सुन्दर काले घने बाल आभूषण की तरह होते हैं। अगर इन्हे एक अच्छा रूप दे दिया जाए तो ये आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकता है। ख़ूबसूरत, काले घने बाल कौन नहीं चाहता। तो क्या आप हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग कोर्स करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकरी मिलेगी ताकि आप चाहे तो आगे चलकर इसे अपना कर्रिएर बना सकते हैं।
अगर आपका जवाब हाँ है तो आइये जानते हैं।
हेयर एक्सटेंशन क्लास। Hair Extension Classes
अगर आप हेयर एक्सटेंशन के लिए हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग कोर्स क्लास ज्वाइन करना चाहते हैं तो सबसे अच्छी बात होगी। Hair extension training course लेने और classes में काफी अंतर भी होता है। ट्रेनिंग में आपको आपके हुनर को निखारा जाता है। इसकी जगह अगर आप क्लास ज्वाइन करते हैं तो आपको विस्तृत तरीके से सिखाया जायेगा। ताकि आप चाहे तो आगे चलकर इसे अपना कर्रिएर बना सकते हैं।
हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग (Hair Extension Training)
अगर आप भी हेयर एक्सटेंशन की ट्रेनिंग लेकर एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अच्छे अकडेमी से ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता होगी। यहाँ पर आपको टॉप अकादमी की जानकारी मिलेगी। आप अपने सुविधा अनुसार अपने अकादमी का चयन कर सकते हैं।
हेयर एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन (Hair Extension Certification)
अगर आप हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट बनना चाहते हैं और इसे अपना व्यवसाय बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको एक प्रमाणित सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।
सर्टिफिकेशन की अवधि 1 – 15 दिन तक हो सकती है। आप अपने सुविधा अनुसार सर्टिफिकेशन की अवधि चुन सकते हैं।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स | Hair Extension Course
हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग कोर्स में आप बालों को किस तरह से सुन्दर आकार या रंग दे सकते हैं ये सीख सकेंगे। इस कोर्स के माध्यम से आप निम्न चीज़ें सीखेंगे, जैसे:
- बालों की लम्बाई जोड़ना
- बालों में कुछ रंग जोड़ना
- कुछ ख़ास कटिंग द्वारा बालों को नया लुक देना।
- बालों में बाउंस जोड़ना।
Must Read: हेयर ड्रेसर कैसे बने, करियर एवं संभावनाए महत्त्वपूर्ण जानकारी – How to Be Hairdresser?
5 बेहतरीन हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग अकादमी | Best Hair Extension Course Academies
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
वी.एल.सी.सी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ ब्यूटी (VLCC INSTITUTE OF BEAUTY)
वी.एल.सी.सी. इंस्टिट्यूट भारत के टॉप हेयर एक्सटेंशन अकादमी में से एक है। ये बिगिनर तथा एडवांस दोनों लेवल की ट्रेनिंग देते है। अधिक जानकारी के लिए आप इनके वेबसाइट vlccinstitute.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।
वीएलसीसी एकेडमी का पता :-
Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
वेबसाइट :- https://www.vlccinstitute.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
ओरान इंटरनेशनल (ORANE INTERNAIONAL)
ओरेना इंस्टिट्यूट, भी आपको हेयर एक्सटेंशन के फील्ड में कर्रिएर बनाने का मौका प्रदान करता है। इनके हेयर एक्सटेंशन कोर्स की अवधि 1 महीने की होती। आप इनके कांटेक्ट नंबर 0172-4211111 बात करके एक्सपर्ट से पूछ-ताछ भी कर सकते हैं।
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-
A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
वेबसाइट :- https://orane.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
ग्लैमरॉक्स हेयर एक्सटेंशन, दिल्ली (GLAMROCKS HAIR EXTENSIONS, DELHI)
ये भी भारत के टॉप हेयर एक्सटेंशन अकादमी में से एक है। ये 1 दिन, 3 दिन तथा 7 दिन की हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाते है। आप बिगिनर तथा एडवांस लेवल के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
हेयरलाइन इंटरनेशनल, बैंगलुरु (HAIRLINE INTERNATIONAL, BANGALURU)
हेयरलाइन इंटरनेशनल, जो बैंगलुरु में स्तिथ है। यहाँ बिगिनर तथा एडवांस लेवल कोर्स (Hair extension course for beginners) 3 दिन में कराए जाते हैं। यहाँ ट्रेनिंग देने बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। ये ट्रेनिंग पूरी होने के बाद training material और kit भी देते हैं।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
Also Read: पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी : आपके सपनों को दे रही उड़ान
हेयर एक्सटेंशन कोर्स फीस | Hair Extension Course Price
हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग कोर्स कोर्स की फीस ट्रेनिंग की अवधि पर तथा लेवल पर निर्भर करती है। आप बिगिनर या एडवांस लेवल की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं ये भी मायने रखता है।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स भारत में 1 से 15 दिन तक की हो सकती है। जिसकी फीस 20K से 55K तक जा सकती है। सभी अकादमी की फीस अलग- अलग हो सकती है। अकादमी के वेबसाइट पर जाकर या उनके एक्सपर्ट द्वारा भी कोर्स की फीस का पता लगा सकते है।
अपने पास के हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग अकादमी खोजे (Hair Extension Traning Academy Near Me)
आप अपने पास के hair extension training academy खोज सकते हैं। आपको अपने ब्राउज़र पर लिखना होगा “Hair extension training academy near me”. “SEARCH” में क्लिक करते ही आपको आपके जगह के अनुसार सारे बेस्ट अकादमी की लिस्ट मिल जाएगी। आप अपने पसंद की अकादमी का चयन करके उनसे कॉल या ई-मेल करके एक्सपर्ट द्वारा जानकारी ले सकते हैं।
इसके अलावे आप ” Hair extension training courses near me”, “Hair extension certification near me”, “Hair extension classes near me”, “Hair extension training near me”, “Hair extension course near me” लिखकर भी खोज सकते हैं।
Read More: इंडिया की 10 बेस्ट हेयर अकादमी की पूरी जानकारी हिंदी में | Top 10 Hair Academy Of India
भारत के बेस्ट हेयर एक्सटेंशन अकादमी भी खोजे (How To Find Best Hair Extension Training Academy)
आप ऑनलाइन माध्यम से भारत के बेस्ट हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग अकादमी भी खोज सकते हैं। बस आपको अपने ब्राउज़र में लिखना होगा “Best hair extension courses”, “Top 10 hair extension Academy”, Best hair extension training academy”.
सूझाव: अगर आप कम समय में कम बजट पर एक अच्छे HAIR EXTENSION TRAINING ACADEMY की तलाश में हैं तो MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY का चयन कर सकते हैं।
ये बिगिनर तथा एडवांस लेवल दोनों की ट्रेनिंग देते हैं। MERIBINDIYA और अन्य सभी अकादमी की तुलना में कम फीस में ट्रेनिंग प्रदान करते हैं। इनके सारे ट्रेनर प्रोफेशनल होते हैं। ये प्रैक्टिकल तथा थ्योरी माध्यम द्वारा ट्रेनिंग देते हैं। जिससे की आपको अच्छी तरह से सीखने में मदद मिलेगी।