ट्रेंनिग दी जाती है। ट्रेनिंग के माध्यम से आप हेयर एक्सटेंशन में महारत हासिल कर सकते हैं। अगर आप पहले से ही माहिर हैं तो आपको अपने हुनर को निखारने का मौका मिलता है।
हेयर एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन कैसे प्राप्त करें? How To Get Hair Extension Certification?
अगर आप इस क्षेत्र में एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हेयर एक्सटेंशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। जो आपको अपना करियर बनाने में मदद भी करेगा।
अगर आप बेस्ट हेयर एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन (Hair Extension Certification) चाहते हैं तो यहाँ पर आपको टॉप हेयर एक्सटेंशन अकादमी की लिस्ट मिल जाएगी। जो आपको ट्रेनिंग के साथ-साथ सर्टिफिकेट भी प्रदान करते हैं। आप अपने अनुसार बेस्ट अकादमी का चुनाव भी कर सकते हैं।
हेयर एक्सटेंशन क्लासेज की फी कितनी होती है ? Hair Extension Classes Near Me Fee
हेयर एक्सटेंशन कोर्स की फीस ट्रेनिंग की अवधि तथा लेवल पर निर्भर करती है। आप बिगिनर या एडवांस लेवल की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं ये भी मायने रखता है। हेयर एक्सटेंशन कोर्स भारत में 1 से 15 दिन तक की हो सकती है। जिसकी फीस 20,000 रुपये से 55,000 रुपये तक जा सकती है।
सभी अकादमी की फीस अलग- अलग हो सकती है। अकादमी के वेबसाइट पर जाकर या उनके एक्सपर्ट द्वारा भी कोर्स की फीस का पता लगा सकते है।
Read More: Eyelash Technician कैसे बने ? | Eyelash Technician Course
बेस्ट ऑनलाइन हेयर एक्सटेंशन क्लास कौन-कौन सी है? Best Hair Extension Classes Online
आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा भी Hair Extension Training ले सकते हैं और Hair Extension Classes करके सर्टिफिकेट पा सकते हैं। भारत में बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो ऑनलाइन Hair Extension Training देते हैं। इनमें से कुछ निम्न हैं:
- मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी (MeriBindiya International Academy)
- लैक्मे अकादमी (Lakme Academy)
- मैग्नम इंटरनेशनल ब्यूटी एंड हेयर अकादमी (Magnum International Beauty & Hair Academy).
अपने पास के हेयर एक्सटेंशन ट्रेंनिग कैसे खोजें। Hair Extension Training Near Me
आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने पास के बेस्ट ट्रेनिंग कोर्स करवाने वाले अकादमी का चुनाव कर सकते हैं। बस आपको अपने ब्राउज़र को ओपन करना है और अपने पास के हेयर एक्सटेंशन ट्रेंनिग (Hair Extension Training Near Me) लिखकर सर्च करना है। सर्च करते ही आपके पास के बेस्ट हेयर एक्सटेंशन ट्रेंनिग करवाने वाले अकादमी की लिस्ट आ जाएगी। जहाँ से आप अपने पसंदीदा अकादमी का चुनाव कर सकते हैं।
इसके अलावे आप “Hair Extension Training Course Near Me, “Hair Extension Certification Near Me”, “Hair Extension Classes Near Me”, “Hair Extension Course Near Me” लिखकर भी खोज सकते हैं।
सुझाव:
भारत में ऐसे बहुत सारे ब्यूटी स्कूल हैं जो ऑनलाइन तथा डिस्टेंस माध्यम द्वारा हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाते हैं। सभी इंस्टिट्यूट के कोर्स की अवधि अलग अलग होती है। जैसे 7 दिनों की कोर्स, 1 महीने, 6 महीने, 1 साल की अवधि की होती है।
अगर आप अभी भी कंफ्यूज हैं तो आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी के साथ जा सकते है। ये आपको सर्टिफिकेट के साथ-साथ ट्रेनिंग मटेरियल भी देते हैं। ये प्रोफेशनल द्वारा ट्रेनिंग प्रदान करते हैं।
Read This: ‘मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ को हिना ख़ान के हाथों मिला बेस्ट ब्यूटी स्कूल का अवॉर्ड
अगर आप कम समय में और कम बजट में एक अच्छे Hair Extension Training Academy से ट्रेंनिग लेना चाहते हैं तो Meribindiya का चयन कर सकते हैं। ये बिगिनर तथा एडवांस लेवल दोनों की ट्रेनिंग देते हैं। Meribindiya Academy अन्य सभी अकादमी की तुलना में कम फीस में ट्रेनिंग प्रदान करते हैं। ये प्रोफेशनल द्वारा आपको ट्रेंनिग प्रदान करते हैं। ये प्रैक्टीकल तथा थ्योरी माध्यम द्वारा ट्रेनिंग देते हैं। जिससे की आपको हेयर एक्सटेंशन के बारे में अच्छी तरह से सीखने में मदद मिलेगी।
नीचे हमने हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली इंडिया की टॉप 4 एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान की है। स्टूडेंट इन एकेडमी में भी दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।
इंडिया की टॉप 4 हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
Zorains Studio Bangalore
Zorains Studio Bangalore हेयर कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां हेयर एक्सटेंशन कोर्स को फ़ीस 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 -3 है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
Zorains Studio Bangalore add:-
WEB: https://www.zorainsstudio.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071
Bharti Taneja Institute Delhi
Bharti Taneja Institute Delhi हेयर कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां हेयर कोर्स की फ़ीस 40 हजार है। वहीं Bharti Taneja Institute Delhi में हेयर कोर्स का ड्यूरेशन 2 -3 दिन का है।
भारती तनेजा एकेडमी का पता :-
B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020
website :- https://bhartitaneja.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
Renuka Krishna Academy Delhi
Renuka Krishna Academy Delhi भी हेयर एक्सटेंशन का कोर्स करवाती है। यह एकेडमी हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां हेयर एक्सटेंशन कोर्स की फ़ीस 40 हजार है। वहीं हेयर एक्सटेंशन कोर्स का ड्यूरेशन 3 दिन का है। यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।
रेणुका कृष्णा एकेडमी का पता :-
Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019
WEB: https://www.renukakrishna.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094