अपने शहर में रहकर ब्यूटीशियन का कोर्स करने का प्लान कर रहे है, तो निश्चित हो जाए। आज हम आपके लिए लखनऊ में स्थित इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में जानकारी देने वाले है, जहां से आप कोर्स करके देश-विदेश में ब्यूटीशियन के तौर में काम कर सकते है। इस एकेडमी का नाम है ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट। चलिए आज हम इस आर्टिकल में लखनऊ में स्थित ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की जानकारी साझा करेंगे। आइए सबसे पहले जानते है कि ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट क्या है?
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट
साल 2009 में पंजाब राज्य से इस एकेडमी की शुरुआत हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 90 से ज्यादा ब्रांचेज है।
यहां ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों की सेशन प्रोपर करवाते है। लखनऊ में इसकी एक ही ब्रांच है।
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट लखनऊ के कोर्सेस
लखनऊ की ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट से आप मेकअप, ब्यूटी, बॉडी, हेयर, नेल्स, स्पा, मेहंदी, इंटरनेशनल आदि कोर्सेस कर सकते है।
- AESTHETIC COURSE
- BEAUTY COURSES
- BODY COURSES
- COMBO COURSES
- COMPLEMENTARY THERAPIES
- HAIR COURSES
- MAKEUP COURSES
- MEHANDI COURSES
- NAIL COURSES
- NUTRITION COURSE
- SALON MANAGEMENT
- SPA COURSE
- INTERNATIONAL COURSES
- ONLINE COURSES
एस्थेटिक कोर्स
- CERTIFICATE IN MICRO DERMABRASION
- CERTIFICATE IN LASER & LIGHT HAIR REMOVAL
- CERTIFICATE IN LASER & LIGHT THERAPY TREATMENTS
लखनऊ की एकेडमी में आप माइक्रो डर्माब्रेशन में सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 6 दिन का होता है। इसमें झुर्रियों, धब्बों, मुंहासों के निशान और त्वचा से संबंधित दाग धब्बों को हटाने के बारे में सीखाया जाता है।
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से आप लेजर& लाइट हेयर रिमूवल में सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 2 हफ्ते का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को लेजर के जरिए से हेयर को रिमूव करना सीखाया जाता है।
लखनऊ की इस एकेडमी से आप सार्टिफिकेट इन लेजर & लाइट थेरेपी ट्रीटमेंट कोर्स कर सकते है। इस कोर्स को करने में 20 दिन का समय लगता है। यह कोर्स आप 10वीं पास करने के बाद भी कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को लेजर के जरिए से थेरेपी ट्रीटमेंट के बारे में बताया जाता है।
सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए टिप्स । Tips To Become A Successful Makeup Artist
ब्यूटी कोर्स
- CERTIFICATE IN SELF GROOMING
- CERTIFICATE IN EYE LASH AND EYE TINTING
- DIPLOMA IN BEAUTY CULTURE
लखनऊ की एकेडमी से आप ब्यूटी कोर्स में सार्टिफिकेट इन सेल्फ ग्रूमिंग कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को self-threading, skincare/haircare, self-makeup, self-bleach, self-nail art, self- facial, self-waxing आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है। इस कोर्स को करने में 2 हफ्ते का समय लगता है।
ब्यूटी कोर्स में आप सार्टिफिकेट इन आईलैश एंड आई टिनिंग कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Health and Safety Guidelines, Eyelash and Eyebrow Tinting Training, Knowledge of Precautions/Contradictions, First Aid आदि के बारे में बताया जाता है। यह कोर्स आप 12वीं के बाद कर सकते है। इस कोर्स को करने में 5 दिन का समय लगता है।
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से आप ब्यूटी कोर्स में डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स कर सकते है। इसमें स्टूडेंट्स को beauty treatments, haircuts, hairstyles, hair treatments आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 4 महीने का समय लगता है और आप इस कोर्स को 10वीं के बाद कर सकते है।
बॉडी कोर्स
लखनऊ की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से आप डिप्लोमा इन बॉडी थेरेपी कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Massage therapies, Body movement therapies, Chiropractic, Yoga, Osteopathy आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 1 महीने का समय लगता है।
कॉम्बो कोर्स
1. POST GRADUATE DIPLOMA IN ESTHETICS & PROFESSIONAL MAKEUP
2. ADVANCED DIPLOMA IN AESTHETICS & HAIR DESIGNS
3. POST GRADUATE DIPLOMA IN COSMETOLOGY
4. MASTERS IN COSMETOLOGY
5. DIPLOMA IN COSMETOLOGY
6. ADVANCED DIPLOMA IN COSMETOLOGY
7. CERTIFICATE IN COSMETOLOGY
8. CERTIFICATE IN BASIC BEAUTY AND HAIR DESIGNING
इसमें आप पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एस्थेटिक्स&प्रोफेशनल मेकअप कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Beauty, Hair, Makeup, Nail Art, Mehndi Application, Personality Development, Professional Image & Professional Ethics आदि के बारे में सीखाया जाता है। ग्रेजुएशन के बाद आप इस कोर्स को आराम से कर सकते है। इस कोर्स को करने में 15 महीने का समय लगता है। यानि कि 1 साल 3 महीने में यह कोर्स पूरा हो जाएगा।
लखनऊ की एकेडमी से आप एडवांस डिप्लोमा इन एस्थेटिक्स&हेयर डिजाइन कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Beauty, Hair, Makeup, Nail Art, Mehndi Application, Personality Development, Professional Ethics आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद कर सकते है। यह कोर्स 1 साल का होता है।
इसमें पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद कर सकते है। इसमें Beauty, Hair, Makeup, Nail Art, Mehndi Application, Body Therapy, Spa Therapy, Soft Skills, Personality Development, Professional Image & Professional Ethics, Client Record and Analyzing Sheets, Salon Management आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 1.5 साल लगते है।
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से आप मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स भी कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Beauty Therapy, Hair Designing, Makeup, Nail Art, Nail Extensions, Mehndi Application, Body Therapy, Spa Therapy आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 2 साल का समय लगता है।
मास्टर एकेडमी ऑफ मेकअप आर्ट ।। Master Academy of Makeup Art – MAMA Institute Course Fees
लखनऊ की एकेडम से आप इसमें डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 7 महीने का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को Beauty, Hair, Makeup के बारे में सीखाया जाता है। हेयर्स में hairdressing, anatomy of hair and scalp, various hair disorders, besides basics like shampoo and conditioning, sectioning, and Indian head massage, Straight cut, U-cut & V-cut, Hair Trimming, Removing split, Basic layer, Basic bob cut आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है।
इसमें आप एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स भी कर सकते है। इस कोर्स को 10वीं के बाद कर सकते है। इस कोर्स को करने में 9 महीने का समय लगता है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स में skin analysis, the importance of hygiene, sterilization & sanitation, physiology, bleach, preparation of facial, facial massage steps, cleansing routine, exfoliation, toning, moisturizing, Uniform Layers cut, Graduation, Basic Concave, Long Shake, Razor, Multi Layers, Straight Cut, U Cut, V Cut, Hair Trimming, Removing Split Ends, Basic Layer आदि के बारे में सीखाया जाता है।
श्वेता गौर मेकअप एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Shweta Gaur Makeup Academy : Courses and Fees in Hindi
कंप्लीमेंट्री थैरेपी
1. CERTIFICATE IN AROMATHERAPY
2. CERTIFICATE IN STONE THERAPY
3. CERTIFICATE IN SPORTS MASSAGE
4. CERTIFICATE IN REFLEXOLOGY
5. CERTIFICATE IN LYMPHATIC DRAINAGE MASSAGE
आप इसमें सर्टिफिकेट इन एरोमाथेरेपी कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में massaging with the right oils, aroma facials, aroma manicures and aroma pedicures आदि के बारे में स्टूडेंट्स को बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स का अवधि 8 दिन की होती है।
इसमें आप सर्टिफिकेट इन स्टोन थेरेपी कोर्स कर सकते है। इस कोर्स को आप 4 दिन में कर सकते है। स्टोन थेरेपी एक प्रकार की मालिश है, जो कि तंग मांसपेशियों को ढीला करने और शरीर में ऊर्जा प्रवाह में सुधार करने के लिए गर्मी के शांत गुणों का उपयोग करती है। इस कोर्स के बाद एकेडमी के ओर से आपको सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।
दिल्ली के बेस्ट ब्यूटी पार्लर कोर्स क्या हैं? Best Beauty Parlour Course In Delhi
इसमें आप सर्टिफिकेट इन रिफ्लेक्सोलॉजी कोर्स भी कर सकते है। इस कोर्स को करने में 6 दिन का समय लगता है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को रिफ्लेक्सोलॉजी रिफ्लेक्स पॉइंट्स के बारे में सीखाया जाता है। जिससे शरीर के कई हिस्सों जैसे हाथ, पैरों और कानों के पॉइंट्स के बारे में बारे में सीखाया जाता है।
हेयर कोर्स
1. ADVANCED COURSE IN MALE BARBERING
2. ADVANCED DIPLOMA IN PRO HAIR DESIGNING
3. DIPLOMA IN HAIR DESIGNING
4. ADVANCED DIPLOMA IN PRO HAIR DESIGNING L-4
5. CERTIFICATE IN MALE BARBERING
6. CERTIFICATE IN INDIAN HEAD MASSAGE
7. CERTIFICATE IN ADVANCE HAIR DESIGNING
8. CERTIFICATE IN BASIC HAIR DESIGNING
9. CERTIFICATE IN HAIR CHEMICAL WORK
10. CERTIFICATE IN HAIR STYLING
हेयर कोर्स में आप एडवांस कोर्स इन मेल बार्बेरिन कोर्स कर सकते है। इसमें स्टूडेंट्स को Barber Hair Cuts & Techniques, Beard Styles, Hair Treatments with High-Frequency Machine, Barbering Services, Shaving Services, Hair & Scalp Treatments, Male Hair Tattooing आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद आराम से कर सकते है। इस कोर्स को करने में 4 महीने का समय लगता है।
हेयर कोर्स में आप एडवांस डिप्लोमा इन प्रो हेयर डिजाइन कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 20 दिन का होता है। इसे आप 10वीं के बाद आराम से कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Client Consultation, Body Language, Hair Cutting, Hair Cuts, Hair Coloring के बारे में सीखाया जाता है।
हेयर कोर्स में आप डिप्लोमा इन हेयर डिजाइनिंग कोर्स कर सकते है। इसमें आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक सीखाया जाएगा। जैसे- hairstyles, haircuts, hair treatments, ironing, crimping, tonging, blow-drying, hot rollers, velcro rollers setting, waving, besides hair straightening and perming आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में 5 महीने का समय लगता है।
हेयर कोर्स में एडवांस डिप्लोमा इन प्रो हेयर डिजाइनिंग एल-4 कोर्स कर सकते है। इसमें आपको Client Consultation, Hair Cutting, Hair Cuts, Hair Coloring, Hair Extensions आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने में 1 महीने का समय लगता है।
हेयर कोर्स में आप सर्टिफिकेट इन मेल बार्बेरिन कोर्स कर सकते है। इसमें स्टूडेंट्स को mushroom cut, crew cut, flat top, profession contour, full scissor cut, scissor/clipper over comb, army/cops cut, razor fade, a sharp fade pompadour, skin fade haircut technique आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 2 महीने का समय लगता है।
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट: कोर्स एंड फीस।। Orane International Institute : Courses and Fees
हेयर कोर्स में सर्टिफिकेट इन इंडियन हेड मसाज कोर्स भी कर सकते है। इस कोर्स की अवधि 3 दिन है। इसमें आपको head, neck, shoulders, back, upper arms, back to head, face and ears की मसाज करना सीखाया जाएगा। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद आराम से कर सकते है।
हेयर कोर्स में सर्टिफिकेट इन एडवांस हेयर डिजाइनिंग कोर्स कर सकते है। इसमें स्टूडेंट्स को Anatomy of hair and scalp, Prepare and maintain the work area, Haircuts, Hair coloring, Professional deep conditioning, Cosmetic professional treatments, Salon management, Hair straightening, Hair perming, Hairdo’s, Client record and analyzing sheet आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 महीने की है।
हेयर कोर्स में सर्टिफिकेट इन बेसिक हेयर डिजाइनिंग कोर्स कर सकते है। इस कोर्स की अवधि 2 महीने की है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को बेसिक नॉलेज दी जाती है। जैसे- hair and hair products such as hair texture, tools knowledge, anatomy of hair and scalp, shampoo, conditioning, Indian head massage आदि के बारे में बताया जाता है।
हेयर कोर्स में आप सर्टिफिकेट इन हेयर केमिकल वर्क कोर्स कर सकते है। इसमें स्टूडेंट्स को Learn straightening, rebonding, smoothening, keratin treatment, perming आदि के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स 20 दिन का होता है।
हेयर कोर्स में आप सर्टिफिकेट इन हेयर स्टाइलिंग कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को hairdressing, shampoo, conditioning, tool knowledge, hair disorders, anatomy of hairs scalps, head massage आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 1 महीने का समय लगता है।
मेकअप कोर्स
1. ADVANCED DIPLOMA IN PRO MAKEUP ARTISTRY
2. DIPLOMA IN PROFESSIONAL MAKEUP
3. CERTIFICATE IN BRIDAL MAKE-UP
4. CERTIFICATE IN ART OF MAKEUP
5. CERTIFICATE IN EYE LASH EXTENSION
6. CERTIFICATE IN AIRBRUSH MAKE-UP
मेकअप कोर्स में आप एडवांस डिप्लोमा इन प्रो मेकअप आर्टिस्ट्री कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में आप Face structure/face shapes, Contouring, Eye shapes, Contouring with eye shadows, Nose shapes and nose contouring, Brow shaping according to face shape, Managing facial hair to create diva-like looks, Glamour and Bollywood Makeup, Catwalk Makeup, Makeup for Black and White Photography, Retro Makeup, Fashion Editorial Makeup, Camouflage Makeup to cover Pigmentation/Blemishes, Scars, Vitiligo, Tattoo, Bridal Makeup Indian Traditional and Catholic Bride, Metallic Makeup, Yellow Makeup, Khaleeji Makeup, Airbrush Makeup आदि के बारे में बारिकी से जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने में 15 दिन का समय लगेगा।
द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस । The Red Fox Makeup Academy : Course & Fee
मेकअप कोर्स में आप डिप्लोमा इन प्रोफेशनल मेकअप कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Color theory, Foundation theory, Neutralizers, Colour wheel, Corrective Makeup (nose, eyes, lips), Day Dew Natural look / glossy look, Day Party / Evening Make-up, Engagement/Shagun look, Reception look, Indian Ethnic Bridal look day/night and eyelash application, Groom makeup, 5 types of Eye makeups and eyelash application, Red Carpet look, Media Makeup look, Fantasy, Cut, burn, bleeding, Modern Bridal Look, Bronze Tan look आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 महीने की है।
इसमें आप सर्टिफिकेट इन ब्राइडल मेकअप कोर्स कर सकते है। इसमें आप ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप, आईमेकअप, लिप मेकअप आदि के बारे में स्टूडेंट्स को सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 1 महीने का समय लगता है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।
लखनऊ की इस एकेडमी से आप सर्टिफिकेट इन आर्ट ऑफ मेकअप कोर्स भी कर सकते है। इस कोर्स में 1 महीने का समय लगता है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स में beauty products knowledge, tool and equipment, analyzing the face, nose, eyes, Indian ethnic bridal look, theoretical knowledge भी दी जाती है।
मेकअप कोर्स में आप सर्टिफिकेट इन आईलैश एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 1 दिन का होता है। इस कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों करवाया जाता है। आईलैश का यूज, कैसे लगाते है आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।
यहां से आप सार्टिफिकेट इन एयरब्रश मेकअप कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 6 दिन का होता है। इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल पार्ट सीखाया जाता है, साथ ही एयरब्रश कैसे यूज करते है, एयरब्रश ब्राइडल पर एप्लाई करने का तरीका आदि के बारे में सीखाया जाता है।
मेहंदी कोर्स
इस कोर्स में आप डिप्लोमा इन मेहंदी डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते है। यह 3 हफ्ते का कोर्स है। इसमें मेहंदी कोन बनना, महेंदी लगाना, राजस्थानी, अरेबिक, ब्राइडल, गुजराती मेहंदी लगाना सिखाया जाता है।
नेल कोर्स
1. DIPLOMA IN NAIL TECHNICIAN
2. DIPLOMA IN NAIL ART & EXTENSION
3. CERTIFICATE IN NAIL SCULPTURING
4. CERTIFICATE IN GEL EXTENSION
5. CERTIFICATE IN ACRYLIC EXTENSION
6. CERTIFICATE IN 3D NAIL ART
नेल कोर्स में आप डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स कर सकते है। इसमें अलग-अलग तरह के नेल्स के बारे में, ब्रश वर्क, Accessories used, Glitter work, Nail shapes, Nail polish use, Needle work, Foil work, Marble work, Sponge work आदि के बारे में सीखाया जाएगा। इस कोर्स की अवधि 3 महीने की है।
नेल कोर्स में डिप्लोमा इन नेल आर्ट&एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। इसमें नेल्स के बारे में, Acrylic extensions, Built-in glitter – acrylic, Builder French white powder, Gel extension, Refills for gels आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 2 महीने की है।
नेल कोर्स में आप सर्टिफिकेट इन स्कल्पचरिंग कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 6 दिन का होता है। इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है।
नेल कोर्स में आप सर्टिफिकेट इन जेल एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। इसमें स्टूडेंट्स को Built-In Glitter, French Tip, Builder French White, Reverse French, Refills Removal आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 8 दिन की होती है।
नेल कोर्स में आप सर्टिफिकेट इन एक्रेलिक एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। इसमें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों नॉलेज दी जाती है। Built-In Glitter, French Tip, Builder French White, Reverse French, Refills Removal, artificial nails extension, using the acrylic enhancement material आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 8 दिन की होती है।
नेल कोर्स में आप सर्टिफिकेट इन 3 डी नेल आर्ट का कोर्स कर सकते है। इस कोर्स को करने में 6 दिन का समय लगता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Product Knowledge, Manicure, Characters, 2D Nail Art Technique, 3D Nail Art Technique आदि के बारे में सीखाया जाता है।
न्यूट्रिशन कोर्स
1. DIPLOMA IN NUTRITION AND DIETETICS
2. CERTIFICATE COURSE IN MODERN AND AYURVEDIC METHOD OF WEIGHT MANAGEMENT
3. CERTIFICATE COURSE IN FAMILY & CHILD CARE
4. CERTIFICATE COURSE IN SPORTS & FITNESS
5. CERTIFICATE COURSE IN CLINICAL NUTRITION
6. CERTIFICATE COURSE IN NUTRITION & DIETETICS
7. CERTIFICATE COURSE OF NUTRITION IN COSMETOLOGY
न्यूट्रिशन कोर्स में आप डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 14 महीने का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को diabetes, thyroid, PCOS, hypertension आदि बीमारियों में क्या-क्या खाना चाहिए, modified foods, organic foods, bio-fortification, processed and convenience foods, space foods, food fortification, functional foods, fad diets common anti-nutrients आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है।
यहां से आप सर्टिफिकेट कोर्स इन मॉर्डन एंड आयुर्वेदिक मैथड ऑफ वेट मैनेजमेंट भी कर सकते है। यह कोर्स Obesity-causes and consequences, assessment of obesity, Dietary management of obesity, Meal planning-basic concept and implementation in obesity, Drug and surgeries in obesity, Fad diets – Blood group diet, Atkins diet and GM-diet for weight loss, Underweight and its management, Ayurveda concept of weight management आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 महीने की है।
न्यूट्रिशन कोर्स में आप सर्टिफिकेट कोर्स इन फैमली एंड चाइल्ड केयर कोर्स कर सकते है। यह कोर्स Introduction to nutrition and dietetics, Fundamentals of meal planning, Nutrition during adulthood, pregnancy, lactation, infancy and childhood, Common nutritional deficiencies in children, Current nutritional program for mother and child health in India, RDA table for various age groups, List of foods sources for various nutrients आदि के बारे में बताया जाता है। यह कोर्स 6 महीने का होता है।
लखनऊ की इस एकेडमी से आप सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पोर्ट्स&फिटनेस कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 6 महीने का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Introduction to Nutrition and Dietetics, Vitamins for Athletes, Minerals for Athletes, Body composition and analysis, Fitness and performance –Nutritional Approach, Metabolic and Botanical Ergogenic Supplements, Foods for effective muscle gain and fat loss, Special concerns for Athletes आदि के बारे में सीखाया जाता है।
न्यूट्रिशन कोर्स में आप सर्टिफिकेट कोर्स इन क्लीनिक न्यूट्रिशन कोर्स कर सकते है। इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को सामान्य आहार का चिकित्सीय संशोधन, कार्डियोवैस्कुलर, रीनल और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों में पोषण, बुखार&कैंसर में न्यूट्रिशन आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है।
इस एकेडमी से आप सर्टिफिकेट कोर्स इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स कर सकते है। इसमें एनाटॉमी और फिजियोलॉजी-पाचन तंत्र, पोषक तत्व-संतुलित आहार, न्यूट्रिशन देखभाल प्रक्रिया, कई तरह के फुड का चयन बजट पाक कला आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 6 महीने का समय लगता है।
न्यूट्रिशन कोर्स में आप सर्टिफिकेट कोर्स इन न्यूट्रिशन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। Anatomy of Skin, Hair and Nails, Nutrition Science, Food Pyramid, Balanced diet, Skin Diseases and disorders, Nutrition for Healthy Skin, Hair and Nails, Ayurvedic Foods आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 17,700 है। यह कोर्स 15 दिन का होता है।
सैलून मैनेजमेंट कोर्स
इसमें आप सर्टिफिकेट इन सैलून मैनेजमेंट कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 1 हफ्ते का होता है। इसमें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों के बारे में सीखाते है। इसमें मैनेजमेंट के बारे में बारिकी से बताया जाता है।
स्पा कोर्स
1. DIPLOMA IN AYURVEDA
2. DIPLOMA IN SPA THERAPY
3. CERTIFICATE IN BASIC SPA
स्पा कोर्स में आप डिप्लोमा इन आयुर्वेदिक कोर्स कर सकते है। इसमें आयुर्वेदिक तरीके से स्पा सीखाई जाती है। इसमें आपको प्रेक्टिकल और थ्योरी दोनों तरीके की नॉलेज दी जाती है। साथ ही इसमें healthier body, Ayurveda concept of weight management, blood group diets, emergency first aid sessions आदि के बारे में बताया जाता है। यह कोर्स 1 महीने का होता है।
