हेयर एक्सपर्ट बनना चाहते है और अच्छी एकेडमी की तलाश में है, तो टेंशन ना लें। आज हम इस लेख में इंडिया में 2 बेस्ट हेयर एकेडमी लेकर के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि दोनों एकेडमी एक-दूसरे से किस तरह अलग है, दोनों एकेडमी की फीस में कितना अंतर, दोनों एकेडमी के कोर्सेस क्या-क्या है, दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि कितनी है। चलिए सबसे पहले उन दोनों के एकेडमियों के नाम जान लेते है। एकेडमी के नाम है- लोरियल एकेडमी vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी।
यह दोनों ही एकेडमियां ब्यूटी उद्योग को आगे बढ़ाने का उत्तम कार्य कर रही है। पूरे भारत में दोनों एकेडमी काफी मशहूर है। साथ ही यहां मेकअप एंड हेयर कोर्स करके ब्यूटी उद्योग में आगे बढ़ सकते है। बता दें, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक नोएडा दूसरी दिल्ली में स्थित है और लोरियल एकेडमी की देश-विदेश में कई ब्रांच है।
चलिए सबसे पहले इन दोनों एकेडमी के बारे में जानते है।
लोरियल एकेडमी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एकेडमी में से एक है। लोरियल की एकेडमी आर्थ एकेडमी के नाम से देशभर में मशहूर है। लोरियल एकेडमी ब्यूटीशियन संस्थानों में अग्रणी व्यवसायों में से एक है। लोरियल ने अपने प्रोडेक्ट के साथ-साथ अपनी एकेडमी भी शुरू की है। लोरियल एकेडमी सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्सेस करवाती है। यह एकेडमी हेयर कोर्स के लिए काफी फेमस है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020,2021,2022,2023,2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। यहां पूरे इंडिया से स्टूडेंट्स सीखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
लोरियल एकेडमी से आप कई कोर्सेस कर सकते है…
इस एकेडमी से मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन के सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक कर सकते है। इस एकेडमी में देश से कोने-कोने से स्टूडेंट्स आते है।
सार्टिफिकेट इन मेकअप आर्टिस्ट्री कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर कलर कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर स्टाइलिंग कोर्स
सार्टिफिकेट इन ब्यूटीशियन कोर्स
सार्टिफिकेट इन आईलैश एक्सटेंशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन नेल कोर्स
डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स
डिप्लोमा इन हेयर कोर्स
डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
डिप्लोमा इन परमानेंट मेकअप कोर्स
एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
मास्टर इन मेकअप कोर्स
मास्टर इन हेयर कोर्स
मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
मास्टर इन स्किन कोर्स
मास्टर इन नेल कोर्स
2 . Diploma in International Beauty Culture course
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट: कोर्स एंड फीस।। Orane International Institute : Courses and Fees
लोरियल एकेडमी से हेयर कोर्स करते है, तो इस कोर्स की फीस 2 लाख 50 हजार है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की फीस अलग-अलग है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मे प्रैक्टिकल पार्ट पर ज्यादा फोकस दिया जाता है। इनके सभी कोर्सेस की ड्यूरेशन भी अलग-अलग होती है। मेरबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स की अवधि 4 महीने की है। प्रेक्टिकल कोर्स पर ज्यादा फोकस करने की वजह से यहां के स्टूडेंट्स हाईली एक्सपर्ट बनकर निकलते है।
यहां से कोर्स करने के बाद किसी भी तरह का प्लेसमेंट/जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हर स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप दी जाती है। मेरीबिंदिया के डिप्लोमा और मास्टर कोर्स में 100% प्लेसमेंट दी जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है। इंडिया के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एके़मी के स्टूडेंट्स को जॉब के लिए प्रीफेंस देते है।
वहीं अगर आप 100 % जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स को करना चाहते हैं तो निचे दिए गए कोर्सेज का चुनाव कर सकते हैं।
द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस । The Red Fox Makeup Academy : Course & Fee
3. यहां की फीस को कई सारे बैंक फाइनेंस करते है, इसलिए आप आसानी ईएमआई में अपनी फीस जमा कर सकते है।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स फॉर बिगिनर्स | Hair Extension Course For Beginners
लेक्मे एकेडमी लखनऊ । Lakme Academy Lucknow
VLCC नुट्रिशन कोर्स करके बनाएं करियर और कमाएं लाखों रूपए
5. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 में स्थित है और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है। इन्होंने बहुत सारे ब्रांच खोलने की बजाए इन दो ब्यूटी स्कूल पर ही बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने पर ज्यादा फोकस करती हैं।
6. यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।
7. मेरीबिंदिया संस्थान से एक बार जुड़ने के बाद आपको जीवन भर की फ्री मेंबरशीप दी जाती है, जिससे आप किसी भी नए और ट्रेंडिंग ब्यूटी की तकनीक को दोबारा एडमिशन लिए बिना ही सिख सकते है। यह एक बहुत ही खास मेंबरशीप है, जो आपको भारत के किसी अन्य सौंदर्य एकेडमी में नहीं मिलती है।
8. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
9. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
10. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
11. यहां इंडिया के साथ-साथ बाहर से भी स्टूडेंट्स आते हैं।
लखनऊ की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Lucknow
देश-विदेश में लोरियल की कई ब्रांच है। भारत में आप किसी भी शहर में लोरियल एकेडमी में जाकर वीजिट कर सकते है।
एड्रेस- J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001 ।।
WEB: https://www.lorealprofessionnel.in/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
उत्तर :- लोरियल एकेडमी से आप कई कोर्सेस कर सकते है।
Basic course in Makeup
Professional course in Makeup
Beginners Diploma in Hair Dressing
उत्तर :- लोरियल एकेडमी की भारत में कई ब्रांच है ऐसे में इसके कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। स्टूडेंट जॉब प्लेसमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।
उत्तर :- इस कोर्स में आपको Makeup theory, tools of makeup, day/evening makeup, engagement makeup, Bridal makeup, Groom makeup, Reception makeup, corrective makeup, Different eye makeup, Ramp makeup, Portfolio makeup, Fantasy makeup, Black & white makeup, styling, saree draping के बारे में बारिकी से जानकारी दी जाती है।
उत्तर :- दिल्ली एनसीआर की सबसे बेस्ट ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।
उत्तर :- जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही करवाया जाता है। इसके साथ ही यहां से इंटरनेशनल कोर्सेज करने वाले स्टूडेंट को इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।