न्यूट्रिशियन और डायटेटिक्स में पीजी डिप्लोमा कोर्स की डिटेल्स, बेस्ट कॉलेज, फी | PG Diploma in Nutrition & Dietetics: Course Details, College, Fee

भोजन सेहत से सीधा संबंधित है जिसके कारण हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए डाइट सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसीलिए पोषण और आहार के क्षेत्र में बतौर डाइटीशियन करियर बनाना भविष्य के लिहाज से एक अच्छा चयन हो सकता है। यदि इस क्षेत्र को अपनाने के बाद आप खाद्य पदार्थों, उनकी गणना के स्केल्स और उनके मेडिकल निष्कर्षों से खुद को अपडेट रखें, तो आप नुट्रिशन और डायटेटिक्स (Nutrition and Dietetics) करियर में काफी आगे जा सकते हैं|

जैसा कि आप जानते हैं कि undergraduate 3 साल का होता है वैसे ही postgraduate 2 साल का होता है। बेसिक Diploma in Nutrition & Dietetics सर्टिफिकेशन लेने के बाद आप आगे पढ़ाई करने के लिए postgraduate भी कर सकते हैं जो कि एक Master Degree होती है। Master Degree अलग-अलग course में की जाती है अगर किसी ने B.Sc की है तो वह M.Sc कर सकता है। अगर उसे Master Degree भी science के field में लेनी होती है तो वह M.Sc करता है । Master Degree लेने से हमें अच्छे सैलरी के साथ कहीं भी आसानी से नौकरी मिल जाती है।

न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स (Nutrition & Dietetics) की कोर्स की डिमांड है| इस  कोर्स को करके अनेकों फील्ड में प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं। इंडिया के कुछ राज्यों में जैसे दिल्ली, नोएडा, मुंबई, बेंगलुरु ,कोलकाता, पुणे, हैदराबाद में भी इस कोर्स को करवाए जाते हैं।

विद्यार्थी अपनी चॉइस के अनुसार संस्थाओं से जुड़ सकते हैं। हेल्थ के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ने के कारण इसके आमदनी के स्रोत भी बड़े हैं। एक बेसिक डिप्लोमा सर्टिफिकेशन करने के बाद आप बड़े ही आसानी से Rs. 50000 से लेकर Rs. 1000000 रुपए की आमदनी प्राप्त कर सकते हैं|

न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स में पीजी डिप्लोमा की फी कितनी होती है?

न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स देश के अनेक राज्यों में विशेष महत्व है। लोग यह कोर्स करते हैं एवं लोगों को जागरूक बना रहे हैं इसलिए संस्थाओं की फीस प्रत्येक क्षेत्र के अलग-अलग हैं।

प्रत्येक यूनिवर्सिटी और संस्थाएं, चुने गए कोर्स के अनुसार अलग-अलग फीस लेते हैं। फीस मुख्यतः कोर्स के आधार पर एवं उसके अंतर्गत सिखाई जाने वाली स्किल के अनुसार फ्लेक्सिबल होता है |

सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा कोर्स के लिए Rs. 1,00,000 – Rs. 5,00,000 INR लिए जा सकते हैं | और वही अंडरग्रेजुएट डायटेटिक्स डिग्री कोर्स के लिए Rs. 4,00,000 – Rs. 10,00,000 तक फी चार्ज किये जा सकते हैं |

दूसरी तरफ़, डायटेटिक्स और नुट्रिशन में पोस्ट ग्रेजुएशन (Postgraduate courses) करने के लिए आपको Rs. 5,00,000 – Rs. 8,00,000 तक लग सकते हैं ।

Also Read: Shahnaz Husain Beauty Academy के Cousrse और Fees

न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होती है ? (diploma in nutrition and dietetics eligibility)

एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए विद्यार्थियों को साइंस के जीव विज्ञान में कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए। वहीँ international level per कम से कम 50% परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स होना चाहिए। डिप्लोमा और नुट्रिशन में  PG करने के लिए आपका अकादमिक नंबर विशेष महत्व रखता है जिससे विद्यार्थी की व्यक्तित्व निर्धारित होता है।

Read It: नोएडा में सेल्फ मेकअप कोर्स कहाँ से करें | Where to Learn Self Makeup Course in Noida

वहीं दूसरी तरफ़ कुछ ऐसे भी संस्थान हैं जहाँ आप मेट्रिक या इंटरमीडिएट पास करने के बाद भी नुट्रिशन और डायटेटिक्स का कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं | और मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादेमी उन्हीं में से एक है जहाँ आप शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक के कोर्स बहुत ही किफायती फी पे करके कर सकते हैं |

न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स में करियर के क्या स्कोप हैं | Career Opportunities After Nutrition & Dietetics Courses

समय-समय पर न्यूट्रीशन के हमेशा हेल्थ के प्रति सरकारी विभाग के अनेक डिपार्टमेंट खोले जा रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने हेल्थ के प्रति समझदारी रखते हुए अपने डाइट के प्रति आवश्यकता अनुसार डाइट लेते हैं | प्रोफेशनल कार्य में विद्यार्थी अध्ययन कर डिग्री प्राप्त करते हैं और प्राइवेट सेक्टर में अपनी भविष्य बनाते हैं | सरकारी संस्थाओं में भी अनेक विभागों में डाइट और निट्रेशन में कैरियर की शुरुआत करते हैं।

डिप्लोमा कोर्स में केरियर के अनेकों opportunity है। जैसे की आप अपना क्लिनिक (Clinic) खोल सकते हैं | आप जिम में एक प्राइवेट कंसलटेंट के तौर पर भी काम कर सकते हैं | और बढ़ती डिमांड के साथ आप स्लिमिंग सेंटर और हेल्थ क्लब में भी बतौर ट्रेनर आप अपनी सर्विस दे सकते हैं |

Also Read: ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे करें? | जाने अपना ब्यूटी पार्लर शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी

स्वस्थ रहने के लिए लोग जिम और योग करना पसंद करते हैं, लेकिन इनसे भी ज्यादा जरूरी है बेहतर आहार लेना । इसलिए आजकल न्यूट्रिशियनिस्ट की डिमांड ज्यादा है, जो लोगों के डाइट चार्ट बनाने के साथ उन्हें स्वस्थ रहने में मदद करते हैं |

Beautician-course-kya-hain
Beautician-course-kya-hain

Nutrition और dietetics के फील्ड में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के जॉब ऑप्शन मौजूद हैं |  हेल्थ सेंटर, स्कूल, हॉस्पिटल, स्पोर्ट्स क्लब, एनजीओ, जिम और अन्य कई जगहों पर आपको रोजगार के मौके मिलेंगे | इसके अलावा हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी इस प्रोफेशन से संबंधित लोगों को नौकरी दी जाती है|  वहीं, कई कॉर्पोरेट कंपनियां भी अपने कर्मचारियों के सेहत और खान-पान का ख्याल रखने के लिए प्रोफेशन ट्रेनर्स को हायर करते हैं.

न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स में पीजी करने के बाद हम कितना कमा सकते हैं? How much can I earn after doing a PG in Nutrition & Dietetics?

यह एक अत्यधिक आकर्षक और अच्छी सैलरी वाली नौकरी है। भारत में एक आहार विशेषज्ञ का वेतन लगभग    रुपये से शुरू होता है।

न्यूट्रिशियनिस्ट एक क्लाइंट या पेशेंट से एक बार का कंसल्टेशन चार्ज कम से कम ₹6,680 से ₹10, 000 तक लेते हैं। इसके अलावा, हेल्थ कोच ₹20,635 से ₹1,04,805 तक प्रति महीने कमाते हैं। पोषण और डायटेटिक्स में करियर के लिए इन प्रोफेसनल्स को बहुत ही अच्छी सैलरी दी जाती है।

न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स की जरूरत आज के समय में हर किसी को है। ऐसे में स्टूडेंट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।नीचे हमने इंडिया की टॉप 3 ऐसी एकेडमी की जानकारी प्रदान की है,जहां से स्टूडेंट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स का कोर्स कर सकते हैं।

इंडिया की टॉप 3 न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

वीएलसीसी एकेडमी :-

वीएलसीसी एकेडमी भी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के काफी फेमस एकेडमी है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करते हैं। यह एकेडमी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स की फ़ीस 1 लाख 20 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

ओरेन एकेडमी : –

ओरेन एकेडमी भी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स की फ़ीस 1 लाख 20 हजार है। इसके साथ ही न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *