Become Beauty Expert

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस । The Red Fox Makeup Academy : Course & Fee

The Red Fox Makeup Academy Course & Fee

क्या आप मेकअप कोर्स करने का सोच रहे है? तो इस आर्टिकल में दिल्ली की एक फेमस एकेडमी के बारे में बात करेंगे। जहां से आप मेकअप कोर्स आसानी से कर सकते है।

एकेडमी का नाम है द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में स्थित है। आज हम एकेडमी के कोर्सेस और प्लेसमेंट्स आदि के बारे में डिटेल्स साझा करेंगे।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी

यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करके आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। यह एकेडमी प्रोफेशनल मेकअप कोर्स से लेकर एडवांस नेल आर्ट तक के कोर्स प्रदान करवाती है।

इस एकेडमी में सभी ट्रेनर्स हाइली प्रोफेशनल ट्रेनर्स है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे सीखाते है।

पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी : आपके सपनों को दे रही उड़ान

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी के कोर्सेस

यहां से आप मेकअप से लेकर नेल्स तक के कोर्स कर सकते है। चलिए जानते है कोर्सेस के बारे में…

1. Professional Makeup Course

2. Self Makeup Course

3. Advance Hairstyling Course

4. Airbrush Makeup Course

5. Basic Nail Art Course

6. Advance Nail Art Course

प्रोफेशनल मेकअप कोर्स

इसमें स्टूडेंट्स को प्रोडेक्ट नॉलेज, फेस शेप, कलर थ्योरी बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइल आदि के बारे में सीखाया जाता है।

इस कोर्स की फीस 86 हजार है और इस कोर्स की अवधि 2 महीने की है।

‘मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ को हिना ख़ान के हाथों मिला बेस्ट ब्यूटी स्कूल का अवॉर्ड

सेल्फ मेकअप कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन टाइप के अनुसार प्रोडेक्ट नॉलेज दी जाती है। साथ ही आई मेकअप, पार्टी मेकअप, साड़ी ड्रैपिंग, हेयर स्टाइल आदि के बारे में सीखाया जाता है।

इस कोर्स की फीस 9900+GST है। कोर्स को करने में 2 हफ्ते का समय लगता है। इस कोर्स को करने के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।

एडवांस हेयरस्टाइल कोर्स

इसमें स्टूडेंट्स को बेसिक से लेकर एडवांस हेयर स्टाइल, Bridal 3D Bun Hairstyles, Messy Bun आदि के बारे में सीखाया जाता है।

इस कोर्स की अवधि 1 महीने की है और इस कोर्स की फीस 29500+GST है। इस कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट दिया जाता है।

एयरब्रश मेकअप कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को एयरब्रश प्रोडेक्ट नॉलेज, थ्योरी, लिप मेकअप, आई मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है।

इस कोर्स की फीस 24500 + GST है। कोर्स को करने में लगभग 10 दिन का समय लगता है।

इंडिया की 10 बेस्ट हेयर अकादमी की पूरी जानकारी हिंदी में | Top 10 Hair Academy Of India

बेसिक नेल आर्ट कोर्स

इसमें स्टूडेंट्स को नेल स्ट्रक्चर, बेसिक एनाटोमी आदि के बारे में सीखाया जाता है।

इस कोर्स की फीस 15000+GST है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 वीक की है।

एडवांस नेल आर्ट कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Nail Anatomy, Temporary Extension, Removing of extension आदि के बारे में सीखाया जाता है।

इस कोर्स की फीस 29500+GST है। इस कोर्स की अवधि 1 महीने की है।

Noida’s Best Makeup institute in Hindi | नोएडा में सबसे अच्छा मेकअप संस्थान

कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन

प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस 86 हजार है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की है। सेल्फ मेकअप कोर्स की फीस 9900+GST है। कोर्स की ड्यूरेशन 2 हफ्ते की है।

एडवांस हेयरस्टाइल कोर्स की अवधि 1 महीने की है। इस कोर्स की फीस 29500+GST है। एयरब्रश मेकअप कोर्स की फीस 24500 + GST है। इस कोर्स में लगभग 10 दिन का समय लगता है। बेसिक नेल आर्ट कोर्स की फीस 15000+GST है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 वीक की है। एडवांस नेल आर्ट कोर्स की फीस 29500+GST और इस कोर्स की अवधि 1 महीने की है।

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी का Faculty & Training Quality :-

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी में ज्यादा प्रोफेशनल और एक्स्पीरियस वाले ट्रेनर नहीं है। द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। यहां की ट्रेनिंग कवालिटी भी ज्यादा अच्छी नहीं है। द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी की शिकायतें भी बहुत आती है। यहां के स्टूडेंट का कहना है कि ट्रेनर सभी स्टूडेंट पर ध्यान नहीं देते है। यहां के ट्रेनर प्रैक्टिकल पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है और थ्योरी ज्यादा करवाया जाता है। Faculty और Training Quality के मामले में यह एकेडमी अक्सर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती, और प्रोफेशनल ट्रेनिंग चाहने वाले छात्रों को यहाँ निराशा मिल सकती है।

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी के स्टूडेंट रिव्यू और फीडबैक :-

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि यहां एक बैच में ज्यादा स्टूडेंट होने की वजह से ट्रेनर का फोकस सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है और ट्रेनिंग क्वालिटी भी खराब हो जाती है। इस एकेडमी में प्लेसमेंट न मिलने की वजह से स्टूडेंट को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। फ्रेशर स्टूडेंट को द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी में बड़े – बड़े सपने दिखाए जाते हैं लेकिन कोर्स हाई लेवल का करवाया जाता है जो फ्रेशर स्टूडेंट को समझ में ही नहीं आता है।

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी की ब्रांच

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली में है।

एड्रेस- F-5 Shivaji Enclave, Rajouri Garden, New Delhi- 110027.

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी का प्लेसमेंट्स

यहां से कोर्सेस करने के बाद किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट्स नहीं करवाया जाता है। एकेडमी से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

हमने इस लेख में द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी के बारे में बात की। चलिए अब हम दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में जानते है।

जावेद हबीब अकेडमी: Jawed Habib Training Academy -Admission, Courses, Fees

चलिए अब जानते है दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में, जहां से आप आराम से कोर्स कर सकते है।

दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग, इंटरनेशनल कोर्सेज, आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप, इंटरनेशनल कोर्सेज, के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता :- 

WEB: https://meenakshiduttmakeovers.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026

लेक्मे एकेडमी :-

लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।

लेक्मे एकेडमी का पता :- 

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

अक्सर पूछे जाने प्रश्न :-

प्रश्न :- द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी में कौन – कौन सा कोर्स करवाया जाता है ?

उत्तर : – यहां से आप मेकअप से लेकर नेल्स तक के कोर्स कर सकते है। चलिए जानते है कोर्सेस के बारे में…
Professional Makeup Course
Self Makeup Course
Advance Hairstyling Course
Airbrush Makeup Course
Basic Nail Art Course
Advance Nail Art Course

प्रश्न :- द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी का Faculty & Training Quality कैसा है ?

उत्तर : – द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी में ज्यादा प्रोफेशनल और एक्स्पीरियस वाले ट्रेनर नहीं है। द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। यहां की ट्रेनिंग कवालिटी भी ज्यादा अच्छी नहीं है। द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी की शिकायतें भी बहुत आती है। यहां के स्टूडेंट का कहना है कि ट्रेनर सभी स्टूडेंट पर ध्यान नहीं देते है। यहां के ट्रेनर प्रैक्टिकल पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है और थ्योरी ज्यादा करवाया जाता है। Faculty और Training Quality के मामले में यह एकेडमी अक्सर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती, और प्रोफेशनल ट्रेनिंग चाहने वाले छात्रों को यहाँ निराशा मिल सकती है।

प्रश्न :- द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी में क्या प्लसमेंमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है ?

उत्तर — यहां से कोर्सेस करने के बाद किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट्स नहीं करवाया जाता है। एकेडमी से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की कितनी ब्रांचे है ?

उत्तर : – इस एकेडमी की देश में 4 ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इनका प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक नहीं है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

प्रश्न :- द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी की कमियां क्या है ?

उत्तर :- – द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी में प्लेसमेट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी में ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर भी नहीं है। – द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

Leave a Reply
2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.

Apply Now