अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ।
Anjali Pradhan
June 28th, 2022
मेकअप आर्टिस्ट बनने का प्लान कर रहे है। मेकअप आर्टिस्ट बनकर दुनिया की सैर करना चाहते है, तो आज इस आर्टिकल के जरिए से हम आपको दो ऐसी एकेडमियों के बारे में बताएंगे, जहां से आप निश्चित होकर कोर्स कर सकते है। इन दो एकेडमियों के नाम है… मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी vs अनुराग मेकअप मंत्रा […]
मेकअप आर्टिस्ट बनने का प्लान कर रहे है। मेकअप आर्टिस्ट बनकर दुनिया की सैर करना चाहते है, तो आज इस आर्टिकल के जरिए से हम आपको दो ऐसी एकेडमियों के बारे में बताएंगे, जहां से आप निश्चित होकर कोर्स कर सकते है। इन दो एकेडमियों के नाम है… मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी vs अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी। यह दोनों ही एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए उत्तम एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशन एकेडमी नोएडा में स्थित है। अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी मुंबई में स्थित है। चलिए जानते है, दोनों एकेडमी के कोर्सेस के बारे में, एकेडमियों का प्लेसमेंट कैसा है साथ ही जानेंगे यह एकेडमियां किस प्रकार से एक-दूसरे से अलग है?
चलिए सबसे पहले इन दोनों एकेडमी के बारे में जानते है…
अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी ANURAG MAKEUP MANTRA GURUKUL ACADEMY
अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी अनुराग आर्य वर्धन की है। यह एक प्रतिष्ठित मेकअप संस्थान है। यहां मेकअप कोर्स के साथ-साथ योगा और एक्सरसाइड के जरिए अंदरूनी खूबसूरती पर भी फोकस किया जाता है। इनके एक बैच में 150-200 स्टूडेंट्स होते है। यहां कोर्स के दौरान अनुराग जी के गुरुकुल में ही स्टे करना रहता है। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी के स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल प्लेसमेंट्स के लिए प्रायोरिटी देता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020,2021,2022,2023,2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। यहां पूरे इंडिया से स्टूडेंट्स सीखने के लिए आते हैं।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
दोनों एकेडमी के कोर्सेस (Courses of both the academy)
अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी के कोर्सेस (Anurag Makeup Mantra Gurukul Academy Courses)
यहां से आप मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स कर सकते है।
प्रोफेशनल मेकअप कोर्स
प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिंग कोर्स
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस (Maribindia International Academy Courses)
यहां से कोर्स करने में सभी कोर्सेस की फीस अलग-अलग है। मगर मेकअप कोर्स करते है, तो कोर्स एंड स्टे दोनों की फीस 2 लाख 10 हजार रुपए है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की फीस अलग-अलग है।
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि (Duration of courses of both the academies)
अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी
यहां मेकअप कोर्स करते है, तो इस कोर्स की अवधि 20 दिन की है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मे प्रैक्टिकल पार्ट पर ज्यादा फोकस दिया जाता है। इनके सभी कोर्सेस की ड्यूरेशन भी अलग-अलग होती है। मेरबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स की अवधि 4 महीने की है। प्रेक्टिकल कोर्स पर ज्यादा फोकस करने की वजह से यहां के स्टूडेंट्स हाईली एक्सपर्ट बनकर निकलते है।
दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स (Placements of both the academies)
अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी
इस एकेडमी में इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। अनुराग मेकअप एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की प्लेसमेंट्स/जॉब्स नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट (Maribindiya International Academy Placement)
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हर स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप दी जाती है। मेरीबिंदिया के डिप्लोमा और मास्टर कोर्स में 100% प्लेसमेंट दी जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है। इंडिया के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स को जॉब के लिए प्रीफेंस देते है।
दोनों एकेडमियों की खासियत (Specialty of both academies)
अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी
1- इस एकेडमी के एक बैच में 150 से 200 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
2- इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी के स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल प्लेसमेंट्स के लिए प्रायोरिटी देता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023, 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
भारत के अन्य किसी भी इंटरनेशनल एकेडमी से मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी से काफी कम है, जहां आपको क्वालिटी एजुकेशन में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी।
ट्रैनिंग क्वालिटी वर्ल्ड क्लास होने की वजह से बहुत सारे बैंक स्टूडेंट्स के कोर्स को फाइनेंस के लिए तैयार रहते है, इसलिए फाइनेंसली कमजोर स्टूडेंट्स को आसानी से लोन लेने में मदद मिलती है।
अच्छा परफॉर्म करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशीप भी दी जाती है।
आपके मनचाहे ब्यूटी कोर्स पूरी होने के बाद मेरीबिंदिया इंटरनेशल एकेडमी इंटर्नशीप भी करवाती है, ताकि आप जॉब करने के पहले ही एक एक्सपीरियंस आर्टिस्ट बन पाए।
मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी 100% जॉब प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स मिलते है। यहां के सार्टिफाइट स्टूडेंट्स को बड़े-बड़े ब्रांड जाब में प्रीफेंस देते है।
इस एकेडमी में प्रैक्टिकल पार्ट पर अन्य एकेडमी से ज्यादा टाइम दिया जाता हैं इस वजह आप एकेडमी से एक्सपर्ट बनकर निकलते है, इसलिए मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को एकेडमी के नाम से ही बड़े-बड़े सैलून और पार्लर तुरंत जॉब दे देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ब्यूटी एजुकेशन में एक बड़ा ब्रांड हैं। आप यहां से कोर्स करते है तो किसी बड़े कंपनी या किसी बड़े सैलून में ही जॉब करोगे।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंटरनेशनल कोर्सेज के साथ 100% इंटरनेशनल प्लेसमेंट देने वाली एकेडमी में से एक है।
दोनों एकेडमियों की खामियां (Flaws of both academies)
अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी में कोर्सेस के टाइम काफी कम है। एक कोर्स 20 दिन का तो दूसरा कोर्स 15 दिन का है। इतने कम टाइम में स्टूडेंट्स क्या ही सीख पाते होंगे। इतने कम समय में तो स्टूडेंट्स ब्रश भी नहीं सही पकड़ पाते है।
अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी में एक क्लास में 150-200 तक स्टूडेंट्स होते है। एक क्लास में इतने सारे स्टूडेंट्स और 15 से 20 दिन की ही क्लास ऐसे में आगे के बच्चे ही कोर्स के बारे में सीख पाते होगे। पीछे सीट के बच्चों को तो कुछ समझ ही नहीं आता होगा।
अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी में कोर्सेस के दिन काफी कम है और 15-20 दिन रहने के लिए 60 हजार रुपए लगते है। यानि कि स्टे फीस भी काफी हाई है। ऐसे में आम स्टूडेंट्स इस एकेडमी से कोर्स करने के लिए 100 बार सोचेंगे।
अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी से मेकअप कोर्स करने में 2 लाख 10 हजार रुपए लगते है और हेयर कोर्स की फीस 1 लाख 70 हजार रुपए है। यह फीस कोर्स से पहले ही देनी होती है। फीस इतनी ज्यादा हाई है और कोर्सेस की अवधि काफी कम। इतने कम समय में स्टूडेंट्स हेयर के बारे में क्या ही सीख पाते होंगे।
एकेडमी की फीस इतनी हाई और अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लैसमेंट्स नहीं करवाता है। एक तरफ से इतनी मोटी रकम बढ़कर स्टूडेंट्स कोर्स करें और दूसरी तरफ उनके साथ प्लेसमेंट्स भी ना आए। उन्हें खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खामियां (Shortcomings of Maribindiya International Academy)
स्मॉल बैचेज होने और बहुत स्टूडेंट का सबसे पसंदीदा ब्यूटी स्कूल होने की वजह से मेरीबिंदिया ब्यूटी स्कूल में नामांकन लेने के लिए आपको तीन-चार महीने पहले ही अपनी सीट बुक करवानी पड़ती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक नोएडा-18 और दूसरी राजौरी गार्डन में स्थित है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको नोएडा या दिल्ली ही जाना पड़ेगा।
प्रैक्टिकल पार्ट ज्यादा होने की वजह से इनका कोर्स का टाइम अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी से 60 से 90 दिन ज्यादा हैं। इस वजह से आपका कोर्स करने में अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी से ज्यादा टाइम लगता हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से यदि आप कोर्स करते हैं, तो यहां फीस फीक्स रहती है यहां न कोई डिक्सकाउंट देते है और न ही ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कॉमप्रोमाइज किया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी से भिन्न क्यों? (Why is Maribindia International Academy different from Anurag Makeup Mantra Academy?)
यह एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ भारत के अन्य राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं, जिनमें की स्थाई मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप कोर्स, न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स, स्पा, प्रमुख हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और मास्टर कोर्स अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।
मेरीबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10-12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक स्टूडेंट्स पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, ताकि वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 में स्थित है और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है। इन्होंने बहुत सारे ब्रांच खोलने की बजाए इन दो ब्यूटी स्कूल पर ही बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने पर ज्यादा फोकस करती हैं।
यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंटरनेशनल कोर्सेज के साथ 100% इंटरनेशनल प्लेसमेंट देने वाली एकेडमी में से एक है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
यहां इंडिया के साथ-साथ बाहर से भी स्टूडेंट्स आते हैं।
दोनों एकेडमियों की ब्रांच (Branches of both academies)
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाया जाता है।
प्रश्न :- अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी में कौन – कौन सा कोर्स करवाया जाता है ?
उत्तर :- अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी में प्रोफेशनल मेकअप कोर्स और प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिंग कोर्स करवाया जाता है। स्टूडेंट अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट पर जा सकते है।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी में कौन सबसे अच्छी एकेडमी है ?
उत्तर :- अगर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी का कम्पेयर करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ज्यादा अच्छी है। जहाँ मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है वहीं अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 100% इंटर्नशिप और जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। वहीं अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी में कुछ ही स्टूडेंट को जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। स्टूडेंट अधिक जानकारी के आज का ब्लॉग पढ़े।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी में ज्यादा प्रोफेशनली ट्रेनर कहाँ है ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी में ज्यादा प्रोफेशनली ट्रेनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनर बनने के लिए सबसे पहले इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है।