खूबसूरती की एक मिसाल खूबसूरत बाल भी होते हैं। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए हम क्या नहीं करते हैं। हम किसी अच्छे प्रोफेशनल हेयर आर्टिस्ट के द्वारा बालों को सुन्दर आकार दे सकते हैं।
ज़रा सोचिए क्या हो अगर आप खुद भी एक प्रोफेशनल हेयर आर्टिस्ट बन जाए!
कैसे?
इसके लिए आपको ऑनलाइन हेयर एक्सटेंशन ट्रेंनिग या ऑनलाइन हेयर एक्सटेंशन क्लासेज (Hair Extension Training Online | Hair Extension Classes Online )की आवश्यकता होगी। ट्रेनिंग लेकर आप एक प्रोफेशनल हेयर एक्सटेंशन आर्टिस्ट बन सकते हैं।
हेयर एक्सटेंशन ट्रेंनिग | Hair Extension Training
अगर आप हेयर एक्सटेंशन क्लासेज (Hair Extension Classes) चुनते हैं तब आप हेयर एक्सटेंशन की एक-एक तकनीक को विस्तृत तरीके से सीख पाएंगे। जिसमे आप डेडलॉक तकनीक, क्लाइंट से डीलिंग इत्यादि चीज़ें सीख सकेंगे।
अगर आप हेयर एक्सटेंशन ट्रेंनिग (Hair Extension Training) चुनते हैं तो, जो लोग हेयर एक्सटेंशन में बिल्कुल नए हैं उनके लिए ये काफी अच्छा विकल्प है। हेयर एक्सटेंशन ट्रेंनिग के माध्यम से बिगिनर लेवल से लेकर एक्सपर्ट लेवल तक की ट्रेंनिग दी जाती है। अगर आप पहले से ही माहिर हैं तो आप ट्रेंनिग के माध्यम से अपने हुनर को और भी ज़्यादा निखार सकते हैं।
ऑनलाइन हेयर एक्सटेंशन कोर्स में आप निम्न चीज़ों को सीख सकेंगे – These Things You Will Learn In Online Hair Extension Course
आइए जानते हैं की हेयर एक्सटेंशन कोर्स (Hair Extension Course) करके आप कौन-कौन सी चीज़ों को सीखेंगे।
- बालों की बुनाई कर उसमे लम्बाई जोड़ना।
- बालों के हिसाब से उसमे सही रंग जोड़ना।
- ख़ास कटिंग करके बालों को नया रूप देना।
- बालों में मोटाई जोड़ना।
- बालों के देखभाल कैसे करें इसकी जानकारी।
- पोस्ट एक्सटेंशन देखभाल।
- मोतियों, केराटिन तथा क्लिप द्वारा प्राकृतिक बालों को जोड़ना।
- हेयर एक्सटेंशन हटाने की तकनीक जानना।
Also Read: नेल सैलून कैसे खोलें | How to Open a Nail Saloon
हेयर एक्सटेंशन के विभिन्न प्रकार | Different Methods Of Hair Extensions?
क्लिप-इन हेयर एक्सटेंशन (Clip-In Hair Extensions)
क्लिप-इन हेयर एक्सटेंशन एक ख़ास तरह की हेयर एक्सटेंशन तकनीक है। क्लिप-इन को आप घर पर ही 5 से 15 मिनट में लगा सकते हैं। इस हेयर एक्सटेंशन में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसलिए ये बालों को कम नुकसान पहुँचाता है।
टेप-इन हेयर एक्सटेंशन्स (Tape-In Hair Extensions)
टेप-इन हेयर एक्सटेंशन्स में एक ख़ास तरह के ग्लू या टेप का इस्तेमाल किया जाता है। ये हेयर एक्सटेंशन आपके बालों में 4 – 8 हफ़्तों तक रह सकते हैं।
Similar Topic: इंडिया की 10 बेस्ट हेयर अकादमी की पूरी जानकारी हिंदी में | Top 10 Hair Academy Of India
सेव् -इन हेयर एक्सटेंशन्स / वीव (Sew-In Hair Extensions/Weave)
इस हेयर एक्सटेंशन मेथड में प्राकृतिक बालों को कॉर्नरो में बांधकर लगाया जाता है, फिर एक सुई और धागे का उपयोग करके बुनाई की जाती है।
ये हेयर एक्सटेंशन तकनीक मोटे बालों के लिए उपयुक्त मानी जाती है क्योकि टाइट तरीके से बुनाई के वजह से ये आपके सर पर ज़ोर डाल सकती है। इसलिए येतकनीक कमज़ोर बालों के लिए उपयुक्त नहीं मानी जाती। इस तकनीक में कई घंटे भी लग सकते है।
माइक्रो-रिंग हेयर एक्सटेंशन (Micro-Ring Hair Extensions)
इस तकनीक द्वारा आपके बाल लम्बे तथा घने दिखते हैं। इसमें छोटे रिंग द्वारा बालों को आपके प्राकृतिक बालों में लगाया जाता है। अगर आप लम्बे समय तक एक्सटेंशन चाहते हैं तो ये एक्सटेंशन आपके अच्छा विकल्प होगा।
Must Read: Hair Extension Training Course | Learn and Earn
अपने पास के हेयर एक्सटेंशन कोर्स खोजे | Hair Extension Course Near Me.
आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने पास के हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाले अकादमी खोज (Hair Extension Course Near Me) सकते हैं। बस आपको अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में टाइप करना होगा ” Hair Extension Course Near Me”। टाइप करने के बाद आपको Search पर क्लिक करने होगा। क्लिक करते ही आपको अपने नज़दीकी अकादमी की लिस्ट मिल जाएगी। आप अपने सुविधा अनुसार किसी भी अकादमी का चुनाव कर सकते हैं। अकादमी का चुनाव करके आप उनके ई-मेल या फ़ोन नंबर पर संपर्क करके कोर्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
नीचे हमने हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली इंडिया की टॉप 4 एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान की है। स्टूडेंट इन एकेडमी में भी दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।
इंडिया की टॉप 4 हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
Zorains Studio Bangalore
Zorains Studio Bangalore हेयर कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां हेयर एक्सटेंशन कोर्स को फ़ीस 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 -3 है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
Zorains Studio Bangalore add:-
WEB: https://www.zorainsstudio.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071
Bharti Taneja Institute Delhi
Bharti Taneja Institute Delhi हेयर कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां हेयर कोर्स की फ़ीस 40 हजार है। वहीं Bharti Taneja Institute Delhi में हेयर कोर्स का ड्यूरेशन 2 -3 दिन का है।
भारती तनेजा एकेडमी का पता :-
B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020
website :- https://bhartitaneja.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
Renuka Krishna Academy Delhi
Renuka Krishna Academy Delhi भी हेयर एक्सटेंशन का कोर्स करवाती है। यह एकेडमी हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां हेयर एक्सटेंशन कोर्स की फ़ीस 40 हजार है। वहीं हेयर एक्सटेंशन कोर्स का ड्यूरेशन 3 दिन का है। यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।
रेणुका कृष्णा एकेडमी का पता :-
Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019
WEB: https://www.renukakrishna.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094