रेणुका कृष्णा एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Renuka Krishna Academy: Courses and Fees

Renuka Krishna Academy Courses and Fees

आजकल के युवाओं में परमानेंट मेकअप को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई लोग है, जो कि इस फील्ड में अपना करियर अज़ामना चाहते है, तो आज हम आपके लिए परमानेंट मेकअप कोर्स की बेहतरीन एकेडमी लेकर आए है, जहां से कोर्स करके आप परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। और देश-विदेश में नौकरी पा सकते है। इस एकेडमी का नाम है रेणुका कृष्णा एकेडमी। इस एकेडमी के बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे, कि क्या है यह एकेडमी, कौन-कौन से कोर्सेस करवाती है, कितनी ब्रांच इत्यादि। आइए शुरुआत करते है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

रेणुका कृष्णा एकेडमी

रेणुका कृष्णा ब्यूटी एंड ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना रेणुका कृष्णा ने खुद की है। उन्होंनें फ्रांसीसी तकनीकों से स्किन केयर और मेकअप की शिक्षा ली है। यहां स्टूडेंट्स को बारीकी से कोर्सेस के बारे में सीखाया जाता है।

यहां से आप आईब्रो माइक्रोब्लैडिंग, आईलैश लिफ्ट एंड टिंट आदि कई कोर्सेस के बारे में जानकारी ले सकते है।

रेणुका कृष्णा एकेडमी के कोर्सेस

यहां से आप परमानेंट मेकअप के कई कोर्सेस कर सकते है। नीचे दिए गए सभी कोर्सेस आप इस एकेडमी से आराम से कर सकते है।

आइए जानते है पर्ल एकेडमी के बारे में | Pearl Fashion & Beauty Academy

  • Pro Makeup
  • Combination Eyebrows
  • Acne Scars
  • Dermaplaning
  • Tattoo Removal
  • Lip Blush Tattoo
  • Eyeliner Tattoo
  • Eyelash Lift
  • Permanent Makeup Course
  • BB Glow
  • Microblading Eyebrows
  • Eyebrow Lamination
  • Ombrè Powder Brows
  • Scalp Micropigmentation
  • Lash Extensions

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । SMA International Makeup Academy VS Meribindiya International Academy

1. प्रो मेकअप (Pro Makeup)

a) Complete Makeup Artistry Course
b
) Advance Makeup Course
c
) Bridal Makeup Artistry Course
d) Hairstyling Course
e) Pro-Makeup Artistry Course
f) Self-Makeup Course
g) Airbrush Makeup Artistry Course
h) Private Self-Makeup Course

a) कंप्लीट मेकअप आर्टिस्ट कोर्स (Complete Makeup Artistry Course)

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को बेसिक टू एडवांस मेकअप कोर्स के बारे में सीखाया जाता है। जैसे- मेकअप आर्टिस्ट हाइजीन, स्किन प्रिपरेशन, फाउंडेशन सिलेक्शन एंड एप्लीकेशन, कंटूरिंग एंड कैमोफाल्ग टेक्नीक्स, क्रिएटिंग ग्लोइंग स्किन, आईब्रो शेपिंग, ब्राइडल मेकअप, ग्लैमर मेकअप,  एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी ऑफ द हेयर, पिन कर्ल्स, आयरन कर्ल्स, हॉट रोलर, सेटिंग्स, बैककॉमिंग टेक्नीक्स, ओपन हेयरस्टाइलिंग, लेयर्स हेयरस्टाइल्स, ब्राइडल अपडॉस आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 20 दिन की है। इस कोर्स को करने में 1 लाख 75 हजार का खर्चा आता है।

साइरस मैथ्यू मेकओवर एकेडमी vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Cyruss Mathew Makeover Academy VS Meribindiya International Academy

b) एडवांस मेकअप कोर्स (Advance Makeup Course)

स्टूडेंट्स को इसमें मेकअप आर्टिस्ट हाइजीन, स्किन प्रिपरेशन, फाउंडेशन सिलेक्शन एंड एप्लीकेशन, कंटूरिंग एंड कैमोफाल्ग टेक्नीक्स, क्रिएटिंग ग्लोइंग स्किन, आईब्रो शेपिंग, ब्राइडल मेकअप, ग्लैमर मेकअप,  एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी ऑफ द हेयर, पिन कर्ल्स, आयरन कर्ल्स, हॉट रोलर, सेटिंग्स, बैककॉमिंग टेक्नीक्स, ओपन हेयरस्टाइलिंग, लेयर्स हेयरस्टाइल्स, ब्राइडल अपडॉस आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 20 दिन की है। इस कोर्स को करने में 1 लाख 75 हजार का खर्चा आता है।

वीएलसीसी एकेडमी और कोर्स | VLCC Academy & Courses

c) ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट कोर्स (Bridal Makeup Artistry Course

स्टूडेंट्स को इसमें स्किन केयर, स्किन थ्योरी, कलर थ्योरी, डे-पार्टी मेकअप, नाइट पार्टी मेकअप, इंगेजमेंट मेकअप, ब्राइड मेकअप, पिन कर्ल्स, आयरन कर्ल्स, हॉट रोलर, सेटिंग्स, बैककॉमिंग टेक्नीक्स, ओपन हेयरस्टाइलिंग, लेयर्स हेयरस्टाइल्स, ब्राइडल अपडॉस आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 10 दिन की है। इस कोर्स को करने में 85 हजार का खर्चा आता है।

भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Bhaavya Kapur Makeup Academy VS Meribindiya International Academy

d) हेयर स्टाइलिंग कोर्स (Hairstyling Course)

यह कोर्स में एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी ऑफ द हेयर, पिन कर्ल्स, आयरन कर्ल्स, हॉट रोलर, सेटिंग्स, बैककॉमिंग टेक्नीक्स, ओपन हेयरस्टाइलिंग, लेयर्स हेयरस्टाइल्स, ब्राइडल अपडॉस आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 15 दिन की होती है। इसकी फीस लगभग 55 हजार रुपए है।

वीएलसीसी स्पा कोर्स, स्पा सर्टिफिकेट कोर्स | VLCC Spa Course, Spa Certificate Course

e) प्रो- मेकअप आर्टिस्ट कोर्स (Pro-Makeup Artistry Course)

ट्रेनर्स इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप आर्टिस्ट हाइजीन, स्किन प्रिपरेशन, फाउंडेशन सिलेक्शन एंड एप्लिकेशन, कंटूरिंग एंड कैमोफाल्ग टेक्नीक्स, क्रिएटिंग ग्लोइंग स्किन, आईब्रो शेपिंग, ब्राइडल मेकअप, ग्लैमर मेकअप,  एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी ऑफ द हेयर, पिन कर्ल्स, आयरन कर्ल्स, हॉट रोलर, सेटिंग्स, बैककॉमिंग टेक्नीक्स, ओपन हेयरस्टाइलिंग, लेयर्स हेयरस्टाइल्स, ब्राइडल अपडॉस आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 20 दिन की है। इस कोर्स को करने में 1 लाख 75 हजार का खर्चा आता है।

Jawed Habib Academy Lucknow । जावेद हबीब एकेडमी लखनऊ

f) सेल्फ- मेकअप कोर्स (Self-Makeup Course)

स्टूडेंट्स को इस कोर्स में स्किन केयर एंड स्किन टोन, फाउंडेशन एप्लिकेशन, आईलाइनर एंड आईशैडो एप्लिकेशन, लिप कलर्स एप्लिकेशन, मसकारा एप्लिकेशन आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। यह 2 दिन का कोर्स होता है। इस कोर्स की फीस 15 हजार रुपए है।

g) एयरब्रश मेकअप आर्टिस्ट कोर्स (Airbrush Makeup Artistry Course)

इस कोर्स की अवधि 6 दिन की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन एनाट्रोमी, स्किन केयर, स्किन डिसऑडर्स, स्किन टोन एंड कलर, एयरब्रश प्रीमियर, फाउंडेशन एप्लिकेशन, ब्रल्श, हाईलाइटिंग, ब्राइडल लूक विथ एयरब्रश आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 45 हजार है।

ऑय लैश एक्सटेंशन्स कोर्स | लैश सर्टिफिकेशन कोर्स | Eyelash Extensions Course – Lash Certification Course

h) प्राइवेट सेल्फ मेकअप कोर्स (Private Self-Makeup Course)

इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को स्किन टोन, फाउंडेशन एप्लिकेशन, आईलाइनर एंड आईशैडो एप्लिकेशन, लिप कलर्स एप्लिकेशन, मसकारा एप्लिकेशन आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। यह 1 दिन का कोर्स होता है। इस कोर्स की फीस 20 हजार रुपए है।

2. कॉम्बिनेशन आइब्रोज (Combination Eyebrows Course)

 यह कोर्स 3 दिन का होता है। माइक्रोब्लैडिंग क्या होता है, स्टरलाइजेशन & सेनिटेशन स्टैंडर्ड्स, स्किन लेयर डेफिनिशन & स्किन कंडीशंस, मेडिकेशन एंड फैक्टर्स, ब्रो मैपिंग & ड्राइंग कलर थ्योरी, हेयर स्ट्रॉक पैटर्न, आईब्रो एनाटॉमी, कई तरह के हेयर स्टोक पैटर्न की प्रैक्टिस, क्लाइंट कंसल्टेशन, हाइजीन, क्लाइंट केस स्ट्डीज आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार है।

लोरियल एकेडमी vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Loreal Academy VS Meribindiya International Academy

3. एक्ने स्कार्स कोर्स (Acne Scars Course)

स्टूडेंट्स को इसमें माइक्रोनीडलिंग ट्रीटमेंट क्या होता हैं?, माइक्रोनीडलिंग कैसे काम करती है, स्किन एनाटॉमी/ लेयर्स, माइक्रोनीडलिंग सीरम्स, थ्योरी टेस्ट, हाइजीन एंड सेफ्टी एंड ट्रीटमेंट प्लान आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 दिन की होती है। कोर्स को करने में लगभग 55 हजार रुपए है।

4. डर्माप्लानिंग कोर्स (Dermaplaning Course)

इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को डर्माप्लानिंग थ्योरी, हैंड-पीसेस, स्किन एनाटॉमी, डिमॉन्सट्रेशन आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 35 हजार है। इसकी अवधि 1 दिन की है।

मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी VS पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी: क्या है अलग, क्या है स्पेशल!

5. टैटू रिमूवल कोर्स (Tattoo Removal Course)

स्टूडेंट्स को इस कोर्स में टैटू रिमूवल ट्रीटमेंट क्या है, टैटू रिमूवल कैसे काम करता है, स्किन एनाटॉमी एंड लेयर्स, कंट्रेंडिकेशंस, लेटेक्स प्रैक्टिस, थ्योरी टेस्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 दिन की होती है। इस कोर्स को करने में 95 हजार रुपए लगते है।  

6. लिप ब्लश टैटू कोर्स (Lip Blush Tattoo Course)

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को कॉस्मेटिक टैटू क्या है?, लिप टैटू के लिए आइडल कैंडिडेट्स, स्टरलाइजेशन & सेनिटेशन स्टैंडर्ड्स, स्किन लेयर & स्किन कंडीशंस, लिप मैपिंग & ड्राइंग, प्रैक्टिस लिप मैपिंग, कलर थ्योरी, हीलिंग डे बाय डे आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 2 दिन की होती है। कोर्स को करने में 1 लाख 62 हजार रुपए लगते है।

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकअप आर्टिस्ट कोर्स | Government Makeup Artist Course

7. आईलाइनर टैटू कोर्स (Eyeliner Tattoo Course)

इसमें कॉस्मेटिक टैटू क्या है?, आईलाइनर टैटू के लिए आइडल कैंडिडेट्स, स्टरलाइजेशन & सेनिटेशन स्टैंडर्ड्स, स्किन लेयर & स्किन कंडीशंस, आईलाइनर मैपिंग & ड्राइंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 दिन की होती है। इसकी फीस 1 लाख 35 हजार है।

8. आईलैश लिफ्ट कोर्स (Eyelash Lift Course)

इस कोर्स में क्लाइंट कंसल्टेशन, जनरल शेप, मेंटेनेंस, ट्रीटमेंट प्रोसीजर आदि के बारे में बताया जाता है। यह 1 दिन का कोर्स होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को 45 हजार फीस पे करनी पड़ती है। 

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Shahnaz Husain Beauty Academy VS Meribindiya International Academy

9. परमानेंट मेकअप कोर्स (Permanent Makeup Course)

यह कोर्स 6 दिन का होता है। इसमें माइक्रोब्लाडिंग, माइक्रो पिगमेंटेशन टेक्नीक्स, ओंब्रे पाउडर ब्रोज, कॉम्बिनेशन ब्रोज, लिप ब्लश टैटू, डार्क लिप करेक्शन, आईलैश लिफ्ट, आईलैश टिंट, आईब्रो लेमिनेशन, आईब्रो टिंट के बारे में बारिकी में सीखाया जाता है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

10. बीबी ग्लो कोर्स (BB Glow Course)

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को BB ग्लो ट्रीटमेंट क्या है?, BB ग्लो कैसे काम करता है?, स्किन एनाटोमी/लेयर्स, BB ग्लो पैन कैसे यूज करते हैं, गोल्की मसाज,  BB ग्लो सीरम आदि के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स 1 दिन का होता है। इस कोर्स की फीस 85 हजार होती है।

11. माइक्रोब्लाडिंग आईब्रोज कोर्स (Microblading Eyebrows Course)

स्टूडेंट्स को इस कोर्स में माइक्रोब्लाडिंग क्या है, स्टरलाइजेशन & सेनिटेशन स्टैंडर्ड्स, स्किन लेयर डेफिनिशन & स्किन कंडीशंस, मेडिकेशंस, ब्रो मेपिंग, कलर थ्योरी, हेयर स्ट्रोक पैटर्न्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स 3 दिन का होता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है।

12. आईब्रो लेमिनेशन कोर्स (Eyebrow Lamination Course)

इस कोर्स के दौरान कंसल्टेशन स्किल्स, ब्रो लेमिनेशन टेक्नीक्स, ब्रो टिंटिग, ब्रो मेपिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 35 हजार है। यह कोर्स 1 दिन का होता है।

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Meenakshi Dutt Makeover Academy VS Meribindiya International Academy

13. ओम्बरे पाउडर ब्रोज कोर्स (Ombrè Powder Brows Course)

स्टूडेंट्स को इसमें ओम्बरे पाउडर ब्रोज के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। यह कोर्स 2 दिन का होता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार है।

14. स्कैल्प माइक्रो पिगमेंटेशन कोर्स (Scalp Micropigmentation Course)

कोर्स  में स्टूडेंट्स को स्केल्प की बारे में बारिकी से बताया जाता है, सेमी परमानेंट मेकअप, स्क्लैप माइको पिगमेंटेशन क्या है, हाइजीन & क्लीनलीनेस स्टैंडर्ड्स,  पर्सनल हाइजीन, पिगमेंट सिलेक्शन, मशीन प्रैक्टिस आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 95 हजार है। यह कोर्स मात्र 1 दिन का है।

15. लैश एक्सटेंशन कोर्स (Lash Extensions Course)

स्टूडेंट्स को इस कोर्स में आईलैश एक्सटेंशन को एप्लाई करना, आईलैश एक्सटेंशन को हटाना, क्लाइंट कंस्यूलेशन, ट्रीटमेंट प्रोसीजर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 2 दिन की होती है। इसकी फीस 50 हजार है।

मास्टर एकेडमी ऑफ मेकअप आर्ट ।। Master Academy of Makeup Art – MAMA Institute Course Fees

कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन

यहां से कंप्लीट मेकअप आर्टिस्ट कोर्स करते है, तो 20 दिन का समय लगता है। इस कोर्स को करने में 1 लाख 75 हजार का खर्चा आता है। एडवांस मेकअप कोर्स में 20 दिन का समय लगता है। इस कोर्स को करने में 1 लाख 75 हजार का खर्चा आता है। ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट कोर्स की ड्यूरेशन 10 दिन की है। इस कोर्स को करने में 85 हजार का खर्चा आता है। हेयर स्टाइलिंग कोर्स की अवधि 15 दिन की होती है। इसकी फीस लगभग 55 हजार रुपए है।

प्रो- मेकअप आर्टिस्ट कोर्स की ड्यूरेशन 20 दिन की है। इसमें 1 लाख 75 हजार का खर्चा आता है। सेल्फ- मेकअप कोर्स 2 दिन का होता है। इस कोर्स की फीस 15 हजार रुपए है। एयरब्रश मेकअप आर्टिस्ट कोर्स की अवधि 6 दिन की होती है। इसकी फीस 45 हजार है। प्राइवेट सेल्फ मेकअप कोर्स 1 दिन का होता है। इस कोर्स की फीस 20 हजार रुपए है।

कॉम्बिनेशन आइब्रोज की अवधि 3 दिन की है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार है। एक्ने स्कार्स कोर्स में 55 हजार रुपए लगते है। यह 1 दिन का कोर्स है। डर्माप्लानिंग कोर्स की फीस 35 हजार है। इसकी अवधि 1 दिन की है। टैटू रिमूवल कोर्स की ड्यूरेशन 1 दिन की होती है। इस कोर्स को करने में 95 हजार रुपए लगते है।

लिप ब्लश टैटू कोर्स की अवधि 2 दिन की होती है। कोर्स को करने में 1 लाख 62 हजार रुपए लगते है। आईलाइनर टैटू कोर्स की अवधि 1 दिन की होती है। इसकी फीस 1 लाख 35 हजार है। आईलैश लिफ्ट कोर्स 1 दिन का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को 45 हजार फीस पे करनी पड़ती है। परमानेंट मेकअप कोर्स 6 दिन का होता है। बीबी ग्लो कोर्स 1 दिन का होता है। इस कोर्स की फीस 85 हजार होती है।

माइक्रोब्लाडिंग आईब्रोज कोर्स 3 दिन का होता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है। आईब्रो लेमिनेशन कोर्स की फीस 35 हजार है। यह कोर्स 1 दिन का होता है। ओम्बरे पाउडर ब्रोज कोर्स 2 दिन का होता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार है। स्कैल्प माइक्रो पिगमेंटेशन कोर्स की फीस 95 हजार है। यह कोर्स मात्र 1 दिन का है। लैश एक्सटेंशन कोर्स की अवधि 2 दिन की होती है। इसकी फीस 50 हजार है।

ब्रांच

रेणुका कृष्णा एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली में स्थित है। 

एड्रेस

श्वेता गौर मेकअप एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Shweta Gaur Makeup Academy : Courses and Fees in Hindi

G/2, Parmesh Business Center-1, Karkardooma Community Center, Opposite Karkardooma Metro Station, Delhi-110092, India

प्लेसमेट्स

यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं करवाई जाती है। प्लेसमेंट/ जॉब की बात करें, तो कुछ ही स्टूडेंट्स की जॉब लगवाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

यहां हमने रेणुका कृष्णा एकेडमी के बारे में बात की। चलिए अब हम भारत की टॉप 5 परमानेंट मेकअप एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप कोर्स कर सकते है।

वीएलसीसी न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स फीस | न्यूट्रिशन सर्टिफिकेशन | VLCC Nutritionist Course Fees | Nutrition Certification

परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड आज के समय में सबसे ज्यादा है। ऐसे में इस कोर्स को करके न सिर्फ आप करियर बना सकते हैं बल्कि पैसे भी कमा सकते हैं। आइए आज हम आपको इंडिया के कुछ ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जहां इस कोर्स को करवाया जाता है।

इंडिया की टॉप 5 परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

web:- https://www.meribindiya.com/

नोएडा ब्रांच का पता- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

Zorains Studio Bangalore

Zorains Studio Bangalore में भी परमानेंट मेकअप का कोर्स करवाया जाता है। यह कोर्स 7 दिनों का होता है। यहां 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स की फ़ीस 150000 है। यह एकेडमी कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। Zorains Studio Bangalore परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है।

Zorains Studio Bangalore add:-

website :- https://www.zorainsstudio.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071

रेणुका कृष्णा एकेडमी

रेणुका कृष्णा एकेडमी परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां एक बैच में 30 -35 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है। यहाँ परमानेंट मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक है। इस एकेडमी में भी कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान की जाती है।

रेणुका कृष्णा एकेडमी का पता :- 

Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019

web :- https://www.renukakrishna.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

भारती तनेजा इंस्टीट्यूट

भारती तनेजा इंस्टीट्यूट परमानेंट मेकअप का कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां एक बैच में 40 -45 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही यहां परमानेंट मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक का है। यहां बहुत कम ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

भारती तनेजा एकेडमी का पता :-

B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020

website :- https://bhartitaneja.com/

Dermalyn Aesthetics – Permanent makeup Training Academy

Dermalyn Aesthetics – Permanent makeup Training Academy परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए नंबर 5 पर आती है। यहां परमानेंट मेकअप कोर्स की फिस एक लाख 30 हजार है। वहीं इस एकेडमी में कुछ ही बच्चों को कोर्स करवाए जाने के बाद में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स का पता :-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

WEB- डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी, दिल्ली

एड्रेस- A- 12 1st Floor, Lajpat Nagar – II Opp Metro Station Gate No. 5 &, near Cafe Coffee Day, New Delhi, Delhi 110024

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *