शॉर्ट टर्म कोर्स जो कभी आपको बेरोजगार नहीं होने देंगे । Short-Term Courses That Will Never Let You Be Unemployed

Short-Term Courses That Will Never Let You Be Unemployed

ब्यूटी इंड्रस्टी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां से आप अपने करियर में काफी ज्यादा ऊंचाई हासिल कर सकते है। इस क्षेत्र में कई ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्सेस है, जो कि आपको कभी-भी काम की कमी महसूस नहीं होने देंगे। यदि आप भी चाहते है, कि आप ब्यूटी क्षेत्र में जल्दी-से-जल्दी अपना नाम कमाएं और अपनी अर्निंग काफी हाई कर सके, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा यूजफुल साबित हो सकता है। आइए बात करते है उन कोर्सेस के बारे में, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

शार्ट टर्म कोर्स 

  1. नेल टेक्नीशियन कोर्स
  2. आईलैश एक्सटेंशन कोर्स
  3. हेयर एक्सटेंशन कोर्स
  4. परमानेंट मेकअप कोर्स

1. नेल टेक्नीशियन

जो व्यक्ति हाथ-पैर दोनों के नाखूनों की देखभाल के साथ-साथ उनको जल्दी-से-जल्दी बढ़ाने की ट्रिक्स जानता हो, नक्ली नाखूनों को नाखूनों के ऊपर इस प्रकार एटेच करें, कि देखने वाला समझ ही न पाए कि यह नाखून असली है या फिर नकली।

इसके बाद उन पर अपनी क्रिएटिवी देखाते हुए बेहतरीन लेटेस्ट या क्लाइंट की मनपसंद डिजाइन की आर्ट उन नेल्स पर बनाते है। वह नेल टेक्नीशियन कहलाते है। इस कोर्स के बाद ब्यूटी पार्लर, फ्रीलांसर या फिर चाहे तो खुद का नेल स्टोर भी खोल सकते है। और काफी ज्यादा अर्न कर सकते है।

लाजपत नगर की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी । Best Beauty Academy in Lajpat Nagar

2. आईलैश एक्सटेंशन कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को आईलैश को इस तरह से आंखों पर लगाना सीखाया जाता है कि सामने वाला व्यक्ति पहचान ही न पाए कि आईलैश असली है या फिर नकली। साथ ही हाईजीन, आंखों की केयर आदि के बारे में सीखाया जाता है। आईलैश टेक्नीशियन बनने के बाद आपके पास काम की कमी नहीं होगी। आप विदेश में जाकर अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपके लिए यह बेस्ट ऑपशन है। विदेश में काफी सैलेरी भी काफी हाई रहेगी। यदि आप देश में रहकर ही जॉब करना चाहते है, तो मार्केट में डिमांड काफी हाई रहती है। आप चाहे तो पार्लर, फ्रीलांसर या खुद का भी काम कर सकते है।

3. हेयर एक्सटेंशन कोर्स

स्टूडेंट्स को इस कोर्स में नकली बालों को इस तरह से बालों के साथ सेट करना सीखाया जाता है। कि नकली और असली बालों में कोई भी डिफेंस न कर सके। इस कोर्स में बालों के कलर,  हेयर ग्रोथ, हेयर केयर आदि के बारे में भी सीखाया जाता है। हेयर टेक्नीशियन के रूप में आप पार्लर से लेकर देश-विदेश, बॉलीवुड, टीवी सीरीयल आदि कई जगह आराम से अपना मनपसंद काम कर सकते है। और अच्छी अर्निंग कर सकते है। 

प्रीत विहार की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी। Best Beauty Academy in Preet Vihar

4. परमानेंट मेकअप कोर्स

यह एक ऐसा कोर्स है, जिसे करने के बाद आपको जीवन में कभी-भी काम की कमी नहीं हो सकती है। इस ट्रीटमेंट को कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट भी कहा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में कॉस्मेटिक टैटूइंग की जाती है। इसमें कॉस्मेटिक इम्प्लांटेशन टेक्निक का यूज किया जाता है। जिसमें कलर पिग्मेंट को स्किन के ऊपरी रेटिकुलर लेयर में डाला जाता है। इसमें स्टूडेंट्स को लिप, आईब्रो, बीबी ग्रो आदि के बारे में सीखाया जाता है। परमानेट मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद आप खुद का क्लीनिक भी खोल सकते है। या फिर चाहे, तो अपना काम विदेश में भी जाकर कर सकते है। 

शार्ट टर्म कोर्सेस की ड्यूरेशन एंड फीस

यदि आप नेल टेक्नीशियन कोर्स करते है, तो इसमें 2 हफ्ते से लेकर 1 महीने तक का समय लगता है और इस कोर्स की फीस लगभग 30 से 50 हजार रुपए तक की होती है। आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करते है, तो इसमें आपका खर्च 40 हजार रुपए का आएगा और इस कोर्स की अवधि 2 दिन से लेकर 1 हफ्ते तक की हो सकती है। हेयर एक्सटेंशन कोर्स करते है, तो इसमें 30 से 40 हजार तक का खर्चा आता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 दिन से लेकर 1 हफ्ते की होती है। परमानेंट मेकअप कोर्स करते है, तो इसकी अवधि एक हफ्ते की होती है और इसमें 1 लाख से लेकर 1 लाख 50 हजार तक का खर्चा आता है।

शार्ट टर्म कोर्सेस के बाद रोजगार के अवसर

इन कोर्सेस के बाद आपको कभी-भी बेरोजगारी का सामना नहीं करना होगा। शादी के सीजिन में हर कोई गुड लुकिंग और एक्ट्रेटिव दिखना चाहता है, ऐसे हर कोई नेल एक्सटेंशन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन के साथ-साथ परमानेट मेकअप भी कराना चाहता है।

यदि आप चाहे, तो यह शॉर्ट टर्म कोर्स करके फ्रीलांसर वर्क भी कर सकते है। साथ ही आप अपना स्टोर भी खोल सकते है। और इस जरिए से काफी ज्यादा अर्न कर सकते है। 

इन सभी कोर्सेस के बाद विदेशों में भी काफी ज्यादा डिमांड रहती है। ऐसे में आप विदेश में आराम से 80 से 90 हजार तक कमा सकते है।

ब्यूटी पार्लर्स में भी इन कोर्सेस के बाद जॉब्स की काफी हाई डिमांड रहती है। आप कोर्स के बाद पार्लर्स में भी ट्राय कर सकते है। यहां शुरुआती दिनों में 20 से 30 हजार तक अर्न कर सकते है। और जैसे-जैसे आपका एक्सीपियंस बढ़ता जाएगा आपकी अर्निंग भी बढ़ती जाएगी।

चलिए अब हम यहां आपको परमानेंट मेकअप कोर्स करने के लिए भारत की टॉप 5 एकेडमी के बारे में बताएंगे। जहां से आप कोर्स करके अपना करियर बना सकते है। 

लाजपत नगर दिल्ली की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Lajpat Nagar Delhi

परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड आज के समय में सबसे ज्यादा है। ऐसे में इस कोर्स को करके न सिर्फ आप करियर बना सकते हैं बल्कि पैसे भी कमा सकते हैं। आइए आज हम आपको इंडिया के कुछ ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जहां इस कोर्स को करवाया जाता है।

इंडिया की टॉप 5 परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

Zorains Studio Bangalore

Zorains Studio Bangalore में भी परमानेंट मेकअप का कोर्स करवाया जाता है। यह कोर्स 7 दिनों का होता है। यहां 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स की फ़ीस 150000 है। यह एकेडमी कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। Zorains Studio Bangalore परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है।

Zorains Studio Bangalore add:-

WEB: https://www.zorainsstudio.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071

रेणुका कृष्णा एकेडमी

रेणुका कृष्णा एकेडमी परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां एक बैच में 30 -35 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है। यहाँ परमानेंट मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक है। इस एकेडमी में भी कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान की जाती है।

रेणुका कृष्णा एकेडमी का पता :- 

Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019

web :- https://www.renukakrishna.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

भारती तनेजा इंस्टीट्यूट

भारती तनेजा इंस्टीट्यूट परमानेंट मेकअप का कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां एक बैच में 40 -45 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही यहां परमानेंट मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक का है। यहां बहुत कम ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

भारती तनेजा एकेडमी का पता :-

B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020

website :- https://bhartitaneja.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Dermalyn Aesthetics – Permanent makeup Training Academy

Dermalyn Aesthetics – Permanent makeup Training Academy परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए नंबर 5 पर आती है। यहां परमानेंट मेकअप कोर्स की फिस एक लाख 30 हजार है। वहीं इस एकेडमी में कुछ ही बच्चों को कोर्स करवाए जाने के बाद में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स का पता :-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

WEB: https://dermalyn.in/

एड्रेस- A- 12 1st Floor, Lajpat Nagar – II Opp Metro Station Gate No. 5 &, near Cafe Coffee Day, New Delhi, Delhi 110024

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *