ब्यूटीशियन बनने के लिए आज हम आपको भारत की टॉप 2 एकेडमी के बारे में बताएंगे। जहां से आप कोर्स करके बेहतरीन ब्यूटीशियन बन सकते है। इन दोनों एकेडमियों के नाम है लेक्मे एकेडमी एंड वीएलसीसी इंस्टिट्यूट।
आज हम इस आर्टिकल में इन दोनों एकेडमियों को कंपेयर करें। लेक्मे एकेडमी और वीएलसीसी इंस्टिट्यूट मैं से कोनसी अकादमी बेस्ट हैं? साथ ही इन दोनों एकेडमियों को कंपेयर करेंगे फीस, कोर्स और जॉब प्लेसमेंट पर। और यह ही जानेंगे की इस प्रकार से यह दोनों एकेडमियां एक-दूसरे से अलग है। चलिए शुरुआत करते है।
आइए जानते है दोनों एकेडमियों के बारे में
लेक्मे एकेडमी
आप ब्यूटी में ब्यूटीशियन कोर्स के लिए लेक्मे एकेडमी का चुनाव कर सकते है। लेक्मे ब्रांड के प्रोडेक्ट हर किसी ने कभी-न-कभी तो यूज़ किए ही होंगे। आप लेक्मे एकेडमी में मेकअप, हेयर स्ट्राइल, नेल आर्ट आदि कई चीज़ों के बारे में ट्रेनिंग ले सकते है। अगर आप एक सफल ब्यूटीशियन बनना चाहते है, तो आपके लिए लेक्मे एकेडमी एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है।
वीएलसीसी इंस्टिट्यूट
VLCC Institute में ट्रेनिंग देने के लिए सभी प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर हैं, जो आपको ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में बारीकियों से समझाते हैं। यहां ये आप कई प्रकार के कोर्सेस कर सकते है।
दोनों एकेडमी के कोर्सेस
लेक्मे एकेडमी के कोर्सेस
1. COSMETOLOGY
2. SKIN
3. HAIR
4. MAKEUP
5. NAIL ART
6. MANICURE AND PEDICURE
7. SALON MANAGEMENT
8. SHORT TERM COURSES
टाइम मशीन सैलून और अकादमी की कोर्स और फीस | Time Machine Salon and Academy : Courses and Fee
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस
- Aesthetics & Skin Course
- Makeup Course
- Hair Course
- Nails Course
- Nutrition Course
- Spa
- Therapies Course
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस
लेक्मे एकेडमी के कोर्सेस की फीस
लेक्मे एकेडमी के कई कोर्सेस है। सभी कोर्सेस की फीस और ड्यूरेशन अलग-अलग है। अगर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस की बात करें, तो यह 5 लाख 50 हजार रुपए है।
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस की फीस
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कई कोर्सेस है। सभी कोर्सेस की फीस और ड्यूरेशन अलग-अलग है। अगर ब्यूटीशियन कोर्स की बात करें, तो इसकी फीस 6 लाख रूपए है।
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि
लैक्मे एकेडमी के कोर्सेस की अवधि
लैक्मे एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की अवधि 1 साल की है।
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस की अवधि
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के ब्यूटीशियन कोर्स की अवधि 1 साल की है।
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट: कोर्स एंड फीस।। Orane International Institute : Courses and Fees
दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स
लैक्मे मेकअप एकेडमी का प्लेसमेंट
लैक्मे मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करने के बाद किसी प्रकार का प्लेसमेंट्स नहीं होता, लेकिन अन्य कोर्सेस करते है, तो लगभग 50% स्टूडेंट्स की इंटर्नशीप/जॉब्स नहीं दी जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है।
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट का प्लेसमेंट
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद किसी प्रकार का प्लेसमेंट्स नहीं होता, लेकिन अन्य कोर्सेस करते है, तो लगभग 50% स्टूडेंट्स की इंटर्नशीप/जॉब्स नहीं दी जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है।
दोनों एकेडमियों की खासियत
लेक्मे एकेडमी की खासियत
1. लेक्मे एकेडमी में एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस । The Red Fox Makeup Academy : Course & Fee
2. लेक्मे एकेडमी की इंडिया में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से मेकअप कोर्स कर सकते है।
3. इस एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स की फीस कई बैंक फाइनेंस करती है।
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की खासियत
1. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट में एक बैच में भी 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
2. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की इंडिया में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते है।
3. वीएलसीसी इंस्टूट्यूट के ब्यूटीशियन कोर्स की फीस भी कई बैंक फाइनेंस करती है।
दोनों एकेडमियों की खामियां
लेक्मे एकेडमी की खामियां
1.लेक्मे एकेडमी के ब्यूटीशियन बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
2. लेक्मे एकेडमी की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है, तो किसी-किसी ब्रांच की ट्रैनिंग क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
लेक्मे एकेडमी लखनऊ । Lakme Academy Lucknow
3. लेक्मे एकेडमी की भारत में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इनका प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट नहीं है।
4. लेक्मे एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है और जॉब प्लेसमेंट बहुत कम है।
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की खामियां
- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के ब्यूटीशियन बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है, तो किसी-किसी ब्रांच की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की भारत में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इतना प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट नहीं है।
- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है और न ही जॉब प्रोवाइड करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
दोनों एकेडमियों की ब्रांच
लेक्मे एकेडमी की ब्रांच
लेक्मे एकेडमी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारत के अलग-अलग शहरों में 50 से अधिक एकेडमी हैं।
लोरियल एकेडमी vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Loreal Academy VS Meribindiya International Academy
पता: Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की ब्रांच
VLCC Institute की देश में कई शाखाएं हैं। बता दें, इसके 95 से ज्यादा इंस्टीट्यूट है, जो कि 75 सिटि्स में है।
एड्रेस: Metro Station, A-15, Swasthya Vihar, Vikas Marg, Near Preet Vihar, Opp. Metro Pillar Number 79, C Block, Preet Vihar, Delhi, 110092, India, Delhi 110092.
अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आज ही वीएलसीसी एकेडमी या फिर लेक्मे एकेडमी में संपर्क करें।
यहां हमने इन दोनों एकेडमियों के बारे में बात की। यदि आप भारत के किसी भी क्षेत्र में जाकर ब्यूटीशियन कोर्स करना चाहते है, तो चलिए अब हम इंडिया की टॉप 5 ब्यूटीशियन एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे, जहां से आप कोर्स करते है।
ब्यूटी कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पाया कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।
दिल्ली की टॉप 4 ब्यूटी कोर्स करवाने वाली ब्यूटी एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
WEBSITE :- https://www.meribindiya.com/
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस–
Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस–
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027
2. वीएलसीसी एकेडमी
वीएलसीसी एकेडमी भी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। वहीं कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की यहां पर फ़ीस 6 लाख के करीब में है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। वीएलसीसी एकेडमी की कुछ ही ब्रांच में बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती है।
वीएलसीसी एकेडमी का पता :-
Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEBSITE :- https://www.vlccinstitute.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
3. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली
लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
WEBSITE :- https://www.lakme-academy.com/
4. ओरेन एकेडमी, दिल्ली
ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।
ओरेन एकेडमी एकेडमी का पता :-
A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEBSITE :- https://orane.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094