यहां से आप डिप्लोमा इन स्पा थेरेपी कोर्स कर सकते है। इसमें Swedish massage, Potli massage, Reflexology, Aromatherapy, Indian head massage आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 महीने की है।
लखनऊ की ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट से आप सर्टिफिकेट इन बेसिक स्पा कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 2 हफ्ते का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को स्पा क्या, Spa Etiquettes, Body Scrub, Body Polishing, Swedish Massage, Spa Manicure, Spa Pedicure, Room Set-Up, Towel art आदि के बारे में बताया जाता है।
परमानेंट मेकअप अकादमी की पूरी जानकारी प्राप्त करें | Best Permanent Makeup Training Academy
कोर्सेस की फीस
कॉस्मेटोलॉजी, ब्यूटी, स्किन कोर्स करते है, तो इसकी फीस लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए है। नेल आर्ट कोर्स करते है, तो लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए का खर्च आएगा। हेयर कोर्स करते है, तो इसमें लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए रा खर्च आएगा। मेकअप कोर्स में लगभग 1 लाख 60 हजार का खर्च आएगा।
कोर्सेस की अवधि
लखनऊ की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से एस्थेटिक कोर्स करते है, तो इसमें 2 हफ्ते से लेकर 20 दिन का समय लगता है। ब्यूटी कोर्स करते है, तो इसमें 5 दिन से लेकर 4 महीने का समय लगता है। बॉडी कोर्स करते है, तो इसमें 1 महीने का समय लगता है। कॉम्बो कोर्स करते है तो इसमें 15 महीने से लेकर 2 साल का समय लगता है। कंप्लीमेंट्री थैरेपी का कोर्स करते है, तो इसमें 4 दिन से लेकर 8 दिन तक का समय लगता है। हेयर कोर्स करते है, तो इसमें 3 दिन से लेकर 5 महीने का समय लगता है। मेकअप कोर्स करते है, तो इसमें 1 दिन से लेकर 1 महीने तक का समय लगता है। मेंहदी कोर्स करते है, तो इसमें 3 दिन का समय लगता है। नेल कोर्स करते है, तो 6 दिन से लेकर 3 महीने का समय लगता है। न्यूट्रिशन कोर्स करते है, तो इसमें 15 दिन से लेकर 14 महीने का समय लगता है। सैलून मैनेजमेंट कोर्स करते है, तो इसमें 1 हफ्ते का समय लगता है। स्पा कोर्स करते है, तो इसमें 2 हफ्ते से लेकर 1 महीने का होता है।
लखनऊ की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट की भारत में कई ब्रांच है। भारत में ओरेन का हेड ऑफिस चंडीगढ़ में स्थित है। लखनऊ की ओरेन ब्रांच की बात करें, तो यहां इसकी एक ही ब्रांच है।
एड्रेस
4A, Second Floor, Park Road, Ward Vikram Aditya, Lucknow, (U.P)
लखनऊ की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट
लखनऊ की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं करवाती है। साथ ही प्लेसमेंट्स/जॉब्स भी नहीं लगवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी होती है।
B-Blunt एकेडमी कोर्स एंड फी | B-Blunt Academy Courses and Fee
यहां हमने लखनऊ की ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट के बारे में जानकारी दी। अगर आप प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से मेकअप या हेयर कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की मेकअप एकेडमियां या ब्यूटी स्कूल में लेटेस्ट ट्रेंड का मेकअप सीखाया जाता है और वहां की एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको एक्सपर्ट बनाते है।
चलिए अब दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी के बारे में बात करते है, जहां से आप कोर्स कर सकते है।
दिल्ली की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
लेक्मे एकेडमी, दिल्ली
लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
ओरेन एकेडमी, दिल्ली
ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-
A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://orane.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094