(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग कोर्स – सीखें और कमाएं | Hair Extension Training Course | Learn & Earn

हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग कोर्स - सीखें और कमाएं |

सुन्दर काले घने बाल आभूषण की तरह होते हैं। अगर इन्हे एक अच्छा रूप दे दिया जाए तो ये आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकता है। ख़ूबसूरत, काले घने बाल कौन नहीं चाहता। तो क्या आप हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग कोर्स करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकरी मिलेगी ताकि आप चाहे तो आगे चलकर इसे अपना कर्रिएर बना सकते हैं।

अगर आपका जवाब हाँ है तो आइये जानते हैं।

हेयर एक्सटेंशन क्लास। Hair Extension Classes

अगर आप हेयर एक्सटेंशन के लिए हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग कोर्स क्लास ज्वाइन करना चाहते हैं तो सबसे अच्छी बात होगी। Hair extension training course लेने और classes में काफी अंतर भी होता है। ट्रेनिंग में आपको आपके हुनर को निखारा जाता है। इसकी जगह अगर आप क्लास ज्वाइन करते हैं तो आपको विस्तृत तरीके से सिखाया जायेगा। ताकि आप चाहे तो आगे चलकर इसे अपना कर्रिएर बना सकते हैं।

हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग (Hair Extension Training)

अगर आप भी हेयर एक्सटेंशन की ट्रेनिंग लेकर एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अच्छे अकडेमी से ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता होगी। यहाँ पर आपको टॉप अकादमी की जानकारी मिलेगी। आप अपने सुविधा अनुसार अपने अकादमी का चयन कर सकते हैं।

हेयर एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन (Hair Extension Certification)

अगर आप हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट बनना चाहते हैं और इसे अपना व्यवसाय बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको एक प्रमाणित सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।

सर्टिफिकेशन की अवधि 1 – 15 दिन तक हो सकती है। आप अपने सुविधा अनुसार सर्टिफिकेशन की अवधि चुन सकते हैं।

be a hair dresser

हेयर एक्सटेंशन कोर्स | Hair Extension Course

हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग कोर्स में आप बालों को किस तरह से सुन्दर आकार या रंग दे सकते हैं ये सीख सकेंगे। इस कोर्स के माध्यम से आप निम्न चीज़ें सीखेंगे, जैसे:

  • बालों की लम्बाई जोड़ना
  • बालों में कुछ रंग जोड़ना
  • कुछ ख़ास कटिंग द्वारा बालों को नया लुक देना।
  • बालों में बाउंस जोड़ना।

Must Read: हेयर ड्रेसर कैसे बने, करियर एवं संभावनाए महत्त्वपूर्ण जानकारी – How to Be Hairdresser?

5 बेहतरीन हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग अकादमी  | Best Hair Extension Course Academies

बेहतरीन हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग अकादमी

मेरीबिंदिया अकादमी,नॉएडा (MERIBINDIYA ACADEMY,NOIDA)

मेरीबिंदिया अकादमी आईएसओ द्वारा प्रमाणित सरकार द्वारा अप्रूव किया हुआ अकादमी है। जो नॉएडा में स्तिथ है। ये बिगिनर तथा एडवांस लेवल दोनों की ट्रेनिंग देते हैं। इनके सारे ट्रेनर प्रोफेशनल होते हैं। मेरिबिंदिया अकादमी 100% जॉब प्लेसमेंट देती है।

Call/ What’s App: +91 81305 20472

वी.एल.सी.सी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ ब्यूटी (VLCC INSTITUTE OF BEAUTY)

वी.एल.सी.सी. इंस्टिट्यूट भारत के टॉप हेयर एक्सटेंशन अकादमी में से एक है। ये बिगिनर तथा एडवांस दोनों लेवल की ट्रेनिंग देते है। अधिक जानकारी के लिए आप इनके वेबसाइट vlccinstitute.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ओरान इंटरनेशनल (ORANE INTERNAIONAL)

ओरेना इंस्टिट्यूट, भी आपको हेयर एक्सटेंशन के फील्ड में कर्रिएर बनाने का मौका प्रदान करता है। इनके हेयर एक्सटेंशन कोर्स की अवधि 1 महीने की होती। आप इनके कांटेक्ट नंबर 0172-4211111 बात करके एक्सपर्ट से पूछ-ताछ भी कर सकते हैं।

ग्लैमरॉक्स हेयर एक्सटेंशन, दिल्ली (GLAMROCKS HAIR EXTENSIONS, DELHI)

ये भी भारत के टॉप हेयर एक्सटेंशन अकादमी में से एक है। ये 1 दिन, 3 दिन तथा 7 दिन की हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाते है। आप बिगिनर तथा एडवांस लेवल के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं।

हेयरलाइन इंटरनेशनल, बैंगलुरु (HAIRLINE INTERNATIONAL, BANGALURU)

हेयरलाइन इंटरनेशनल, जो बैंगलुरु में स्तिथ है। यहाँ बिगिनर तथा एडवांस लेवल कोर्स (Hair extension course for beginners) 3 दिन में कराए जाते हैं। यहाँ ट्रेनिंग देने बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। ये ट्रेनिंग पूरी होने के बाद training material और kit भी देते हैं।

Also Read: पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी : आपके सपनों को दे रही उड़ान

हेयर एक्सटेंशन कोर्स फीस | Hair Extension Course Price

हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग कोर्स कोर्स की फीस ट्रेनिंग की अवधि पर तथा लेवल पर निर्भर करती है। आप बिगिनर या एडवांस लेवल की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं ये भी मायने रखता है।

हेयर एक्सटेंशन कोर्स भारत में 1 से 15 दिन तक की हो सकती है। जिसकी फीस 20K से 55K तक जा सकती है। सभी अकादमी की फीस अलग- अलग हो सकती है। अकादमी के वेबसाइट पर जाकर या उनके एक्सपर्ट द्वारा भी कोर्स की फीस का पता लगा सकते है।

अपने पास के हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग अकादमी खोजे (Hair Extension Traning Academy Near Me)

आप अपने पास के hair extension training academy खोज सकते हैं। आपको अपने ब्राउज़र पर लिखना होगा “Hair extension training academy near me”. “SEARCH” में क्लिक करते ही आपको आपके जगह के अनुसार सारे बेस्ट अकादमी की लिस्ट मिल जाएगी। आप अपने पसंद की अकादमी का चयन करके उनसे कॉल या ई-मेल करके एक्सपर्ट द्वारा जानकारी ले सकते हैं।

इसके अलावे आप ” Hair extension training courses near me”, “Hair extension certification near me”, “Hair extension classes near me”, “Hair extension training near me”, “Hair extension course near me” लिखकर भी खोज सकते हैं।

Read More: इंडिया की 10 बेस्ट हेयर अकादमी की पूरी जानकारी हिंदी में | Top 10 Hair Academy Of India

भारत के बेस्ट हेयर एक्सटेंशन अकादमी भी खोजे (How To Find Best Hair Extension Training Academy)

आप ऑनलाइन माध्यम से भारत के बेस्ट हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग अकादमी भी खोज सकते हैं। बस आपको अपने ब्राउज़र में लिखना होगाBest hair extension courses”, “Top 10 hair extension Academy”, Best hair extension training academy”.

सूझाव: अगर आप कम समय में कम बजट पर एक अच्छे HAIR EXTENSION TRAINING ACADEMY की तलाश में हैं तो MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY का चयन कर सकते हैं।

ये बिगिनर तथा एडवांस लेवल दोनों की ट्रेनिंग देते हैं। MERIBINDIYA और अन्य सभी अकादमी की तुलना में कम फीस में ट्रेनिंग प्रदान करते हैं। इनके सारे ट्रेनर प्रोफेशनल होते हैं। ये प्रैक्टिकल तथा थ्योरी माध्यम द्वारा ट्रेनिंग देते हैं। जिससे की आपको अच्छी तरह से सीखने में मदद मिलेगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *